The Lallantop

प्रभास की 'फौजी' के लिए मेकर्स ने लगाया 'बाहुबली' वाला तिकड़म, डायरेक्टर ने सब बता दिया

डायरेक्टर हनु राघवपुड़ी ने 'फ़ौजी' के प्लॉट को लेकर दिलचस्प जानकारी दी है.

Advertisement
post-main-image
प्रभास की 'फौजी' दो पार्ट में बनेगी.

क्या Prabhas की Fauzi दो हिस्सों में बनेगी? Ranveer Singh Dhurandhar ट्रेलर कब आएगा?    Farhan Akhtar की 120 Bahadur का पेड प्रीमियर कब होगा? सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

# प्रभास की 'फौजी' दो पार्ट में बनेगी, दूसरा पार्ट प्रीक्वल होगा

प्रभास स्टारर वॉर फिल्म 'फौजी' पर बड़ा अपडेट आया है. मैत्री मूवी मेकर्स ने अनाउंस कर दिया है कि ये फिल्म दो पार्ट में बनेगी. डायरेक्टर हनु राघवपुड़ी ने एक इवेंट में बताया कि फिल्म का नैरेटिव इसी तरह डिज़ाइन किया गया है कि उसे दो हिस्सों में कहा जाए. सेकेंड फिल्म सीक्वल नहीं, बल्कि प्रीक्वल होगी. मिथुन चक्रवर्ती, जया प्रदा और अनुपम खेर भी इस फिल्म में अहम किरदारों में नज़र आएंगे.

Advertisement

# सिडनी स्वीनी की 'दी हाउसमेड' का दूसरा ट्रेलर आया

सिडनी स्वीनी और अमांडा सेफ्रीड स्टारर फिल्म 'द हाउसमेड' का सेकेंड ट्रेलर आया है. ये सायकोलॉजिकल थ्रिलर है और ट्रेलर में ये टोन सेट होता दिख रहा है. सिडनी स्वीनी और अमांडा के कैरेक्टर्स मिली और नीना के बीच तनाव से ट्रेलर की शुरुआत होती है. और फिर ये खींचतान बढ़ती जाती है. ये फिल्म फ्रीडा मैकफैडन के इसी नाम के नॉवल पर बेस्ड है. मिकैल मोर्रोने ने भी इसमें ज़रूरी किरदार निभाया है. पॉल फीग के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 19 दिसंबर को रिलीज़ होगी.

# 18 नवंबर को होगा '120 बहादुर' का पेड प्रीमियर

Advertisement

फ़रहान अख़्तर स्टारर फिल्म '120 बहादुर' 21 नवंबर को रिलीज़ होनी है. मगर रिलीज़ से तीन दिन पहले ही यानी कल इसका पेड प्रिव्यू होगा. फ़रहान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो में इसकी वजह बताई. दरअसल ये फिल्म रेज़ांग ला दर्रे पर हुए जिस युद्ध पर बनी है, वो 18 नवंबर 1962 को हुआ था. 13 कुमाऊं रेजिमेंट के कई जवान इस जंग में शहीद हो गए थे. इस दिन को महत्व देते हुए मेकर्स ने तीन दिन पहले इसका पेड प्रीमियर ऑर्गनाइज़ किया है. इसे रजनीश रेज़ी घई ने डायरेक्ट किया है.

# 4K में ओरिजनल क्लाइमैक्स के साथ री-रिलीज़ होगी 'शोले'

कल्ट फिल्म 'शोले' को रिलीज़ हुए 50 साल हो चुके हैं. इस मौके पर इसे नई टेक्नोलॉजी के साथ री-रिलीज़ किया जा रहा है. सिप्पी फिल्म्स ने सोशल मीडिया पर ये अनाउंसमेंट की. इस पोस्ट के मुताबिक मेकर्स इसका ओरिजनल अनकट वर्ज़न रिलीज़ कर रहे हैं. वो भी उस क्लाइमैक्स के साथ, जिसे सेंसर बोर्ड ने हटवा दिया था. इस अनरिलीज़्ड क्लाइमैक्स में ठाकुर अपने कीलों वाले जूतों से गब्बर की जान ले लेता है. इस बार फिल्म 4K पिक्चर और डॉल्बी 5.1 साउंड के साथ रिलीज़ की जाएगी. देश की 1500 स्क्रीन्स पर इसे 12 दिसंबर को रिलीज़ किया जाएगा.

# तीन घंटे की फिल्म है 'धुरंधर', ट्रेलर कल आएगा

'धुरंधर' रणवीर सिंह के करियर की सबसे लंबी फिल्म है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक़ इसका रन टाइम तीन घंटे पांच मिनट है. इसका ट्रेलर भी आने वाला है. दिल्ली ब्लास्ट और धर्मेंद्र के हॉस्पिटलाइज़ होने की वजह से 12 अप्रैल का लॉन्च इवेंट कैंसल हो गया था. अब ख़बर है कि मेकर्स कल यानी 18 नवंबर को ट्रेलर रिलीज़ करेंगे. आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

# हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर घर पहुंचे प्रेम चोपड़ा

सीनियर एक्टर प्रेम चोपड़ा 8 नवंबर को मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में एडमिट कराए गए थे. ख़बर है कि उनकी सेहत में सुधार है. और वो हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर घर पहुंच गए हैं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार चेस्ट में कंजेशन के कारण उन्हें सांस लेने में तकलीफ़ हो रही थी. उन्हें कार्डिएक इश्यूज़ भी हैं, इसलिए परिजन ने अहतियातन उन्हें एडमिट करा दिया था. मगर अब वो स्वस्थ हैं.

वीडियो: दी सिनेमा शो: प्रभास फिलहाल 'सलार' और 'कल्कि' की बजाय 'फौजी' और वांगा की 'स्पिरिट' पर फोकस करेंगे

Advertisement