The Lallantop

'जवान' के हिंदी वर्ज़न के थिएट्रिकल राइट्स भयंकर प्राइस पर बिके

मगर इस खबर में एक छोटा सा पेच है.

Advertisement
post-main-image
फिल्म 'जवान' के एक सीन में शाहरुख खान.

Shahrukh Khan की Jawan को लेकर और बड़ी खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि फिल्म के नॉर्थ और वेस्ट रीजन के थिएट्रिकल डिस्ट्रिब्यूशन राइट्स Jayantilal Gada की कंपनी Pen Marudhar ने खरीद लिए हैं. इसके लिए उन्होंने 125 करोड़ रुपए चुकाए हैं. इसके अलावा 'जवान' के ओडिशा और तमिलनाडु के थिएट्रिकल राइट्स भी रिकॉर्ड प्राइस पर बिक चुकने की रिपोर्ट्स हैं.

Advertisement

फिल्म इंडस्ट्री के भीतरखाने से खबरें लाने वाले जानकारों के मुताबिक 'जवान' का प्री-रिलीज़ बिज़नेस भयंकर रहने वाला है. क्योंकि फिल्म के म्यूज़िक से लेकर डिजिटल और सैटेलाइट राइट्स पहले ही भारी-भरकम कीमतों पर बिक चुके हैं. @filmyseth नाम के ट्विटर यूज़र हैं. फिल्मों से जुड़ी इनसाइड रिपोर्ट्स बताते हैं. जो अधिकतर मामलों में सही ही निकलती है. उन्होंने बताया कि 'जवान' के पश्चिमी और उत्तरी इंडिया के थिएट्रिकल राइट्स पेन मरुधर ने खरीद लिए हैं. उत्तर भारत यानी दिल्ली, हिमाचल, पंजाब, UP, MP, पंजाब, राजस्थान वाले इलाके. वेस्टर्न इंडिया हुआ महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा साइड. जो कि मुख्यत: हिंदी भाषी इलाकों में गिने जाते हैं. इसे ‘जवान’ के हिंदी वर्ज़न के थिएट्रिकल राइट्स भी बोल सकते हैं. देश के इन हिस्सों के सिनेमाघरों में 'जवान' को रिलीज़ करने के अधिकार खरीदने के लिए पेन मरुधर ने अडवांस में 125 करोड़ रुपए चुकाए हैं. मगर ये डील 7% कमिशन बेसिस पर हुई है.

jawan, shahrukh khan, theatrical rights,
फिल्मी सेठ के वायरल ट्वीट का स्क्रीनशॉट.

इस 7 परसेंट कमिशन बेसिस को लेकर थोड़ा कंफ्यूज़न है. फिलहाल जो समझ आ रहा है, वो जान लीजिए. 7 पसेंट कमिशन बेसिस का मतलब पेन मरुधर 'जवान' की रिलीज़ के बाद अपना 125 करोड़ रुपए डिस्ट्रिब्यूटर शेयर कमा लेगी. उसके बाद सिनेमाघरों से जो कमाई आएगी, उसमें 7 परसेंट पेन मरुधर अपने पास रखेगी. बाकी पैसा प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट को जाएगा.

Advertisement

इससे पहले ये खबर आ चुकी है कि 'जवान' के ओडिशा थिएट्रिकल राइट्स भी रिकॉर्ड प्राइस पर बिके हैं. boxofficeworldwide.com की रिपोर्ट के मुताबिक राजश्री प्रोडक्शन ने 'जवान' को ओडिशा में रिलीज़ करने के थिएट्रिकल राइट्स खरीदे हैं. ओडिशा बड़ा मार्केट है. वहां साउथ की फिल्मों का बड़ा मार्केट है. शाहरुख की भी मजबूत फॉलोइंग है. ऐसे में कंपनियां 'जवान' के राइट्स के लिए मुंहमांगा दाम देने को तैयार थीं. राजश्री ने जिस कीमत पर ये राइट्स खरीदे हैं, वो भारतीय सिनेमा इतिहास की सबसे बड़ी रकम बताई जा रही हैं. हालांकि ये नहीं बताया गया कि वो आंकड़ा है क्या.

'जवान' को तमिलनाडु में रिलीज़ करने के राइट्स बिकने की बात भी कही जा रही है. उसी रिपोर्ट में बताया गया तमिलनाडु के थिएट्रिकल राइट्स रेड जायंट मूवीज़ (Red Giant Movies) ने खरीदे हैं. इसकी कीमत 4.50 करोड़ से 5 करोड़ रुपए के बीच बताई जा रही है. जो कि बड़ी रकम है. तमिलनाडु में इस फिल्म का अच्छा होल्ड रहेगा. क्योंकि फिल्म को तमिल डायरेक्टर एटली कुमार ने बनाया है. फिल्म में विजय सेतुपति, नयनतारा और योगी बाबू जैसे तमिल फिल्म एक्टर्स काम कर रहे हैं. प्लस शाहरुख फैक्टर भी है.

शाहरुख की पिछली फिल्म 'पठान' ने तमिलनाडु से 4 करोड़ रुपए से ऊपर का डिस्ट्रिब्यूटर शेयर कमाया था. फिल्म के तमिल वर्ज़न की कुल कमाई 8.75 करोड़ रुपए रही थी.  

Advertisement

पिछले दिनों 'जवान' फिल्म का पहला गाना 'ज़िंदा बंदा' रिलीज़ किया गया है. जिसे ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिल रहा है. 'जवान' 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. 

वीडियो: शाहरूख खान की जवान का पहला सॉन्ग जिंदा बंदा सुनकर साउथ इंडियन डब्ड गानों वाली फीलिंग आती है

Advertisement