साल 2015. SS Rajamouli की फिल्म Baahubali दुनियाभर की ऑडियंस के लिए खुली. ये फिल्म भले ही देखने वालों के लिए एक सवाल छोड़कर गई हो. मगर फिल्में बनाने वालों को बहुत सारे जवाब दे गई. उन्हें समझ आने लगा कि अब ये फॉर्मूला बनने वाला है. हवा मायथोलॉजी और हिस्ट्री की दिशा में बहने वाली है. इसी आइडिया के साथ कई बड़े प्रोजेक्ट्स बाजे-गाजे के साथ अनाउंस कर दिए गए. उनमें से कई सारो की हवा समय के कांटन ने निकाल दी. वो आज में नहीं पहुंच सके. अतीत का एक चैप्टर बनकर रह गए. लेकिन एक ऐसी ही फिल्म तमाम बाधाएं पार कर आज और भविष्य का हिस्सा बनने जा रही है. बीती 03 जुलाई को इस फिल्म का फर्स्ट लुक भी लॉन्च किया गया. ये प्रोजेक्ट है Ramayana. Nitesh Tiwari की ‘रामायण’. वो ‘रामायण’ जिसे नमित मल्होत्रा और यश मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. वहीं ‘रामायण’ जिसे दो पार्ट्स में बनाया जा रहा है. हालांकि एक ऐसा पॉइंट भी था जब इस फिल्म के साथ ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला था. इस फिल्म की अपनी पूरी एक जर्नी रही है, उसे थोड़ा करीब से जानते हैं.
कई लड़ाइयां, 10 साल और 1600 करोड़ रुपये, 'रामायण' के बनने की पूरी राम कथा
कभी अल्लू अर्जुन के पिता इस फिल्म को बनाने वाले थे. उत्तरप्रदेश में शूटिंग होती. मगर इनमें से कुछ भी नहीं हुआ.

साल 2017 में मुंबई मिरर के हवाले से एक खबर छपी. ये उस दिन की सबसे बड़ी न्यूज़ थी. ‘रामायण’ बन रही है. 500 करोड़ रुपये के भव्य बजट पर. ‘रामायण’ की कहानी को तीन फिल्मों में उतारा जाएगा. इस प्रोजेक्ट को अनाउंस करने के लिए पांच लोग साथ आए - मधु मंटेना, अल्लू अरविंद, नमित मल्होत्रा, नितेश तिवारी और रवि उद्यावर. नितेश और रवि फिल्म के डायरेक्टर थे. मधु, अल्लू अरविंद और नमित मिलकर ‘रामायण’ को प्रोड्यूस करने वाले थे. इस फिल्म को लेकर इंडस्ट्री में बज़ गर्म होने लगा. लोग जानना चाहते थे कि इसे बनाने के पीछे क्या विज़न है, मेकर्स ने किन एक्टर्स को कास्ट किया है.
मधु मंटेना ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो अमर चित्र कथा से बहुत प्रभावित हुए. वहां जिस तरह से मायथोलॉजी के किरदारों का चित्रण किया गया, वो उन्हें बहुत पसंद आया. वो ‘रामायण’ की ट्रिलजी के साथ कुछ वैसा ही करना चाहते थे. मधु ने अनाउंस किया कि वो इस फिल्म को Mythoverse की छत के नीचे तैयार करेंगे. नमित मल्होत्रा VFX कंपनी DNEG के CEO हैं. इस कंपनी ने Dune, Interstellar जैसी बड़ी फिल्मों पर काम किया. नमित ‘रामायण’ के लिए भी वर्ल्ड क्लास विज़ुअल्स रचना चाहते थे. वहीं अल्लू अर्जुन के पिता और प्रोड्यूस अल्लू अरविंद का कहना था कि वो इतने बड़े प्रोजेक्ट के साथ जुड़ना चाहते थे. इसलिए ‘रामायण’ को प्रोड्यूस करने का फैसला लिया.

