Prabhas की फिल्म Kalki 2898 AD बॉक्स ऑफिस पर अच्छा पैसा पीट रही है. फिल्म जल्द ही इंडिया में 500 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली है. मेकर्स का कहना है कि ये दुनियाभर में 750 करोड़ रुपये से ज़्यादा कमा चुकी है. ‘बाहुबली’ के बाद आई ‘साहो’, ‘राधे श्याम’ और ‘आदिपुरुष’ जैसी फिल्मों ने कट्टर प्रभास फैन्स को भी निराश किया था. ऐसे में ‘कल्कि’ ने फिर से उनकी स्टार-पावर को बुलंद कर दिया है. इस बीच उनकी अगली फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट आया है. प्रभास और Sandeep Reddy Vanga Spirit नाम की फिल्म बनाने वाले हैं. सोशल मीडिया पर चल रहे दावों की मानें तो ‘स्पिरिट’ का विलन फाइनलाइज़ कर लिया गया है. कहा जा रहा है साउथ कोरियन एक्शन स्टार Ma Dong Seok प्रभास के सामने विलन बनेंगे.
प्रभास-वांगा की 'स्पिरिट' में विलन बनेगा ये धांसू कोरियन एक्शन स्टार!
बताया जा रहा है कि Prabhas और Sandeep Reddy Vanga अपनी फिल्म Spirit को कोरिया में भी रिलीज़ करने वाले हैं.
.webp?width=360)
सॉक ने ‘ट्रेन टू बुसान’, ‘द राउंडअप’ और ‘द आउटलॉज़’ जैसी महा-पॉपुलर कोरियन फिल्मों में काम किया है. सलमान की फिल्म ‘राधे’ ‘द आउटलॉज़’ का ही हिंदी रीमेक थी. खैर इतनी बड़ी कोरियन फिल्मों के अलावा सॉक मार्वल की फिल्म Eternals में भी सुपरहीरो बने थे. सॉक एक सेलिब्रेटिड एक्शन स्टार हैं. अगर वो ‘स्पिरिट’ का हिस्सा बन जाते हैं तो ये फिल्म अलग लेवल पर चली जाएगी. रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स भी कुछ ऐसा ही प्लान कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि ‘स्पिरिट’ को पैन-इंडिया नहीं बल्कि पैन-वर्ल्ड फिल्म की तरह बनाया जाएगा. इसे भारतीय भाषाओं के अलावा कोरियन और चाइनीज़ में भी डब किया जाएगा. कुछ रिपोर्ट्स में रश्मिका मंदन्ना का नाम भी ‘स्पिरिट’ से जुड़ रहा है. मगर ये बहुत मुश्किल है. रश्मिका पहले से ही वांगा के यूनिवर्स का हिस्सा हैं. ऐसे में उन्हें ‘एनिमल’ के साथ-साथ ‘स्पिरिट’ में लेने पर कंफ्यूज़न बढ़ सकती है. बता दें कि इन सभी बातों को मेकर्स ने कंफर्म नहीं किया है.
बाकी कुछ दिन पहले वांगा ने ‘स्पिरिट’ के सिलसिले में Galatta Plus से बात की थी. उनका दावा था कि फिल्म 150 करोड़ रुपये की ओपनिंग लेगी. उन्होंने कहा,
'स्पिरिट' की रिलीज़ से पहले अगर सब कुछ ठीक जाता है, जैसे टीज़र, ट्रेलर गाने के प्री-रिलीज़. इन सभी को जनता का भरपूर अटेंशन मिल गया तो इस फिल्म को ओपनिंग डे पर 150 करोड़ कमाने से कोई नहीं रोक सकता. ये ट्रेड के कैलकुलेशन्स हैं. ये वर्ल्डवाइड और पैन-इंडिया लेवल पर 150 करोड़ रुपए कमाएगी. वो भी पहले दिन पर.
संदीप रेड्डी वांगा ने 'स्पिरिट' के भारी-भरकम बजट पर भी बात की थी. उनका कहना था,
मुझे ऐसा लगता है कि जितना बजट प्रोड्यूसर इस फिल्म पर लगा रहे हैं, उस हिसाब से वो फायदे में रहेंगे. मेरे और प्रभास के कॉम्बिनेशन का सेटेलाइट और डिजिटल राइट्स से ही हम अपना पूरा का पूरा बजट निकाल लेंगे.
बताया जा रहा है कि ‘स्पिरिट’ की शूटिंग 2024 के अंत में शुरू हो सकती है. मेकर्स का प्लान है कि इसे 2025 के अंत में या फिर 2026 के शुरुआती महीनों में रिलीज़ किया जाए.
वीडियो: 'कल्कि 2898 AD' के डायरेक्टर नाग आश्विन ने प्रभास और अमिताभ बच्चन के फाइट सीन की कहानी बताई