The Lallantop

600 करोड़ कमाने वाली पहली हिंदी फिल्म बनी 'स्त्री 2'

Shah Rukh Khan की फिल्म Jawan ने हिंदी में 582.31 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

post-main-image
'स्त्री 2' ने अब तक डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 604.22 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

Tumbbad से अलग हुए Rahi Anil Barve, सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बनी Stree 2, तमिल और तेलुगु में ओटीटी पर आई Munjya. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# 'तुम्बाड 2' से अलग हुए राही अनिल बर्वे

'तुम्बाड' के डायरेक्टर राही अनिल बर्वे फिल्म के सीक्वल से अलग हो गए हैं. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर के इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने लिखा, "मैंने दशकों से इस ट्रिलजी पर काम किया है. इस बीच कई प्रोड्यूसर बदले. इस ट्रिलजी की पहली फिल्म है 'तुम्बाड', दूसरी होगी 'पहाडपांगिरा' और तीसरी 'पक्षीतीर्थ'." आगे उन्होंने लिखा, "मैं सोहम और आदेश को 'तुम्बाड 2' के लिए शुभकामनाएं देता हूं.

# 600 करोड़ कमाने वाली पहली हिंदी फिल्म बनी 'स्त्री 2'

राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की 'स्त्री 2' 600 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, 'स्त्री 2' ने अब तक डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 604.22 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक, शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' ने हिंदी, तमिल, तेलुगु तीनों भाषाओं में मिलाकर 640.25 करोड़ रुपये कमाए. हिंदी में फिल्म का कलेक्शन 582.31 करोड़ रुपये रहा था. जिसे 'स्त्री 2' ने पीछे छोड़ दिया है.

# BMCM के डायरेक्टर ने प्रोड्यूसर पर लगाए आरोप

दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि अक्षय कुमार की 'बड़े मियां छोटे मियां' के डायरेक्टर अली अब्बास ज़फर ने वाशु भगनानी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवायी है. उन्होंने डायरेक्टर असोसिएशन में पूजा एंटरटेनमेंट के खिलाफ 7 करोड़ 30 लाख नहीं चुकाने की शिकायत की है. अली ने डायरेक्टर असोसिएशन में शिकायत की जिसके बाद इसे FWICE के पास भेजा गया है. वाशु ने आरोपों को पूरी तरह खारिज कर दिया.

# 26 सितंबर को आएगा 'जिगरा' का ट्रेलर

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म 'जिगरा' का ट्रेलर 26 सितंबर को रिलीज़ होगा. आलिया और वेदांग रैना इस फिल्म में लीड रोल में नज़र आएंगे. 'जिगरा' को वासन बाला ने डायरेक्ट किया है. 11 अक्टूबर को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

# बोमन इरानी की 'मेहता बॉयज़' को SAFA

बोमन ईरानी और अविनाश तिवारी की फिल्म 'मेहता बॉयज़' को शिकागो साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल में SAFA अवॉर्ड से नवाज़ा गया है. ये एक पिता और बेटे की कहानी है. फिल्म को बोमन ईरानी ने ही डायरेक्ट भी किया है. श्रेया चौधरी और श्रेया सरूप भी इस फिल्म में अहम भूमिका में हैं.

# तमिल और तेलुगु में रिलीज़ हुई 'मुंज्या'

हॉरर कॉमेडी फिल्म 'मुंज्या' हिंदी के बाद अब तमिल और तेलुगु में भी ओटीटी पर रिलीज़ हो गई है. इसे डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जा सकता है. फिल्म में शरवरी वाघ और अभय वर्मा लीड रोल्स में हैं. इसे आदित्य सरपोतदार ने डायरेक्ट किया है.
 

वीडियो: दी सिनेमा शो: राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की 'स्त्री 2' हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है