The Lallantop

'पुष्पा 2' का एक्सटेंडेड वर्जन देख जनता लहालोट, थिएटर के अंदर गज़ब माहौल

Allu Arjun की Pushpa 2 में और सीन जोड़े गए हैं, अब ओटीटी वर्जन में भी 4 मिनट का एक्सट्रा फुटेज जोड़ा जाएगा?

Advertisement
post-main-image
'पुष्पा 2' के एक्सटेंडेड वर्जन को पहले 11 जनवरी को रिलीज़ होना था, मगर इन कारणों से नहीं हो पाई.

Allu Arjun की Pushpa 2 सिनेमा इतिहास की सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बन गई है. इसकी कमाई का आंकड़ां दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है. इसी कमाई को और बढ़ाने का जुगाड़ मेकर्स ने निकाला और फिल्म को कुछ नए सीन्स के साथ दोबारा से थिएटर्स में उतार दिया. अब जनता 'पुष्पा 2' के इसी एक्सटेंडेड वर्जन को देखने एक बार फिर उमड़ पड़ी. 18 जनवरी की रात देशभर के कई सिनेमाघर हाउसफुल गए. सिर्फ यही नहीं 'पुष्पा 2' के बढ़े सीन्स पर लोगों ने ताली तो पीटी ही हॉल के अंदर नारेबाज़ी भी खूब की.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

सुकुमार के डायरेक्शन में बनी अल्लू अर्जुन की ये फिल्म 45 दिनों में सिर्फ इंडिया में 1225.65 करोड़ रुपये कमा गई. जिसमें इसके हिंदी वर्जन से करीब 806.4 करोड़ रुपये कलेक्ट हुए. वहीं वर्ल्ड वाइड इसने 1,731.6 करोड़ रुपये बटोरे. एक्सटेंडेट कैमियो आने के बाद इसकी कमाई में और तेज़ी से ईज़ाफा होगा. क्योंकि फिल्म में जोड़े गए नए सीन्स को वो लोग भी देखने जाएंगे जो ऑलरेडी 'पुष्पा 2' देख चुके हैं.

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक 'पुष्पा 2' में तीन नए सीन्स जोड़े गए हैं. इसके इंट्रो फाइट सीन्स में कुछ नए सीन्स जोड़े गए हैं. जिससे फिल्म का टोन सेट हो जाता है. इसके अलावा उस सीक्वेंस में भी कुछ सीन्स जोड़े गए हैं जब शेखावत, लाल चंदन की खोज में जाता है. अल्लू के जात्रा सीन्स में भी कुछ एलिमेंट जोड़े गए हैं. ऑडियंस को जो सीन सबसे ज़्यादा उत्साहित कर रहा है वो यही जात्रा वाला सीन है. एक्सटेंडेड वर्जन से इसकी इनटेन्सिटी और बढ़ गई है.

Advertisement

सोशल मीडिया पर कई तरह के पोस्ट वायरल हो रहे हैं. एक में लोग थिएटर के अंदर फिल्म खत्म होने पर जय बनी के नारे लगा रहे हैं. कुछ में लोग पुष्पराज-पुष्पराज के नारे लगा रहे हैं. कुछ में लोग अल्लू अर्जुन का नाम चिल्ला रहे हैं. कुल मिलाकर थिएटर में उमड़ी जनता का एक्साइटमेंट अलग ही लेवल पर पहुंच गया है. बहुत सारे लोगों ने ये भी बताया है कि उनके इलाके में 'पुष्पा 2' की टिकट्स हाउसफुल हो चुकी है.



मेकर्स के नए सीन्स के साथ फिल्म को बड़े पर्दे पर उतारने का आइडिया कारगर साबित होता नज़र आ रहा है. 'पुष्पा 2' का क्रेज़ एक बार फिर लोगों के सिर चढ़ गया है. कमाल की बात तो ये है कि अब रिपोर्ट्स आ रही है कि 'पुष्पा 2' के ओटीटी वर्जन को चार मिनट के एक्सट्रा फुटेज के साथ रिलीज़ किया जाएगा. यानी फिर से लोगों को इसमें कुछ नया देखने को मिलेगा. थिएटर तो थिएटर ओटीटी पर भी 'पुष्पा 2' की हवा बनाने की तगड़ी तैयारी चालू हो गई है.

Advertisement

वैसे थिएटर्स में 'पुष्पा 2' का एक्सटेंडेड कैमियो पहले 11 जनवरी को रिलीज़ किया जाना था. मगर टेक्निकल कारणों से इसे रिलीज़ नहीं किया जा सका. इसलिए 18 जनवरी को 20 मिनट के नए फुटेज के साथ इसे स्क्रीन्स पर उतारा गया है. अगर ये क्रेज़ ऐसे ही जारी रहा तो 'पुष्पा 2' का सिर्फ हिंदी वर्जन ही 1000 करोड़ के आस-पास पहुंच जाएगा.

ख़ैर, हमने 'पुष्पा 2' का रिव्यू किया है. इससे जुड़ी तमाम तरह के इंट्रस्टिंग वीडियोज़ भी किए हैं जिसे आप हमारे चैनल पर जाकर देख सकते हैं. 

वीडियो: दी सिनेमा शो: रामचरण की गेम चेंजर और पुष्पा 2 के कलेक्शन पर रामगोपाल वर्मा ने क्या खुलासा किया?

Advertisement