The Lallantop

"परेश रावल हेरा फेरी 3 की आत्मा हैं", एक्टर से रिक्वेस्ट कर क्या बोले आशीष चंचलानी?

परेश रावल ने हाल ही में 'हेरा फेरी' पर एक ट्वीट किया था. उसके बाद अनुमान लगाए जाने लगे कि वो फ्रैंचाइज़ में कमबैक करने वाले हैं.

Advertisement
post-main-image
अब आशीष चंचलानी ने भी परेश से बड़ी रिक्वेस्ट कर दी है.

Paresh Rawal के Hera Pheri 3 छोड़ने की बात लोग अब तक हज़म नहीं कर पा रहे हैं. महीने भर पहले जब उन्होंने ये जानकारी दी तो हर तरफ बवाल मच गया. खासकर जब Akshay Kumar की कंपनी Cape of Good FIlms ने उनके खिलाफ 25 करोड़ का मुकदमा कर दिया. हफ्तों तक परेश और अक्षय के वकीलों के बीच काफी बहस भी चलती रही. फिर सब कुछ एकाएक ठंडा पड़ गया. मगर परेश के एक हालिया ट्वीट से ये चर्चा दोबारा छिड़ गई. लोग उनसे दोबारा 'हेरा फेरी 3' में लौटने की मांग करने लगे. उनकी वापसी की इच्छा रखने वालों में अब यूट्यूबर Ashish Chanchlani का नाम भी जुड़ गया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

दरअसल 9 जून को एक यूजर ने X पर परेश को टैग करते हुए उन्हें दोबारा इस फिल्म में लौट आने को कहा था. साथ ही उन्हें ‘हेरा फेरी’ का हीरो भी बताया. इतना पढ़ना भर था कि परेश ने तपाक से उनका रिप्लाई किया. उन्होंने यूजर के कमेंट के जवाब में कहा,

"नहीं. 'हेरा फेरी' में तीन हीरोज़ हैं."

Advertisement
paresh
परेश रावल का जवाब.

उनके इस जवाब को पढ़कर इंटरनेट पर लोग उनकी तारीफ करने लगे. मगर साथ ही उन्हें फिल्म में वापस लाने की डिमांड भी बढ़ गई. खुद आशीष चंचलानी ने भी परेश से रिक्वेस्ट करते हुए कहा,

"परेश सर, मुझे यकीन है कि आप बाबू भैया के किरदार से थक गए होंगे. ये आपके लिए एक मुश्किल दौर है, जिसे शायद कोई भी पूरी तरह समझ नहीं पाएगा. लेकिन हम सब दिल से आपसे गुज़ारिश करते हैं कि आप वापस लौट आइए. आप इस फ्रैंचाइज़ की आत्मा हैं. हमें उम्मीद है कि आप कोई रास्ता ज़रूर निकालेंगे."

paresj
आशीष चंचलानी का कमेंट. 

बता दें कि साल 2000 में रिलीज़ हुई ‘हेरा फेरी’ ने बॉलीवुड में कॉमेडी फिल्मों के लिए नया बेंचमार्क सेट किया था. फिल्म में अक्षय और परेश के अलावा सुनील शेट्टी भी थे. इस तिकड़ी को दर्शकों का भी खूब प्यार मिला. इसे प्रियदर्शन ने डायरेक्ट किया था. 2006 में आई 'फिर हेरा फेरी' भी अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए जानी गई. इसमें प्रियदर्शन की जगह नीरज वोरा ने डायरेक्शन का जिम्मा संभाला. हालांकि परेश अक्सर कहते हैं कि उन्हें ये सीक्वल कुछ खास पसंद नहीं आया था. इसके बाद लंबे समय तक इसके तीसरे पार्ट पर कोई बात नहीं हुई. मगर मीम कल्चर के दौर में लोग 'हेरा फेरी 3' की मांग करने लगे. काफी नापा-तौली के बाद अक्षय, परेश और सुनील इसके लिए तैयार भी हो गए. यही नहीं, प्रियदर्शन को भी दोबारा इस फ्रैंचाइज़ से जोड़ लिया गया था. ‘हेरा फेरी 3’ का अनाउंसमेंट प्रोमो भी शूट हुआ. लेकिन उसके बाद परेश ने फिल्म छोड़ दी. अक्षय कुमार से इस बारे में सवाल भी किया गया. उन्होंने कहा कि इस मामले में कोर्ट शामिल हो चुकी है. इसलिए वो पब्लिक में इस पर बात नहीं कर सकते.   

Advertisement

वीडियो: हेरा-फेरी 3 पर बोले परेश रावल, लोग उनकी वापसी के कयास लगाने लगे

Advertisement