‘रामायण’ को भले ही 2017 में अनाउंस किया गया. लेकिन एक साल पहले ही इस पर काम शुरू हो चुका था. ‘खाकी’ और ‘वॉर’ जैसी फिल्मों के स्क्रीनराइटर श्रीधर राघवन ने ‘रामायण’ के स्क्रीनप्ले पर काम शुरू कर दिया था. वो इस सब्जेक्ट के जानकारों से मिलकर अपनी रिसर्च को पुख्ता कर रहे थे. मेकर्स एक बात को लेकर क्लियर थे, कि इस प्रोजेक्ट में हड़बड़ी नहीं कर सकते. हर प्रोसेस तसल्ली से हो रहा था. नतीजतन लंबे समय तक फिल्म पर कोई अपडेट नहीं आया.
फरवरी 2018. उत्तरप्रदेश में Investors Summit हुई. उस समिट में मधु मंटेना ने राज्य सरकार की सिनेमा विंग फिल्म बंधु के साथ एक MoU साइन की. उसके मुताबिक वो 'रामायण' को उत्तरप्रदेश में शूट करेंगे. बताया गया कि भारी-भरकम विज़ुअल के साथ बनने वाली इस फिल्म को 3D में शूट किया जाएगा. सरकार ने भी अपने स्टेटमेंट में कहा कि वो फिल्म के मेकर्स को पूरी तरह से सपोर्ट करेंगे. स्पॉइलर अलर्ट: ये फिल्म कभी भी उत्तरप्रदेश में शूट नहीं हुई. ऐसा क्यों नहीं हुआ, वो भी बताते हैं. ‘रामायण’ उत्तरप्रदेश में शूट होगी, ये खबर सबको पता थी. मगर कब? इसका कोई जवाब नहीं था. हालांकि अंदर ही अंदर खबर चलने लगी कि 2020 में ये फिल्म फ्लोर पर चली जाएगी. मेकर्स चाहते थे कि फिल्म का पहला पार्ट 2021 में रिलीज़ कर दिया जाए.
फिर कोविड-19 पैंडेमिक आ गया. मेकर्स की तमाम प्लैनिंग पटरी से उतर गई. मई 2020 में दिए एक इंटरव्यू में नितेश तिवारी से फिल्म का स्टेटस पूछा गया. तब उन्होंने बताया कि वो लोग ग्रुप कॉल के ज़रिए स्क्रिप्ट पर चर्चा कर रहे हैं. मतलब फिल्म अभी भी फ्लोर पर आने के लिए रेडी नहीं थी. दूसरी ओर कास्ट से भी कई बड़े नाम जुड़ने लगे. मीडिया रिपोर्ट्स ने छापा कि ऋतिक रोशन और महेश बाबू को फिल्म ऑफर की गई. लेकिन दोनों ने मना कर दिया. अंत में जाकर राम के रोल में रणबीर कपूर लॉक हुए. रणबीर के अलावा कोई और नाम फाइनल नहीं हो रहा था.
दूसरी ओर मीडिया में कुछ सुगबुगाहट होने लगी. ‘रामायण’ के मेकर्स के बीच खटपट हो रही है. बॉलीवुड हंगामा ने खबर छापी कि नमित मल्होत्रा फिल्म पर पूरा क्रिएटिव कंट्रोल चाहते हैं. दूसरी ओर वो मधु मंटेना से खुश नहीं हैं. रिपोर्ट के मुताबिक मधु को एक्टर्स लॉक करने की ज़िम्मेदारी दी गई थी. मगर वो फिल्म के लिए कास्ट फाइनल नहीं कर सके. इस बात को लेकर प्रोड्यूसर्स में मतभेद हो गया. मधु फिल्म से अलग हो रहे थे. और सिर्फ वही इस फिल्म को नहीं छोड़ रहे थे, उनके साथ अल्लू अरविंद भी थे. इस प्रोजेक्ट का भविष्य अनिश्चितता में नहीं फिसला, क्योंकि जल्द ही खबर आई कि नमित मल्होत्रा और यश मिलकर इसे प्रोड्यूस करेंगे. यश फिल्म में रावण का रोल भी करने वाले थे.

