बीते कई दिनों से SS Rajamouli और Mahesh Babu की फिल्म SSMB29 की चर्चा है. भले ही पिक्चर की ऑफिशियली अनाउंसमेंट ना हुई हो मगर सुगबुगाहट चालू हो चुकी है.कभी फिल्म की शूटिंग को लेकर, कभी प्रोडक्शन को लेकर तो कभी कास्टिंग को लेकर. आय दिन कुछ ना कुछ अपडेट्स आते ही रहते हैं. बीते दिनों खबर थी कि इस मूवी में महेश बाबू के अपोज़िट Priyanka Chopra होंगी.अब पता चला है कि इसमें Prithviraj Sukumaran भी ज़रूरी रोल निभाएंगे.इन सब पर पृथ्वीराज ने क्या कहा आइए जानते हैं.
महेश बाबू की SSMB 29 पर पृथ्वीराज सुकुमारन ने जो बताया, सुनकर मुंह बंद हो जाएगा
SS Rajamouli और Mahesh Babu की फिल्म SSMB29 से पहले Priyanka Chopra के जुड़ने की खबर आई अब Prithviraj Sukumaran को लेकर ये दावा किया जा रहा है.

पृथ्वीराज इन दिनों मोहनलाल की फिल्म L2: Empuraan पर काम कर रहे हैं. रिसेंटली फिल्म का टीज़र भी रिलीज़ किया गया है. पृथ्वीराज सुकुमार ने हाल ही में पिंकविला को इंटरव्यू दिया. जब उनसे SSMB 29 पर बात की गई तो उन्होंने कहा,
''लगता है मुझसे ज़्यादा इस फिल्म के बारे में बाकी लोगों पता है. देखिए, अभी कुछ भी कंफर्म नहीं है. अभी ऐसी बहुत सी चीज़ें हैं जो डिस्कस करने के लिए बची हुई हैं. तो हां अगर सबकुछ सही से बैठ गईं तो देखते हैं क्या होता है.''
जिन्हें नहीं पता उन्हें बताते चलें कि पृथ्वीराज सुकुमार भी महेश बाबू की फिल्म का हिस्सा हो सकते हैं. हालांकि बहुत सी जगहों पर ये भी बताया जा रहा है कि सुकुमारन की जगह जॉन अब्राहम हो सकते हैं. फिर से बताते चलें कि अभी तक कोई भी ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आई है. इसलिए दी लल्लनटॉप इन खबरों की पुष्टि नहीं करता. कुछ दिनों पहले महेश बाबू और राजामौली ने फॉर्मली पूजा करके बगैर अनाउंसमेंट के इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया था.
पिक्चर का टेंटेटिव टाइटल फिलहाल SSMB29 और SSRMB है. ये एक जंगल बेस्ड एडवेंचर फिल्म होने वाली है.जिसके लिए महेश बाबू् एक स्पेशल ट्रेनिंग भी ले रहे थे.मेकर्स की कोशिश है कि इस फिल्म से इंडियन ऑडियंस को नेवर सीन बिफोर वाला एक्सपीरिएंस दिया जा सके. प्रियंका चोपड़ा इसी फिल्म से लंबे समय बाद बॉक्स ऑफिस में वापसी भी कर सकती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के ही मुताबिक प्रियंका और महेश बाबू दोनों ही इस वक्त स्क्रिप्ट रीडिंग सेशन और वर्कशॉप्स ले रहे हैं.
फिल्म का बजट 900-1000 करोड़ रुपये तक का बताया जा रहा है. इस साल अप्रैल से इसके फ्लोर पर आने की भी चर्चा है.बाकी अब सारी जानकारी तभी साफ होगी जब मेकर्स इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट करेंगे.
वीडियो: राजामौली, महेश बाबू की 1000 करोड़ की फिल्म SSMB 29 की शूटिंग कब शुरू होगी?