The Lallantop

प्रभास की फिल्म को नहीं मिल रहे ख़रीदार, डिस्ट्रिब्यूटर्स डरे क्यों हुए हैं?

फिल्म रिलीज़ की कगार पर है, मगर प्रभास की फिल्म को कोई हाथ लगाने को तैयार नहीं!

Advertisement
post-main-image
प्रभास स्टारर 'दी राजा साब' 9 जनवरी को रिलीज़ होगी.

Prabhas की The Raja Saab अब किस उलझन में पड़ गई है? Border 2 और Sunny Deol के क्लाइमैक्स रीशूट पर क्या अपडेट है? क्या Akshay Kumar Sankranthiki Vasthunam का हिंदी रीमेक करेंगे? सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

# प्रभास की ‘दी राजा साब’ को कोई हाथ लगाने को तैयार नहीं!

प्रभास की फिल्म 'दी राजा साब' एक बार फिर संकट में आ गई है. ख़बर है कि इस फिल्म को ख़रीदार ही नहीं मिल रहा है. बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड के अनुसार डिस्ट्रीब्यूटर्स इस फिल्म से दूरी बनाए बैठे हैं. एक तरफ़ तो प्रभास की 'स्पिरिट' को शूटिंग खत्म होने से पहले ही 160 करोड़ में ख़रीद लिया गया. और दूसरी तरफ़ 'दी राजा साब' रिलीज़ से महज़ एक महीने पहले तक अनसोल्ड है. सूत्रों के हवाले इस रिपोर्ट में लिखा गया कि इस फिल्म का टीज़र और ट्रेलर उतने असरदार नहीं थे. फिर प्रभास डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स के लिए भी तगड़ी रकम वसूलते हैं. शायद इसी वजह से सब हाथ खींच रहे हैं. हालांकि, मेकर्स की तरफ़ से अब तक कोई स्टेटमेंट नहीं आया है. मारुति के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 9 जनवरी को रिलीज़ होगी.

Advertisement

# जस्टिन लिन बनाएंगे 'हेलडाइवर्स' वीडियो गेम बेस्ड फिल्म

पॉपुलर वीडियो गेम 'हेलडाइवर्स' पर इसी टाइटल से फिल्म बनने जा रही है. दी हॉलीवुड रिपोर्टर के मुताबिक इसे 'फास्ट एंड फ्यूरियस' वाले जस्टिन लिन डायरेक्ट करेंगे. हॉरर फिल्म 'अनाबेल' फेम राइटर गैरी डॉबरमैन ने इसकी स्क्रिप्ट तैयार की है. जल्द ही इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू होगा.

# अक्षय के साथ 'संक्रांतिकी वस्तुनम्' का हिंदी रीमेक कन्फर्म

Advertisement

तेलुगु फिल्म 'संक्रांतिकी वस्तुनम्' साल की सबसे कमाऊ फिल्मों में से एक है. पिछले दिनों ख़बर आई थी अक्षय कुमार के साथ इसका हिंदी रीमेक बनने जा रहा है. मगर अक्षय ने इस बात का खंडन किया था. मगर गोवा में हुए इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में श्री वेंकटेश्वरा क्रिएशंस के प्रमुख शिरीष ने इस रीमेक की बात को कन्फर्म कर दिया है. 'संक्रांतिकी वस्तुनम्' को अनिल रविपुड़ी ने डायरेक्ट किया था. जबकि इसके हिंदी रीमेक के लिए अनीस बज़्मी के नाम की चर्चा है.

# आलिया, कटरीना, प्रियंका के साथ ही बनेगी 'जी ले ज़रा'

प्रियंका चोपड़ा, कटरीना कैफ़ और आलिया भट्ट को लेकर फ़रहान अख़्तर ने 2021 में एक फिल्म अनाउंस की थी. टाइटल है 'जी ले ज़रा'. मगर अब तक इसकी शूटिंग शुरू नहीं हो सकी. सितंबर में एक पॉडकास्ट पर फ़रहान ने बताया था फिल्म शेल्व नहीं हुई. बस, एक्टर्स की डेट्स एक साथ नहीं मिल पा रही. हाल ही में न्यूज़ 18 से चर्चा में फ़रहान ने बताया कि डेट्स का मामला सुलझ गया है. जल्द ही वो इसकी शूटिंग शुरू करेंगे.

# 16 दिसंबर से 'बॉर्डर 2' का रीशूट शुरू करेंगे सनी देओल

'बॉर्डर 2' का क्लाइमैक्स रीशूट होना है. सनी देओल तीन हफ्ते पहले ही ये शूट करने वाले थे. मगर पिता धर्मेंद्र की नासाज़ तबीयत और फिर उनके निधन के चलते ये नहीं हो सका. अब ख़बर है कि सनी अपना कमिटमेंट पूरा करने के लिए सेट पर लौटने वाले हैं. बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड के मुताबिक वो 16 से 18 दिसंबर तक क्लाइमैक्स के कुछ हिस्से दोबारा शूट करेंगे. अहान शेट्टी के सीन के साथ 19 दिसंबर को 'बॉर्डर 2' की शूटिंग ख़त्म हो जाएगी. अनुराग सिंह के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

# 16 जनवरी को 8K में री-रिलीज़ होगी '1942: अ लव स्टोरी'

अनिल कपूर और मनीषा कोइराला की फिल्म '1942: अ लव स्टोरी' एक बार फिर रिलीज़ की जाएगी. मगर इस बार इसे 8K और 5.1 सराउंड साउंड के साथ रिलीज़ किया जाएगा. ये 16 जनवरी को सिनेमाघरों में लगेगी.

वीडियो: दी सिनेमा शो: प्रभास की 'दी राजा साब' का टीज़र आया, इस हॉरर-कॉमेडी को देख जनता भारी निराश हो गई

Advertisement