The Lallantop

सलमान की फिल्म के 26 साल बाद रणबीर के साथ विदेश में शूट करेंगे भंसाली

'हम दिल दे चुके सनम' की शूटिंग हंगरी में हुई थी, अब 'लव एंड वॉर' के लिए रोम जाएगी टीम.

Advertisement
post-main-image
'हम दिल दे चुके सनम' की शूटिंग हंगरी में हुई थी.

Ranbir Kapoor की Love and War Salman Khan की Hum Dil De Chuke Sanam में क्या समानता है? Rishab Shetty की Kantara Chapter 1 में किस एक्टर की एंट्री हुई है? Yash की फिल्म Toxic की तीसरी फीमेल लीड कौन हैं? सिनेमा से जुड़ी ऐसी और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

Advertisement

# 26 साल बाद विदेश में शूट होगी भंसाली की फिल्म

संजय लीला भंसाली की 'लव एंड वॉर' की शूटिंग जारी है. बॉलीवुड हंगामा की ख़बर के मुताबिक़ इसकी शूटिंग रोम में भी होगी. भंसाली ने 26 साल पहले 'हम दिल दे चुके सनम' के समय हंगरी में शूट किया था. चूंकि 'लव एंड वॉर' में यूरोपियन आर्मी दिखाना ज़रूरी है, इसलिए भंसाली कुछ सीन रोम और इटली में शूट करेंगे. इस फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विकी कौशल लीड रोल्स कर रहे हैं.

Advertisement

# ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा 2' में गुलशन देवैया भी होगे

होमबाले फिल्म्स ने 'कांतारा' के प्रीक्वल 'कांतारा चैप्टर 1' का नया पोस्टर रिलीज़ किया है. इसमें गुलशन देवैया मुकुट पहने सिंहासन पर बैठे नज़र आ रहे हैं. इस पोस्टर के मुताबिक वो फिल्म में कुलशेखर नाम का किरदार निभाएंगे. ऋषभ शेट्टी फिल्म के लीड एक्टर और डायरेक्टर भी हैं. फिल्म 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

# 7 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर आएगी 'फ्रैंकेन्स्टाइन'

Advertisement

हॉरर फिल्म 'फ्रैंकेन्स्टाइन' की रिलीज़ डेट आ गई है. ये 7 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर आएगी. गिलर्मो डेल टोरो की ये फिल्म मैरी शैली के इसी नाम के नॉवल पर बेस्ड है. ऑस्कर आइज़ैक और जेकब एलॉर्डी इसमें लीड रोल्स में हैं.

# एक्टर अच्युत पोत्दार का 91 की उम्र में निधन

सीनियर एक्टर अच्युत पोत्दार का निधन हो गया है. वो हिंदी और मराठी अभिनय जगत का जानामाना चेहरा थे. इंडियन आर्मी में रहे अच्युत पोत्दार ने 1980 में एक्टिंग की शुरुआत की. 'अर्धसत्य', 'तेज़ाब', 'रंगीला', 'वास्तव', 'लगे रहो मुन्नाभाई' और '3 इडियट्स' सहित कई फिल्मों में उन्होंने यादगार किरदार निभाए. 'वागले की दुनिया' और 'भारत एक खोज' जैसे सीरियल्स में भी उनके काम को याद रखा गया.

# यश की फिल्म 'टॉक्सिक' में रुक्मिणी वसंत की एंट्री?

कन्नड़ा सुपरस्टार यश की फिल्म 'टॉक्सिक' में नयनतारा और कियारा आडवाणी फीमेल लीड्स हैं. 123 तेलुगु की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म में कन्नड़ा एक्टर रुक्मिणी वसंत को भी कास्ट किया गया है. ख़बरें हैं कि उन्होंने शूटिंग भी शुरू कर दी है. गीतू मोहनदास के डायरेक्शन में बन रही ये फिल्म 19 मार्च, 2026 को रिलीज़ होगी.

# ईस्ट अफ्रीका में शूट होंगे SSMB29 के फाइट सीन  

एस एस राजामौली की फिल्म SSMB29 की शूटिंग अफ्रीका में होने वाली है. लेटेस्ट अपडेट है कि राजामौली ने ईस्ट अफ्रीका का लोकेशन फाइनल किया है. 123 तेलुगु की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के सबसे हाई लेवल एक्शन सीन केन्या की राजधानी नैरोबी और तंज़ानिया में शूट होंगे. महेश बाबू, प्रियंका चोपड़ा और पृथ्वीराज सुकुमारन इसमें लीड हैं. फिल्म 25 मार्च 2027 को रिलीज़ होगी.

वीडियो: रणबीर कपूर के पास धूम 4, लव एंड वॉर और ब्रह्मास्त्र जैसी बड़ी फिल्में आने वाली हैं

Advertisement