The Lallantop

"बाप है नाना पाटेकर, प्रोड्यूसर को घर बुलाया, मटन खिलाकर उसी से बर्तन धुलवाए"

Paresh Rawal ने सुनाए अपने जिगरी दोस्त Nana Patekar की बेबाकी के किस्से, बोले- "एक करोड़ रुपए लेने वाला पहला कैरेक्टर आर्टिस्ट है नाना."

Advertisement
post-main-image
नाना पाटेकर और परेश रावल फिल्म 'क्रांतिवीर' में पहली बार साथ नज़र आए.

हिंदी सिनेमा में Nana Patekar वो पहले एक्टर हैं जिन्होंने कैरेक्टर रोल के लिए एक करोड़ रुपए की डिमांड की. नाना का जलवा ऐसा था कि मेकर्स ने उन्हें ये मुंहमांगी रकम मुस्करा के दे दी. अपने दोस्त नाना के बारे में ये किस्सा Paresh Rawal ने The Lallantop के ख़ास कार्यक्रम Guest in the Newsroom में सुनाया. उन्होंने बताया कि एक बार एक प्रोड्यूसर को घर बुलाकर नाना उससे बर्तन तक धुलवा चुके हैं. ये किस्सा सुनाते हुए परेश ने कहा,

Advertisement

"क्या होता है यार, आर्टिस्ट कौम है ना, थोड़ी टेढ़ी होती है. कंधे पर हाथ रखकर बोल दो ना, तो एक रुपए में काम करेंगे. वरना तुम 10 करोड़ लगा दो, उसे नहीं करना है तो नहीं करेगा. नाना पाटेकर करता था ना यार! वो पहला कैरेक्टर आर्टिस्ट है, जिसने अपने रोल के लिए एक करोड़ रुपए डिमांड किए. हीरो लोग नहीं मांगते थे इतना. नाना पाटेकर ने मांगे और लिए थे."

नाना की बेबाकी के किस्से सुनाते हुए परेश ने कहा कि जितना स्पष्ट परेश खुद बोलते हैं, नाना उससे भी ज़्यादा खरी बात करते हैं. परेश ने नाना पाटेकर और एक प्रोड्यूसर से जुड़ा वाकया सुनाया. उन्होंने कहा, 

Advertisement

"एक प्रोड्यूसर है, मैं नाम नहीं लू्ंगा. उसको नाना ने कहा- घर पे आ. पूछा, खाता है तू मटन-वटन? उसने खाया. नाना बोले - खाया ना! अभी चल बर्तन साफ़ कर. ये नाना पाटेकर है यार! बाप है . वो अलग ही है. वो मिट्टी अलग है यार. उसने एक करोड़ रुपए लिए थे, तब बवाल मच गया था. हीरो लोग नहीं मांगते थे. नाना पाटेकर ने मांगे और लिए थे."

परेश ने बताया कि नाना पाटेकर कितने मुंहफट हैं. जो दिल में है, हूबहू वही कह देते हैं. बात जब परेश की बेबाकी की हुई, तो परेश बोले-

"नाना तो मेरे से ज्यादा उगलेगा. वो मिट्टी ही अलग है."

Advertisement

परेश रावल और नाना पाटेकर पहली बार 1994 में आई फिल्म 'क्रांतिवीर' में साथ नज़र आए. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में साथ काम किया. इनमें ‘ग़ुलाम-ए-मुस्तफ़ा’ (1997), ‘आंच’ (2003), ‘वेलकम’ (2007), ‘कमाल धमाल मालामाल’ (2012) और ‘वेलकम बैक’ (2015) जैसी फिल्में शामिल हैं.

परेश रावल के साथ लंबी बातचीत का ये वीडियो आप जल्द ही दी लल्लनटॉप के ऐप, वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर देख सकेंगे. 

वीडियो: गेस्ट इन द न्यूजरूम: नाना पाटेकर ने विधु विनोद, भंसाली से लड़ाई, तिरंगा, राज कुमार और तनुश्री पर सब बता दिया!

Advertisement