
फैमिली में हुई डेथ और उसके बाद होने वाली घटनाओं की कहानी. फोटो - ट्रेलर
क्या है ट्रेलर में?
शुरू होती है एक घर से. हाल ही में किसी की डेथ हुई है. घर के लोग क्रियाकर्म की तैयारी में लगे हैं. तभी एक औरत का वॉयसओवर शुरू होता है. मरने वाले शायद इनके पति थे. बताती हैं कि रात तक ठीक थे, अचानक चले गए. फिर एंट्री होती है इनके 6 बच्चों की. इनका एटिटयूड ऐसा कि मानो कुछ हुआ ही ना हो. क्रियाकर्म के लिए लकड़ी लेने गए, पर मोल भाव में फंस गए. अपने बाबूजी की पूजा में सेल्फ़ी सेशन शुरू कर दिया. ये देखकर मां अपसेट होती हैं. कहती हैं,
ऐसा लग रहा है जैसे कोई शादी ब्याह, जश्न की बात हो.

बच्चों का 'अपनी मस्ती में मस्त' वाला रवैया है. फोटो - ट्रेलर
ऐसे और भी मोमेंट्स हैं. जहां परिवार है एक छत के नीचे. पर उनके बीच की दूरियां उभर कर दिख रही हैं. इनकी मां अपने पति को सही मायने में श्रद्धांजलि देना चाहती है. ऐसा कैसे कर पायेंगी, यही आगे की कहानी है.
कैसा है ट्रेलर?
एकदम सिम्पल. ज़्यादा बनावटी बनाने की कोशिश नहीं की गई. जैसा है, वैसा दिखाया. कहानी मिडल क्लास फैमिली की है. इस मामले में कमाल डिटेलिंग की है. चाहे पहनना ओढ़ना हो. या फिर घरों में चलने वाली नोक झोंक. सब पर नपा तुला काम हुआ. फिल्म में एक अलग किस्म का ह्यूमर भी है. जैसे पिता की डेथ हुई. तेरहवीं का दिन पड़ रहा है नए साल पर. एक का सवाल आता है कि लोग नए साल पर जश्न मनाएंगे. उनके नए साल की शुरुआत तेरहवीं से करेंगे क्या. ऐसे और भी सीन हैं. पहली बार देखने पर हंसी आए. पर थोड़ा सोचेंगे तो गुज़रने वाले के लिए अफसोस होगा.

सिर्फ मां ही है जो अफसोस जता रही हैं. फोटो - ट्रेलर
कौन-कौन हैं?
कास्ट लंबी है. और उतनी ही दमदार. पिता बने हैं नसीरुद्दीन शाह. वहीं मां का रोल किया है सुप्रिया पाठक ने. इनके अलावा कोंकणा सेन शर्मा, विनय पाठक, मनोज पाहवा, विक्रांत मैसी, बृजेन्द्र काला, विनीत कुमार भी फिल्म का हिस्सा हैं.

'कहानी' वाले इंस्पेक्टर यानि परंब्रत चैटर्जी भी फिल्म का हिस्सा हैं. फोटो - ट्रेलर
बनाई किसने है?
सीमा पाहवा ने. उन्होंने ही लिखी और डायरेक्ट की. 'बाला, 'बरेली की बर्फ़ी', 'आंखों देखी' जैसी फिल्मों में बतौर एक्टर काम कर चुकी हैं. इंडिया के पहले सोप ओपेरा 'हम लोग' का भी हिस्सा थी. डायरेक्शन की पारी की शुरुआत इस फिल्म से कर रही हैं.
फिल्म 1 जनवरी, 2021 को थिएटर्स में रिलीज़ होगी. अगर अब तक ट्रेलर नहीं देखा, तो यहां देख सकते हैं -