The Lallantop

राजकुमार राव की अगली फिल्म में 'स्त्री 3' का हिंट!

Rajkummar Rao और Tripti Dimri की Vicky Vidya Ka Woh Wala Video का ट्रेलर में ये क्या दिख गया.

post-main-image
राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की ये फिल्म 11 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज़ होने वाली है.

Rajkummar Rao और Tripti Dimri की Vicky Vidya Ka Woh Wala Video का ट्रेलर 12 सितंबर को आ गया. कई दिनों से इस फिल्म की चर्चा थी. Stree 2 और Animal के बाद राजकुमार और तृप्ति दोनों की ही अगली फिल्म का जनता को इंतज़ार था. कमाल की बात तो ये है कि ऑडियंस के इस इंतज़ार का फल मीठा भले ना हो फनी ज़रूरी है.

लोगों का कहना है कि बहुत दिनों बाद कोई फुल फ्लेज्ड कॉमेडी पिक्चर आ रही है. जिसे देखकर मौज आने वाली है. राजकुमार की इस पिक्चर में एक और बहुत महीने बात है. ट्रेलर खत्म होते-होते 'स्त्री 3' का हिंट मिलता है. पता नहीं कितनों ने नोटिस किया या नहीं, पर फिकर नॉट हम बताते हैं ये हिंट कहां है -

सबसे पहले बात करेंगे ट्रेलर की. जिसे देखकर पता चलता है कि कहानी विकी और विद्या की है. जिनकी हाल ही में शादी हुई है. अपनी शादी को स्पेशल बनाने के लिए विकी अपने और अपनी पत्नी के कुछ खास पलों को रिकॉर्ड करता है. मगर कुछ ही दिनों बाद पता चलता है कि मियां-बीवी के इस प्राइवेट मोमेंट वाली सीडी चोरी हो गई है. अब पूरी कवायद इस सीडी को ढूंढने की है. कहां गई सीडी, कौन ले गया, पुलिस को छानबीन से क्या पता चला, इसी के ईर्द-गिर्द बुनी गई है 'विकी विद्या का वो वाला वीडियो'.

राज शांडिल्य के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का बैकड्रॉप 90 के दशक का है. इस बात को छोटी-छोटी चीज़ों से दर्शाया गया है. जैसे वीडियो बनाने के लिए मोबाइल नहीं कैमरे का उपयोग किया गया है. उसे स्टोर करने के लिए किसी तरह की पेन ड्राइव या लैपटॉप नहीं बल्कि सीडी का यूज़ हुआ है. एक सीन में सीडी चोरी करने वालों ने फिरौती की मांग की है. जिसमें उन्होंने मात्र दो लाख रुपए की फिरौती मांगी है. अब आज के समय में भले ही ये बहुत बड़ी रकम ना मानी जाती हो मगर 90 के दशक में दो लाख बहुत ज़्यादा हुआ करते थे.

'विकी विद्या का वो वाला वीडियो' की स्टारकास्ट भी इस फिल्म का सबसे बड़ा हाईलाइट प्वॉइंट है. राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी तो है हीं. मगर इनके अलावा मलाइका शेरावत, विजय राज, टीकू तलसानिया, अर्चना पूरन सिंह, अश्विनी कालसेकर और मुकेश तिवारी फिल्म को अलग ही लेवल पर ले जा सकते हैं. ट्रेलर के एक सीन में शहनाज़ गिल भी नज़र आती हैं. मूवी में उनका एक डांस नंबर हो सकता है.

'विकी विद्या का वो वाला वीडियो' में दलेर मेहंदी का एक बहुत पॉपुलर गाना है, 'ना ना ना ना नारे....' जिसे भी री-क्रिएट किया गया है. पिक्चर में इसे कैसे यूज़ करते हैं ये देखना होगा. अब आते हैं उस सीन पर जिसे पढ़कर आप खबर के अंदर आए हैं. फिल्म के ट्रेलर के लास्ट में एक सीन है. जहां विकी और विद्या एक कब्रिस्तान में गए हैं. इसी सीन में अचानक से विकी के पीछे से कुछ उड़कर जाता है. वीडियो को रोककर देखेंगे तो आपको 'स्त्री' की लाल साड़ी दिखेगी. जो हवा में उड़ती दिख रही हैं.

हालांकि ये फिल्म ना तो मैडॉक फिल्म ने प्रोड्यूस की है और ना ही ये हॉरर-कॉमेडी फिल्म यूनिवर्स का हिस्सा है. बस एक चीज़ जो कॉमन है वो ये कि 'स्त्री' में भी राजकुमार राव का नाम विकी होता है और इस फिल्म में भी उनके किरदार का नाम विकी है. तो बहुत हद तक संभव है कि मेकर्स ने सिर्फ फन और ट्रीब्यूट देने के लिए ये हिस्सा जोड़ दिया हो.

बाकी देखना होगा पिक्चर रिलीज़ होने के बाद 'स्त्री' जितना कमाल कर पाती है या नहीं. एक और बात भी है जो नोट करने की है कि 'विकी विद्या का वो वाला वीडियो' का क्लैश बड़ी फिल्मों से हो रहा है. आलिया भट्ट की 'जिगरा', रजनीकांत-अमिताभ की 'वेट्टैयन' से होगा. जनता किस पर प्यार लुटाती है यो तो 11 अक्टूबर के बाद ही चलेगा, जब ये फिल्म थिएटर्स में रिलीज़ होगी. 

वीडियो: 'स्त्री 2' के चोरी किए हुए पोस्टर पर एक्टर ने जवाब दिया है!