Pahalgam terror attack और Operation Sindoor. फिलहाल यही हैं देशवासियों के चिंतन और चर्चा के केंद्र का बिंदु. लोग किसी न किसी तरीके से अपनी भावनाएं, अपना गुस्सा व्यक्त कर रहे हैं. जहां कुछ एक्टर्स खुलकर पाकिस्तान की करतूतों पर बोल रहे हैं, वहीं कुछ ने इस पर चुप्पी साधी हुई है. देशभर में उनके इस मौन की आलोचना हो रही है. हाल ही Preity Zinta ने भी इस पर रिएक्ट किया. उन्होंने इस सवाल के जवाब में कुछ सवाल ही पूछे. पूछा कि क्या आपने उन मांओं को देखा है, जो अपने बच्चे देश को सौंप देती हैं. उन पत्नियों को देखा है, जो दोबारा कभी अपने पति को मुस्कराते हुए नहीं देख सकेंगी.
ऑपरेशन सिंदूर पर बॉलीवुड स्टार्स की की चुप्पी पर क्या बोल गईं प्रीति जिंटा?
प्रीति ज़िंटा से पूछा गया कि भारत-पाकिस्तान तनाव पर बॉलीवुड के तमाम सुपरस्टार्स चुप क्यों हैं, इसके जवाब में प्रीति ने कई सवाल पूछ लिए.

दरअसल, पिछले दिनों प्रीति ने अपने ट्विटर हैंडल से AMA सेशन किया. AMA यानी आस्क मी एनीथिंग. फैंस इसमें कोई भी सवाल पूछ सकते हैं. फिल्मों और क्रिकेट के सवालों के बीच एक सवाल देश से जुड़ा था. सितारों की चुप्पी से जुड़ा था. जिसके जवाब में प्रीति ने कहा-
“वो लोग इस पर चुप क्यों हैं इस पर तो मै कुछ नहीं कह सकती. क्योंकि चीजों को देखने का हर किसी का अपना तरीक़ा होता है. मगर आर्मी परिवार से होने के नाते मुझ पर ये बातें ज्यादा और गहरा असर करती हैं. मैं हमेशा से इन मुद्दों पर मुखर रही हूं. मैंने ख़ून, पसीना, आंसू और जंग के संघर्ष अपने घर में देखे हैं.”
प्रीति खुद फौजी परिवार से हैं. उनके पिता दुर्गानंद जिंटा भारतीय सेना में अधिकारी थे. जब प्रीति 13 साल की थीं, तब उनके पिता की एक कार एक्सीडेंट में मौत हो गई थी. इंटरनेट पर हुए अपने सेशन में प्रीति ने पिता को भी याद किया. फिल्म स्टार्स की ख़ामोशी पर वो बोलीं -
“कभी-कभी तो मुझे लगता है कि फौजियों के परिवार खुद फौजियों से भी ज्यादा साहसी हैं. क्या आपने उन मांओं को देखा है, जो अपने बच्चे देश को सौंप देती हैं. उन पत्नियों को देखा है, जो दोबारा कभी अपने पति को मुस्कराते हुए नहीं देख सकेंगी. और वो बच्चे जिन्हें जिंदगी की राह दिखाने के लिए उनके माता-पिता जीवन में कभी साथ नहीं होंगे. ये उनके जीवन का सच है. और ये किसी के कमेंट्स या राय से बदलेगा नहीं. इसलिए, ईश्वर की कृपा उन पर बनी रहे.”
इस सेशन में प्रीति के उनकी अपकमिंग फिल्मों के बारे में पूछा गया. फैंस ने पूछा कि उनकी किस फिल्म का सीक्वल बनना चाहिए. इसके जवाब में प्रीति ने अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘संघर्ष’ का नाम लिया. प्रीति ज़िंटा के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो पिछले कुछ समय से फिल्मों से दूर चल रही हैं. मगर जल्द ही उनकी वापसी होने वाली है. वो सनी देओल के साथ ‘लाहौर 1947’ नाम की फिल्म में दिखाई देने वाली हैं. फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है. इसमें सनी और प्रीति के साथ शबाना आज़मी और अली फज़ल जैसे एक्टर्स भी काम कर रहे हैं. आमिर खान के प्रोडक्शन में बन रही इस फिल्म को राजकुमार संतोषी डायरेक्ट कर रहे हैं.
वीडियो: Glenn Maxwell पर फैन ने Preity Zinta से पूछा ऐसा सवाल, जिसका जवाब हमेशा याद रहेगा