The Lallantop

राजामौली-महेश बाबू की 1000 करोड़ी फिल्म में प्रियंका चोपड़ा हीरोइन नहीं विलन बनेंगी?

SS Rajamouli और Mahesh Babu की SSMB29 के लिए Priyanka Chopra 8 महीनों तक इंडिया में ही रहेंगी?

Advertisement
post-main-image
महेश बाबू और राजामौली पहली बार साथ काम करने जा रहे हैं.

SS Rajamouli और  Mahesh Babu दोनों ही अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट SSMB29 को लेकर चुप हैं. दोनों ने इस फिल्म पर कोई भी बयान नहीं दिया है. लेकिन इस 1000 करोड़ी पिक्चर को लेकर कुछ ना कुछ अपडेट्स आते ही रहते हैं. कुछ दिनों पहले पता चला कि इस फिल्म से Priyanka Chopra भी जुड़ रही हैं. अब ताज़ा जानकारी प्रियंका के रोल को लेकर आई है. जिससे सुनने के बाद दिमाग चकरघिन्नी होने वाला है.

Advertisement

वैसे तो इस फिल्म को लेकर या इसकी कास्टिंग को लेकर कुछ भी ऑफिशियली अनाउंस नहीं हुआ है. लेकिन अगर प्रियंका इस मूवी का हिस्सा हुईं तो वो सालों बाद बॉलीवुड में वापसी करेंगी. पहले बताया जा रहा था कि प्रियंका फिल्म में महेश बाबू के अपोज़िट फीमेल लीड के रोल में नज़र आएंगी. मगर अब खबर है कि वो फिल्म में मेन हीरोइन नहीं बल्कि मेन विलन होंगी. कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि प्रियंका इस फिल्म में नेगेटिव शेड वाला रोल करेंगी.

टीवी नाइन हिंदी की रिपोर्ट के मुताबिक 11 फरवरी से प्रियंका इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी. जंगल एडवेंचर पर बनी इस पिक्चर के लिए हैदराबाद की एल्युमिनियम फैक्ट्री में मैसिव ग्रीन सेटअप लगाया गया है. बताया ये भी जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट की शूटिंग करीब-करीब 8 महीने चलेगी और इसी सेटअप पर शूट की जाएगी. इसके अलावा फिल्म का कुछ हिस्सा केन्या में शूट किया जाएगा. बताया जा रहा है कि अपना कुछ हटकर रोल सुनकर ही प्रियंका ने इस फिल्म को हां कहा है.

Advertisement

वैसे प्रियंका इन दिनों अपनी भाई की शादी के लिए इंडिया आई हैं. मगर इस पिक्चर की शूटिंग के लिए वो आठ महीने इंडिया में ही रहेंगी, ये देखने वाली बात होगी. रही बाद राजामौली की तो वो इस फिल्म पर कुछ ना बोलकर इसकी मार्केटिंग रहे हैं. महेश बाबू और राजामौली ने बिना किसी फोटो या अनाउंसमेंट के धीरे से इस फिल्म के बारे में बताया. दोनों ही अच्छी तरह जानते हैं कि उनके कॉम्बीनेशन को देखने के लिए जनता वैसे ही उत्साहित है.

इसलिए चुप्पी साधकर दोनों और ज़्यादा बज़ क्रिएट कर रहे हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा है कि इस पिक्चर की कोई भी फोटो, कोई भी वीडियो लीक ना हो इसके लिए राजामौली ने डे वन से ही सेट पर नो फोन पॉलिसी लागू कर दी है. यानी सेट पर कोई भी फोन लेकर नहीं जा सकेगा. जिससे कुछ भी लीक होने का डर खत्म हो जाएगा.

बाकी अब इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतज़ार है. महेश बाबू पहली बार राजामौली संग काम कर रहे हैं. देखना होगा इस बिग बजट पैन वर्ल्ड लेवल की फिल्म कब बनकर तैयार होती है. 

Advertisement

वीडियो: महेश बाबू की SSMB 29 पर पृथ्वीराज सुकुमारन ने क्या बताया?

Advertisement