The Lallantop

राजकुमार राव-पत्रलेखा की हुई शादी, देखिए शादी की 8 खूबसूरत फ़ोटोज़

11 साल डेटिंग के बाद दोनों ने की शादी.

Advertisement
post-main-image
राजकुमार पत्रलेखा की मांग भरते हुए. (फोटो राजकुमार के इन्स्टाग्राम अकाउंट से ली है)
राजकुमार राव करीब 11 साल बाद अपनी गर्लफ्रेंड पत्रलेखा के साथ 15 नवंबर को विवाह बंधन में बंध गए. राजकुमार और पत्रलेखा की शादी चंडीगढ़ के 'द ओबेरॉय सुखविला' रिज़ॉर्ट में हुई. राजकुमार के इस विवाह उत्सव में सिर्फ कुछ बहुत ही करीबी दोस्त और परिवारजन शामिल हुए. अपनी शादी की खुशखबरी राज ने अपने फैन्स के साथ साझा करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा,
फाइनली 11 सालों के प्यार, दोस्ती, रोमांस और खूब सारी मस्ती के बाद मैंने आज अपनी सोलमेट से शादी कर ली है. वो मेरे लिए आज सब कुछ है. मेरी बेस्टफ्रेंड, मेरा परिवार सब वही है. दुनिया में तुम्हारा पति कहलाए जाने से बड़ी कोई ख़ुशी नहीं हैं पत्रलेखा.
इस खूबसूरत कैप्शन के साथ राज ने अपनी शादी की कुछ खूबसूरत फ़ोटोज़ भी शेयर की. आप भी देखते चलें राजकुमार और पत्रलेखा की शादी की आठ खूबसूरत तस्वीरें. लेकिन तस्वीरें देखने से पहले देखिए राजकुमार को पत्रलेखा को प्रोपोज़ करते हुए इस वायरल वीडियो में.
 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement