The Lallantop

TVF 'पंचायत' के चौथे सीज़न की रिलीज़ डेट आई

Panchayat के पहले सीज़न के पांच साल पूरे होने की खुशी में मेकर्स ने शो का चौथा सीज़न अनाउंस कर डाला. इस सीज़न में पता चलेगा किसने चलवाई थी प्रधान पति पर गोली.

Advertisement
post-main-image
मेकर्स ने वादा किया है कि 'पंचायत' के चौथे सीज़न में पहले से भी ज्यादा ड्रामा और इमोशन होंगे.

Panchayat. एक वेब सीरीज़ जो हंसाती है. रुलाती है. सोचने पर मजबूर करती है. और हास्य के पुट के साथ कुछ गहरे संवाद भी करती है. इसके तीन सीज़न सफल रहे और अब मेकर्स ने चौथे सीज़न की घोषणा कर दी है. TVF और Amazon Prime की सीरीज़ की चौथी किश्त कब आएगी? इसमें क्या होगा? क्या ये सीज़न आखिरी होगा? ये सब हम आपको बता रहे हैं.  

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

'पंचायत' के पांच साल पूरे होने पर 3 अप्रैल को प्राइम वीडियो ने इंस्टाग्राम पर एक मज़ेदार वीडियो पोस्ट किया. 2 मिनट 29 सेकंड के इस वीडियो में सचिव जी के साथ कुछ टीवी एक्टर्स और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर नज़र आ रहे हैं. ये वीडियो ही अगले सीज़न का अनाउंसमेंट है. जिसके मुताबिक 'पंचायत' का चौथा सीज़न 2 जुलाई को एमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होगा.

आज से ठीक पांच साल पहले यानी 3 अप्रैल 2020 को पंचायत का पहला सीज़न आया था. देहाती पृष्ठभूमि पर बनी ये सीरीज़ लोगों को इतनी भा गई कि सचिव जी, प्रधान जी सहित इसके सारे किरदार आमजन की जिंदगी का हिस्सा बन गए. लोग ‘पंचायत’ के डायलॉग, उलाहने रोज़मर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल करने लगे. सीज़न दर सीज़न इसकी पॉपुलैरिटी बढ़ती गई्. अब इसका चौथा सीज़न आने वाला है. बताया जा रहा है कि चौथे सीज़न में पहले से भी ज्यादा ड्रामा, ह्यूमर और इमोशनल मोमेंट्स होंगे. पिछले सीज़ंस के सारे लीड एक्टर्स इस सीज़न में भी रहेंगे. जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय, सान्विका, दुर्गेश कुमार, सुनीता रजवार और पंकज झा इसमें शामिल हैं. कहानी अभिषेक त्रिपाठी (सचिव जी) के इर्द-गिर्द घूमती है. 

Advertisement

‘पंचायत’ की कहानी अभिषेक त्रिपाठी नाम के एक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट की है. जो काम की किल्लत के चलते पंचायत में सचिव की नौकरी करने लगता है. कहानी फुलेरा गांव में आगे बढ़ती है. इस सीरीज़ को दीपक कुमार मिश्रा ने डायरेक्ट किया है.  

#आगे बढ़ेगी फुलेरा की कहानी?

बीते साल 28 मई को 'पंचायत 3' रिलीज़ हुई थी. क्लाइमैक्स में दिखाया गया कि फुलेरा के प्रधान पति (रघुबीर यादव) को गोली लग जाती है. सभी को लगता है कि ये सब विधायक जी (पंकज झा) का किया धरा है. अस्पताल के बाहर विधायक, उसके छर्रों और सचिव जी (जितेंद्र कुमार) के संगी साथियों में लड़ाई होती है. विधायक कहता है कि उसने गोली नहीं चलवाई थी. इस कांड का मास्टरमाइंड आखिर कौन था, ये सीज़न 4 में पता लगेगा. सूत्रों की मानें तो सचिव जी और रिंकी की लव स्टोरी भी यहां से आगे बढ़ती दिखाई देगी.

वीडियो: पंचायत सीज़न 3 REVIEW बाय गजेंद्र सिंह भाटी

Advertisement

Advertisement