The Lallantop

'पुष्पा 2' का ट्रेलर फायर नहीं, वाइल्ड फायर है!

Allu Arjun की Pushpa 2 The Rule के ट्रेलर में वो सब कुछ है जो कायदे से एक ट्रेलर में होना चाहिए.

Advertisement
post-main-image
'पुष्पा 2' के ज़रिए मेकर्स कहानी के स्केल को काफी ऊपर ले गए.

Allu Arjun की फिल्म Pushpa 2 The Rule साल 2024 की सबसे एंटीसिपेटिड फिल्मों में से एक है. 17 नवंबर को पटना में एक बड़ा इवेंट रखा गया जहां फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया. ट्रेलर को देखने के बाद फिल्म को लेकर जो हाइप बन रही है, वो मेकर्स के लिए गुड न्यूज़ है. बेसिकली ‘पुष्पा 2’ के ट्रेलर में वो सब कुछ है जो कायदे से एक फिल्म के ट्रेलर में होना चाहिए. वो आपको फिल्म के बारे में पर्याप्त बातें बता दे, साथ ही वो ऐसा करने में फिल्म की फील के साथ कोई समझौता न करे. ‘पुष्पा 2' का ट्रेलर यही करता है. 

Advertisement

यहां दिखाया जाता है कि पुष्पाराज ने अपना साम्राज्य बढ़ा लिया है. उसके साथ काम करने वाले लोगों की तादाद में इज़ाफ़ा हुआ है. लाल चंदन की लकड़ी को स्मगल करने के तरीके बदले गए हैं. लेकिन उसकी सिर्फ तरक्की ही नहीं हुई. दुश्मन भी बढ़ते चले गए. भंवर सिंह शेखावत उसे पटखनी देने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहा है. ट्रेलर में दिखता है कि वो स्मगलिंग के सामान पर छापा भी मारता है. साथ ही एक जगह दिखता है कि पुष्पा के किसी करीबी किरदार की मौत हो गई है. उसे चंदन की लकड़ी से बनी चिता पर अग्नि दी जा रही होती है. 

फिल्म की मेकिंग के दौरान ये रिपोर्ट्स आईं थी कि अल्लू अर्जुन ने फिल्म का कुछ हिस्सा जापान में भी शूट किया है. उन्होंने विदेश में गाड़ी चलाई और साथ ही वो फिल्म में जापानी तलवार कटाना का भी इस्तेमाल करेंगे. ट्रेलर में दी गई झलक से ये बात और भी ज़्यादा पुख्ता हो जाती है. दिखाया जाता है कि पुष्पा इंटरनेशनल क्लाइंट्स के साथ भी डील कर रहा है. इसके अलावा ट्रेलर ने रश्मिका मंदन्ना के किरदार श्रीवल्ली को भी स्पेस दिया. यहां पुष्पा को एक ऐसे पति की तरह दिखाया गया जो अपनी पत्नी की बात मानता है. उसका सम्मान करता है. एक शॉट में वो श्रीवल्ली के पांव से अपनी दाढ़ी को सेट कर रहा होता है. ‘पुष्पा 1’ की रिलीज़ के बाद इस बात की काफी आलोचना हुई थी कि पुष्पाराज श्रीवल्ली के साथ अमानवीय ढंग से पेश आता है. मुमकिन है कि मेकर्स ने वो पहलू सुधारने की कोशिश की हो. बाकी पूरी कहानी तो फिल्म आने के बाद ही खुलेगी. 

Advertisement

‘पुष्पा 2’ का ट्रेलर इस बात का भी मज़बूत उदाहरण है कि एक अच्छी डबिंग फिल्म को कितना उठा सकती है. पिछले पार्ट की तरह श्रेयस तलपड़े ने इस बार भी अल्लू अर्जुन को अपनी आवाज़ दी. उनकी आवाज़ बिल्कुल फिट बैठती है. कुछ आउट ऑफ प्लेस नहीं लगता. ऐसा ही बाकी किरदारों के लिए भी कहा जा सकता है. ‘पुष्पा 2’ का ट्रेलर अपने किरदार के पूरे स्वैग को पैक करने की एक अच्छी कोशिश करता है. बाकी बता दें कि ये फिल्म 05 दिसम्बर को सिनेमाघरों में उतरने वाली है.   
             
 

वीडियो: Allu Arjun ने Pushpa 2 के लिए मांग ली इतनी फीस, सबको पीछे छोड़ दिया

Advertisement
Advertisement