The Lallantop

'कांतारा: चैप्टर 1' में सबको हंसाने वाला वो एक्टर, जो फिल्म की रिलीज़ से पहले ही गुज़र गया

राकेश अपनी मौत से पहले ही 'कांतारा: चैप्टर 1' की शूटिंग पूरी कर चुके थे. फिल्म में उन्हें ट्रिब्यूट भी दिया गया है.

Advertisement
post-main-image
'हिटलर कल्याणा' के राकेश के किरदार ने उन्हें घर-घर में पहचान दिला दी.

Rishab Shetty स्टारर Kantara Chapter 1 को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. वैसे तो ये काफी सीरियस फिल्म है. मगर फिल्म के फर्स्ट हाफ में लोगों ने खूब ठहाके भी लगाए. फिल्म में ये कॉमिक एलीमेंट पेप्पे नाम के किरदार की वजह से था. जिसके ओवर कॉन्फिडेंस और डर ने लोगों के पेट में बल ला दिया. पेप्पे का रोल चर्चित कॉमेडियन और एक्टर Rakesh Poojary ने किया है. मगर जिस वक्त लोग पर्दे पर उनके काम का लुत्फ़ उठा रहे थे, राकेश पुजारी इस दुनिया को अलविदा कह चुके थे. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

'कांतारा: चैप्टर 1' की मेकिंग के दौरान फिल्म से जुड़े कुछ एक्टर्स और क्रू मेंबर्स की अलग-अलग मौकों पर मौत हुई थी. इनमें से एक नाम राकेश का भी था. राकेश 11 मई, 2025 को अपने एक दोस्त की मेहंदी सेरेमनी में गए हुए थे. वहीं कार्डियक अरेस्ट की वजह से उनका निधन हो गया. वो 34 साल के थे.

राकेश को उनकी शानदार कॉमिक टाइमिंग के लिए जाना जाता है. वो कन्नड़ा शो 'कॉमेडी खिलाड़ीगालु' से पॉपुलर हुए थे. इसके दूसरे सीजन में उनके काम ने दर्शकों को काफ़ी इंप्रेस किया था. 2018 में उनकी टीम इस शो की रनर-अप रही थी. 2020 में वो दोबारा इसका हिस्सा बने. मगर इस बार वो रनर-अप नहीं बल्कि विनर बनकर बाहर निकले. इस जीत ने उन्हें टीवी और फिल्म इंडस्ट्री की नज़रों में ला खड़ा किया.

Advertisement

राकेश ने कई टीवी सीरियल्स में काम किया है. 'हिटलर कल्याणा' में उनके किरदार ने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई. इसके अलावा वो थिएटर और सिनेमा में भी काफ़ी काम किया. इस दौरान उन्होंने 'पैलवान', 'इतु ऐंथा लोकावय्या', 'पेटकम्मी' और 'अम्मेर पुलिस' जैसी फिल्मों में काम किया.

राकेश अपनी मौत से पहले ही 'कांतारा: चैप्टर 1' की शूटिंग पूरी कर चुके थे. ये फिल्म उनके गुजरने के करीब 5 महीने बाद रिलीज़ हुई. इस कारण वो दर्शकों के साथ इस फिल्म को एंजॉय नहीं कर सके. हालांकि दर्शकों ने उनके काम को काफ़ी पसंद किया है. उनके तेवर, उनकी कॉमेडी पर जनता ने खूब ठहाके लगाए. मगर कम लोगों को ही पता था कि सबको हंसाने वाला ये कलाकार महीनों पहले ही इस दुनिया से रुखसत हो चुका है.

वीडियो: साल 2025 में सबसे ज्यादा टिकट्स बेचने वाली भारतीय फिल्म बनी 'कांतारा: चैप्टर 1'

Advertisement

Advertisement