Prabhas का ये साल कतई बिज़ी होने वाला है. उनकी आने वाली फिल्मों की लिस्ट ज़रा लंबी है. इनमें से सबसे ज़्यादा किसी फिल्म का इंतज़ार है तो वो है Spirit. Sandeep Reddy Vanga के साथ प्रभास का ये पहला कोलैबरेशन होने वाला है. इसमें प्रभास एक पुलिस वाले के रोल में होंगे. अब इसकी शूटिंग अपडेट्स को लेकर खबरें आई हैं. पता चला है कि 'स्पिरिट' की शूटिंग इस साल मई 2025 से शुरू हो सकती है.
प्रभास-वांगा की सबसे बड़ी कमर्शियल फिल्म 'स्पिरिट' की ये बातें पता चल गईं
Prabhas और Sandeep Reddy Vanga वाली Spirit की शूटिंग कब से शुरू होगी, ये भी पता चल गया.

जब से संदीप रेड्डी वांगा की 'एनिमल' आई उनका नाम हिंदी पट्टी ऑडियंस के बीच छा गया. भले ही 'एनिमल' को पोलराइज़िंग रिव्यूज़ मिले, इसमें दिखाई गई मार-धाड़ को लोगों ने पसंद नहीं किया लेकिन कुछ जनता ऐसी थी जिन्हें संदीप का डायरेक्शन बहुत अच्छा लगा. अब वो देखना चाहते हैं कि संदीप, प्रभास को स्क्रीन पर कैसे प्रेजे़ट करते हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक 'स्पिरिट' के प्री-प्रोडक्शन पर ज़ोरों से काम चालू हो चुका है. सूत्रों के हवाले से पिंकविला ने रिपोर्ट छापी, जिसमें बताया गया,
''संदीप रेड्डी ने 'स्पिरिट' की राइटिंग लगभग पूरी कर ली है और अब वो 2025 के गर्मियों से इस पिक्चर को फ्लोर पर ले जाएंगे.संदीप इस फिल्म को अपने और प्रभास के करियर की सबसे बड़ी कमर्शियल फिल्म बनाने की तैयारी कर रहे हैं. पुलिवालों को सेंटर में रखते हुए वो ऐसी कॉप जॉनर की फिल्म बनाना चाहते हैं जैसी पहले कभी ना बनी हो. फुल एक्शन और थ्रिलर से भरी फिल्म. इस फिल्म में वो बहुत यूनिक तरीके से स्टोरीटेलिंग करने वाले हैं जिसे देखकर जनता का दिमाग हिल जाएगा.''
सूत्र ने आगे कहा कि इस फिल्म के लिए प्रभास ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं.
''स्पिरिट में प्रभास का ऐसा लुक होगा जैसा पहले कभी नहीं देखा गया. उन्हें एक स्पेशल तरह की फीज़िक दी जाएगी. जो उनके पुलिस ऑफिसर के रोल को जस्टिफाई करेगा. प्रभास ने प्रोड्यूसर भूषण कुमार और संदीप रेड्डी वांगा को डेट्स दे दी हैं. मई 2025 से 'स्पिरिट' पूरी तरह से फ्लोर पर आ जाएगी.''
खबर ये भी है कि 'स्पिरिट' की शूटिंग हैदराबाद से शुरू होगी. मगर इंडिया के कई हिस्सों में इसकी शूटिंग होगी. इसके अलावा देश से बाहर भी इसके कुछ हिस्से शूट किए जाएंगे. फिर 2026 के दूसरे हाफ में इसे रिलीज़ किया जा सकता है. ये संदीप रेड्डी वांगा की डायरेक्ट की हुई तीसरी फिल्म होगी. इससे फारिग होने के बाद संदीप, 'एनिमल पार्क' पर काम शुरू करेंगे. उधर प्रभास, 'स्पिरिट' पर काम कर लेने के बाद 'सलार 2' पर काम शुरू कर सकते हैं.
वीडियो: प्रभास और संदीप रेड्डी वांगा वाली 'स्पिरिट' की कास्ट में कौन-कौन हैं?