The Lallantop

'बड़े मियां छोटे मियां' में पृथ्वीराज सुकुमारन का झन्नाटेदार रोल होगा

पृथ्वीराज सुकुमारन, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ की 'बड़े मियां छोटे मियां' में विलेन बनेंगे. हालांकि उनके इस किरदार में भी बड़ा ट्विस्ट है.

post-main-image
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म में विलेन बनेंगे पृथ्वीराज सुकुमारन.

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में साउथ स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन भी नज़र आने वाले हैं. अली अब्बास ज़फर के डायरेक्शन में बनने वाली इस पिक्चर में पृथ्वीराज के रोल को लेकर अपडेट आया है. पता चला है कि पृथ्वीराज मूवी में विलेन बनेंगे. हालांकि उनके इस किरदार में भी बड़ा ट्विस्ट है. आइए समझते हैं.

पृथ्वीराज सुकुमारन 'बड़े मियां छोटे मियां' से पहले भी फिल्मों में विलेन बन चुके हैं. जैसे, 'नाम शबाना', 'अइय्या' और 'औरंगज़ेब'. बॉक्स ऑफिस वर्ल्ड वाइड की रिपोर्ट के मुताबिक 'बड़े मियां छोटे मियां' में पृथ्वीराज के किरदार का नाम होगा कबीर. जो कि एक ब्रिलियंट रोबोटिस्ट है. यानी रोबोटिक साइंटिस्ट है. कबीर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करके एक ऐसा रोबोट बना रहा है जिसने इंसानों पर काबू पा लिया है.

खबरें हैं कि अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ का किरदार पृथ्वीराज सुकुमार के कबीर किरदार के खिलाफ होंगे. वो दुनिया को इस आर्टिफिशियल तरीके से बने रोबोट से बचाएंगे और कबीर को रोकने की कोशिश करेंगे. मूवी में कुछ हाई ऑक्टेन एक्शन सीन्स भी हैं. जिन्हें स्कॉटलैंड, लंदन, इंडिया और यूएई जैसी जगहों पर शूट किया गया है.

पिंकविला से बात करते हुए प्रोडक्शन से जुड़े सोर्स ने बताया,

''पृथ्वीराज सुकुमारन एक रोबोटिक साइंटिस्ट का रोल प्ले करेंगे जो एआई और ड्रोन्स बनाता है. ये एक एंटी-हीरो रोल है जिसका मज़बूत इमोशनल बैकड्रॉप है. उनका किरदार ऐसा है कि वो इमोशनल भी करेगा और गुस्सा भी दिलाएगा. डायरेक्टर अली अब्बास ने पृथ्वीराज के लिए एक स्पेशल लुक चुना है. जिसे फिल्म रिलीज़ से कुछ दिनों पहले ही रिलीज़ किया जाएगा.''

वैसे एक सॉलिड विलेन ही हीरो को हीरो बनने में मदद करता है. बीते कुछ समय से बॉलीवुड में विलेन्स पर भी उतना ही ध्यान दिया जा रहा है जितना हीरोज़ पर. इसीलिए अब मेकर्स हीरो के साथ-साथ विलेन्स को लेकर भी बहुत सीरियस हैं. 'बड़े मियां छोटे मियां' के केस में भी कुछ ऐसा ही दिखाई दे रहा है.

वैसे जिस समय ये फिल्म अनाउंस हुई लोगों ने कहना शुरू कर दिया कि ये साल 1998 में आई गोविंदा और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म की सीक्वल होगी. हालांकि बाद में मेकर्स ने इन खबरों को गलत बताया. अक्षय वाली 'बड़े मियां छोटे मियां' ईद 2024 में रिलीज़ होनी है. इसका टीज़र जनवरी 2024 में आएगा.