बदलाव सिर्फ इतने पर ही नहीं रुका. अनाउंसमेंट के वक्त से कहा जा रहा था कि नितेश तिवारी और रवि उद्यावर मिलकर इसे डायरेक्ट करेंगे. हालांकि 2024 में तस्वीर पूरी तरह से बदल गई. खबर आती है कि ‘रामायण’ को नितेश ही डायरेक्ट करेंगे. वहीं रवि को विज़ुअल आर्टिस्ट का क्रेडिट मिलेगा, क्योंकि उन्होंने किरदारों की डिज़ाइन तैयार की थी. अब ‘रामायण’ को ट्रिलजी की जगह दो फिल्मों में बनाया जा रहा था. फिल्म फ्लोर पर जा चुकी थी. राम, सीता और रावण के रोल में रणबीर कपूर, साई पल्लवी और यश फाइनल हो चुके थे. बात इतनी आगे बढ़ी, फिर भी सब कुछ चंगा नहीं था. इसकी वजह थी कि मई 2024 में मधु मंटेना ने ‘रामायण’ के मेकर्स के खिलाफ नोटिस जारी कर दिया. नोटिस के मुताबिक अप्रैल 2024 में अल्लू मंटेना मीडिया वेंचर्स और नमित की कंपनी प्राइम फोकस के बीच एक करार हुआ था. उसके तहत प्राइम फोकस ने ‘रामायण’ प्रोजेक्ट के इंटलेक्चूअल प्रॉपर्टी राइट्स ले लिए थे. हालांकि इसके बदले में प्राइम फोकस को जो रकम अदा करनी थी, वो उन्होंने अब तक नहीं की है. इसलिए अभी तक ‘रामायण’ के राइट्स अल्लू मंटेना मीडिया वेंचर्स के पास ही हैं. और प्राइम फोकस का स्क्रिप्ट, टाइटल आदि पर कोई अधिकार नहीं. अगर कोई भी उस कहानी का इस्तेमाल कर के फिल्म बनाने की कोशिश करता है तो ये कॉपीराइट का उल्लंघन होगा. और ये लोग उसके खिलाफ ज़रूरी एक्शन लेंगे.
‘रामायण’ फ्लोर पर जा चुकी थी. ऐसे में आशंका लगाई जाने लगी कि क्या ये फिल्म फिर से फंस जाएगी. लेकिन मेकर्स ने बीच का रास्ता निकाला. दोनों पार्टियों में बातचीत हुई और समझौता हो गया. नमित चाहते थे कि इस फिल्म को ग्लोबल स्केल पर बनाया जाए. ऐसा ही हो भी रहा था. दोनों फिल्मों को बनाने में 1600 करोड़ रुपये खर्चे जा रहे हैं. हान्स ज़िमर और एआर रहमान ने मिलकर म्यूज़िक तैयार किया. 'द हॉबिट ट्रिलजी' पर काम कर चुके टेरी नोटेरी 'रामायण' के मूवमेंट कोच हैं. यानी VFX वाले किरदारों की मूवमेंट कैसी होगी, उसे वो कोरियोग्राफ करेंगे. 'मैड मैक्स: फ्यूरी रोड' वाले गाय नॉरिस 'रामायण' के एक्शन डायरेक्टर हैं. अब तक किसी भी इंडियन फिल्म के लिए इस तरह की कोलैबरेशन नहीं हुई है.
कास्ट में रणबीर कपूर, यश और साई पल्लवी के अलावा सनी देओल, लारा दत्ता, विवेक ओबेरॉय, रकुल प्रीत सिंह, काजल अग्रवाल और रवि दुबे जैसे नाम हैं. ये ऐसा प्रोजेक्ट है जिस पर पूरी दुनिया की नज़र रहेगी. ‘रामायण’ का पहला पार्ट दिवाली 2026 पर आएगा और दूसरे पार्ट को 2027 में रिलीज़ किया जाएगा.
वीडियो: रणबीर कपूर स्टारर रामायण में होगा यश का 15 मिनट का कैमियो, करेंगे रावण का रोल