The Lallantop

SSMB29 के लॉन्च इवेंट के लिए राजामौली ने रटा दिए कायदे-कानून, फोन ले जाने पर भी ख़ैर नहीं?

15 नवंबर को SSMB 29 का लॉन्च इवेंट रखा गया है. इस इवेंट में 50 हज़ार से ज़्यादा दर्शक जुटने वाले हैं. उनके लिए सख्त नियम बनाए गए हैं.

Advertisement
post-main-image
SSMB29 का ग्रैंड लॉन्च इवेंट रामोजी फिल्म सिटी में ऑर्गेनाइज़ किया जाएगा.

SS Rajamouli और Mahesh Babu 15 नवंबर को SSMB29 का ग्रैंड लॉन्च इवेंट करने वाले हैं. इस दौरान फिल्म का टाइटल और फर्स्ट लुक रिलीज़ होगा. हैदराबाद के Ramoji Film City में हो रहे इस प्रोग्राम को Jio Hotstar पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. इस कार्यक्रम में राजामौली और फिल्म की स्टारकास्ट के अलावा हजारों लोग जुटने वाले हैं. खबर है कि मेकर्स ने उनके लिए कड़े कानून बना दिए हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

SSMB29 देश की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है. फिर भी इसके इर्द-गिर्द काफ़ी सीक्रेसी बनी हुई है. इस कारण 15 नवंबर को होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर फैंस में काफ़ी एक्साइटमेंट है. मगर उत्साह को अति-उत्साह में बदलते देर नहीं लगती. ऐसे में लोगों की सुरक्षा का खास ख्याल रखते हुए, इस इवेंट के ऑर्गनाइजर्स ने फैन्स को कुछ सलाह दी है.

गल्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फैन्स को डिसिप्लिन मेंटेन रखने को कहा गया है. साथ ही इस बात का खास ध्यान रखने की सलाह दी गई है कि वो एक्साइटेड होकर वेन्यू पर रखे साजो-सामान को नुकसान न पहुंचाएं. चूंकि इस कार्यक्रम में काफ़ी भीड़ होने वाली है, इसलिए लोगों से कहा गया है कि वो बच्चों और बूढ़ों को साथ लेकर न आएं. ऐसा इसलिए क्योंकि पास्ट में इस तरह की कई घटनाएं हुई हैं, जहां लोगों को भगदड़ के चलते अपनी जान तक गंवानी पड़ी है. Jr NTR स्टारर ‘देवरा’ के प्री-लॉन्च इवेंट में दर्शक लोकेशन की कैपेसिटी से ज्यादा हो गए थे. ऐसे में सबको अंदर आने का मौका नहीं मिल पाया था. नाराज़ होकर फैंस ने इवेंट लोकेशन पर तोड़-फोड़ मचा दी थी. अल्लू अर्जुन को देखने के लिए थिएटर में भगदड़ मच गई. वहां भी लोगों की मौतें हुईं. राजामौली ऐसी किसी भी दुर्घटना से बचना चाहते हैं. इसलिए उन्होंने फैन्स की सावधानी के लिए कुछ नियम-कानून बना दिए हैं.

Advertisement

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इस इवेंट में देशभर से 50 हज़ार से ज़्यादा लोगों के जुटने की उम्मीद है. इस इवेंट में अब तक का सबसे बड़ा स्टेज और स्क्रीन सेटअप लगाया जाएगा. खबर है कि ये स्क्रीन 100 फीट ऊंची और 130 फीट तक चौड़ी होगी. फैंस इस इवेंट को जियो हॉटस्टार पर शाम 6 बजे से लाइव देख सकेंगे. हालांकि ये इवेंट एक्सक्लूसिवली इस एप्प पर ही देखा जाए, इसके लिए भी मेकर्स ने जुगाड़ भिड़ा लिया है. द साउथ सिनेमा के मुताबिक, लोकेशन पर कैमरा और फोन ले जाने की भी इज़ाजत नहीं दी गई है. यहां तक कि वो जर्नलिस्ट, जो इस इवेंट को कवर करेंगे, उन्हें भी कुछ शूट करने की परमिशन नहीं मिली है. हालांकि इस बात की औपचारिक पुष्टि नहीं हो सकी है.  

वीडियो: एसएस राजामौली की SSMB 29 में महेश बाबू का रोल पता चल गया

Advertisement
Advertisement