The Lallantop

''रणवीर पब्लिकली अपनी पैंट उतार देते हैं, बिना कपड़ों के पास आकर बैठ जाते हैं''

Parineeti Chopra और Ranveer Singh कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. एक पुराने इंटरव्यू में परिणीति ने रणवीर सिंह के साथ काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया है.

Advertisement
post-main-image
परिणीति चोपड़ा ने "बैंड बाजा बारात" के दौरान का किस्सा भी सुनाया था जब वे फ़िल्म की मार्केटिंग कर रही थीं. और वे कई बार रणवीर की वैनिटी में घुसती थीं और वे बिना कपड़ों के बैठे होते थे.

Parineeti Chopra और Ranveer Singh. एक साथ कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. इसमें Ladies vs Ricky Bahl और Kill dil का नाम शामिल है. रणवीर की डेब्यू फिल्म Band Baaja Baaraat में भी परिणीति फिल्म की प्रोडक्शन टीम का हिस्सा थीं. अपने एक पुराने इंटरव्यू में परिणीति ने रणवीर सिंह के साथ काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया है. इसमें उन्होंने रणवीर को बेशर्म बताया. साथ ही कहा कि रणवीर इतने बेशर्म हैं कि वो पब्लिकली भी अपनी पैंट उतार सकते हैं. 

Advertisement

न्यूज़ 18 ने परिणीति के एक पुराने इंटरव्यू का जिक्र करते हुए रिपोर्ट छापी है. इसमें परिणीति, रणवीर के बारे में बात कर रही हैं. वो कहती हैं,

“मुझे हर चीज़ की आदत हो गई है. जनता वही देखती है जो उसे अख़बारों में दिखाया जाता है, जो पब्लिश होता है. लेकिन हम  लोग सारी चीज़ें लाइव देखते हैं. वो (रणवीर) अपने गंजे लुक के साथ आते हैं और, आपको लगता है कि अच्छा आज का लुक ये है. लेकिन रणवीर सिंह के साथ कुछ भी हो सकता है. वो बिना पैंट के आपके पास आ सकते हैं. बगल में बैठ सकते हैं . उस वक्त आप कहते हो, कि प्लीज़  कुछ पहन लो. ऐसा वो हर दूसरे दिन करते हैं.''

Advertisement

परिणीति ने आगे कहा,

“मैं अमूमन किसी की भी वैनिटी वैन में हैलो मैं हूं, कहते हुए अंदर जा सकती हूं. लेकिन रणवीर की वैनिटी में बिना उनकी परमिशन के नहीं घुसती हूं. ऐसा नहीं है कि वो सो रहे होते हैं या फिर वॉशरूम में होते हैं. वो कई बार बिना कपड़ों के भी हो सकते हैं. कई बार ऐसा हुआ है कि आप जब अंदर गए हो तो वो बिना कपड़ों के खड़े मिले हैं. इसीलिए आपको अंदर जाने से पहले पूछना होता है.”

परिणीति ने इसी बातचीत में आगे जोड़ा, 

Advertisement

"रणवीर को कोई आपत्ति नहीं होगी लेकिन आपको ही पूछना होगा. क्योंकि जब आप उन्हें बिना कपड़ों के देखते हैं तो सबकुछ बहुत अजीब हो जाता है. ये सब ‘बैंड बाजा बारात' के बाद से ही हो रहा है. उस समय जब मैं उनके कमरे में जाती तो वो बिना कपड़ों के बैठे होते थे. वो पब्लिकली अपनी पैंट उतार देते हैं. एक बार मैं एक इमोशनल-रोमांटिक सीन करने जा रही थी. मैं मेकअप करवा रही थी. इसी बीच जब मैं पीछे मुड़ी तो मैंने उन्हें बिना पैंट के देखा. मैंने उनसे तुरंत कहा कि रणवीर मैं स्क्रिप्ट की ज़ोन में हूं. प्लीज़ हेल्प करो. तब वो तुरंत ठीक हो गए और उन्होंने पैंट भी पहन ली. वो बहुत बेशर्म हैं."

ये सब वे बाते हैं जो परिणीति ने तब कही थी. हालांकि वे हंसी मजाक वाले अंदाज में ये सब कह रही थीं.

परिणीति के प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो वो हाल ही में इम्तियाज़ अली की ‘अमर सिंह चमकीला' में नज़र आईं थीं. इसमें दिलजीत दोसांझ भी थे. फिल्म को तारीफ मिली है. वहीं, रणवीर सिंह फरहान अख़्तर की फिल्म ‘डॉन 3' में नज़र आएंगे. हालांकि अभी इस फिल्म की शूटिंग से जुड़ी कुछ पुख़्ता जानकारी सामने नहीं आई है.

वीडियो: फिल्म रिव्यू- अमर सिंह चमकीला

Advertisement