The Lallantop

एक बार फिर टीवी पर साथ नज़र आएंगे राम और सीता

अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया की जोड़ी जल्द ही एक रियलिटी शो के मंच पर दिखाई देगी.

Advertisement
post-main-image
अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया

दशक के दशक बदल गए. कहानी कहने का तरीका बदल गया. दूरदर्शन की जगह केबल टीवी ने ली. केबल को ओटीटीज़ ने लगभग किनारे लगा दिया. पर दो सीरियल्स का रौला अब भी क़ायम है. एक है बीआर चोपड़ा की 'महाभारत' और दूसरी है रामानंद सागर की 'रामायण'. एक ऐसा दौर था जब इसके किरदारों को लोग पूजते थे. सीरियल वाले राम और सीता की लोगों ने घर में तस्वीरें लगा रखीं थीं. इसके सुबूत में अभी हाल-फ़िलहाल एक वीडियो भी वायरल हुआ था. इसमें राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल के एक पुरुष पैर छूता नज़र आ रहा था. वीडियो में महिला तो अरुण गोविल के पैरों में साष्टांग दंडवत हो गई. 

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इधर जब 'रामायण' को कोरोना लॉकडाउन के दौरान दोबारा प्रसारित किया गया. जनता इस पर टूट पड़ी. टीआरपी के सारे रिकॉर्ड टूट गए. पुराने लोगों ने तो फिर से देखा ही, युवाओं ने भी इसे खूब पसंद किया. आजकल कई टीवी चैनल्स इसी लोकप्रियता को भुना रहे हैं. इधर हमने देखा, राम बने अरुण गोविल और सीता बनी दीपिका चिखलिया कई रियलिटी शोज़ में बतौर गेस्ट नज़र आए. एक बार फिर दोनों एक रियलिटी शो में साथ दिखाई देने वाले हैं. ये जोड़ी जल्द ही 'झलक दिखला जा' के मंच पर दस्तक देने वाली है. 

Advertisement

एक तरह से देखा जाए, तो दीपिका चिखलिया और अरुण गोविल की जोड़ी टीवी की सबसे मशहूर जोड़ी है. लोगों ने उन्हें पसंद किया. उनकी कैमेस्ट्री को खूब सराहा गया. इधर हालिया दौर में ये जोड़ी दोबारा से लोकप्रिय हुई है. इसी लोकप्रियता को कलर्स टीवी चैनल कैश करेगा. कलर्स उन्हें अपने शो 'झलक दिखला जा'-10' के एक एपिसोड में बतौर गेस्ट बुला रहा है. शो का नया प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. इसमें दीवाली स्पेशल में अरुण और दीपिका नज़र आएंगे. प्रोमो में राम यानी अरुण गोविल रावण का वध करते भी दिख रहे हैं. राम और सीता मिलकर रामायण के एक सीन को रिक्रिएट भी करेंगे. प्रोमो में दीपिका, अरुण गोविल के साथ खड़े होकर कहती हैं, 

मेरे जीवन का अर्थ तब पूरा होगा, जब घर-घर में आपका सत्कार होगा. 

इसके बाद अरुण गोविल तीर चलाकर चलाकर रावण का वध कर देते हैं. झलक दिखला जा का ये एपिसोड इस शनिवार को रात आठ बजे टेलिकास्ट होगा. 

Advertisement

Advertisement