The Lallantop

प्रभास की फिल्म 'प्रोजेक्ट के' की कहानी बाहर आ गई है

एक कॉमिक स्ट्रिप की फोटो भयंकर वायरल हो रही है. उसमें एक शख्स भगवान की मूर्ति तोड़ता दिख रहा है. बेसिकली ये अच्छाई और बुराई के बीच की लड़ाई की कहानी होगी.

post-main-image
कॉमिक कॉन में फिल्म के विलेन्स की झलक भी दी गई.

Prabhas की फिल्म Project K की कहानी बाहर आ गई है. मेकर्स अपनी फिल्म को लेकर San Diego Comic Con पहुंचे हैं. बेसिकली पॉप कल्चर में बनी पॉपुलर फिल्म वाले वहां पहुंचते हैं. उस इवेंट पर दुनियाभर के कॉमिक बुक फैन्स की नज़र रहती है. ऐसी जगह ‘प्रोजेक्ट के’ को ले जाने से उसे ग्लोबल रीच मिलेगी. प्रमोशन के तौर पर वहां कॉमिक बुक स्ट्रिप की शक्ल में पोस्टर प्रेज़ेंट किया गया. कॉमिक्स की इस पट्टी से कहानी का आइडिया मिल रहा है. प्रभास के फैन्स इस पोस्टर को सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से शेयर कर रहे हैं. इसे देखकर लग रहा है कि कहानी अच्छाई और बुराई के बीच की लड़ाई पर आधारित होगी. 

कुछ विलेन दिख रहे हैं. उन्होंने रोबोट जैसी कॉस्ट्यूम पहनी है. हाथों में उनके विकसित बंदूकें हैं. मॉडर्न पने के साथ यहां मायथोलॉजी वाला टच भी है. क्योंकि उन विलेन में से एक भगवान की मूर्ति तोड़ते दिख रहा है. लोगों का कहना है कि ये शिव की मूर्ति है. पुरानी मीडिया रिपोर्ट्स में दावे किये गए थे कि प्रभास विष्णु का किरदार निभाएंगे. इस केस में ये बात सही होती दिख रही है. पोस्टर में लिखा है,               

कलियुग के सबसे अंधियारे दिनों में, जब तमाम उम्मीद खत्म हो गई और हीरोज़ को भुला दिया गया, एक शैतान सभी भगवानों को खत्म करने के लिए उठा और उसने इंसानों को जानवरों से भी बदतर बना दिया. 

कॉमिक स्ट्रिप में दिख रहा है कि कुछ गार्ड एक औरत और बच्चे पर हमला कर रहे हैं. मुमकिन है कि वो उस बच्चे तक पहुंचना चाह रहे हैं. क्योंकि जल्द ही वो महिला एक बूढ़ी दाढ़ी वाले आदमी के हाथ में बच्चे को सौंप देती है. ताकि वो उसकी रक्षा कर सके. उन शैतानी गार्ड्स में से एक उस आदमी के गिरेबान पर हाथ डालता है. उससे कहता है कि हमारे भगवान को सलाम करो वरना तुम्हारी कहानी अभी खत्म हो जाएगी. वो शख्स जवाब देता है,

तुम्हारे भगवान को मानने से बेहतर मैं मरना पसंद करूंगा. 

मशीननुमा कॉस्ट्यूम पहने गार्ड उसे धक्का मारकर कहता है कि तुम्हारे पास चुनाव का ऑप्शन नहीं. तुम्हें बचाने कोई नहीं आने वाला. अगले पेज पर कहानी पूरी तरह बदल जाती है. हीरो की स्टाइलिश एंट्री होती है. उन्हें बचाने वाला मसीहा आ चुका है. ये प्रभास वाला किरदार है. ये कॉमिक स्ट्रिप पढ़ते हुए मुझे बहुत सारी सुपर कमांडो ध्रुव और डोगा वाली कॉमिक्स ध्यान आईं. कैसे उनकी शुरुआत में कोई ताकत के नशे में चूर शख्स किसी को सता रहा होता है. तभी प्रकट होता है हीरो और गुंडे के पत्ते बिछा देता है. 

खैर संभावना है कि फिल्म में प्रभास का एंट्री सीन ऐसा ही होगा. बुजुर्ग आदमी की रक्षा के लिए जो शख्स आता है उसकी कॉस्ट्यूम प्रभास से मिलती है. बीती 19 जुलाई को ‘प्रोजेक्ट के’ से प्रभास का फर्स्ट लुक आया था. उस पोस्टर में वो ऐसी ही मॉडर्न साइंस फिक्शन कॉस्ट्यूम पहने दिख रहे थे. हालांकि ये पोस्टर आने के बाद मेकर्स को बुरी तरह ट्रोल किया. लोगों ने उसे आयरन मैन की कॉपी बताया. किसी ने लिखा कि ये इम्प्रेसिव तो नहीं लग रहा है. 

इस सारे फीडबैक के बाद मेकर्स ने फिर से पोस्टर रिलीज़ किया. ये कोई नया पोस्टर नहीं था. बस पहले वाले को ही थोड़ा एडिट कर के फिर से शेयर किया गया. ‘प्रोजेक्ट के’ साल 2024 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है. फिल्म को बहुत बड़े स्केल पर माउंट किया गया है. प्रभास के अलावा दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन भी मेजर रोल्स में हैं. कमल हासन फिल्म के विलेन बने हैं. नाग आश्विन के निर्देशन में बनी ये फिल्म 12 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

वीडियो: प्रभास 'प्रोजेक्ट के' में भगवान विष्णु का रोल करने की खबरें हैं

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स