The Lallantop

'पंचायत 3' देखकर सोशल मीडिया पर लोगों ने क्या-क्या कहा?

पंचायत' का तीसरा सीज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रहा है. जैसे- जैसे लोग सीरीज़ निपटा रहे हैं, सोशल मीडिया पर कई तरह के रिएक्शन भी आ रहे हैं.

Advertisement
post-main-image
सोशल मीडिया पर कई तरह के रिएक्शन भी आ रहे हैं.

सैफ अली खान- सिद्धार्थ आनंद की फिल्म का टाइटल अनाउंस, काजोल-प्रभुदेवा की फिल्म 'महारागिनी' का टीज़र आया,  'पंचायत 3' देखकर लोगों ने सीज़न 1 और 2 से तुलना शुरू कर दी. सिनेमा की दुनिया की ऐसी ही तमाम ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

Advertisement

# सैफ अली खान- सिद्धार्थ आनंद की फिल्म का टाइटल अनाउंस

सिद्धार्थ आनंद ने सैफ अली खान के साथ अपनी अगली फ़िल्म के टाइटल का ऑफ़िशियल अनाउंसमेंट कर दिया है. फिल्म का नाम होगा- 'ज्वेल थीफ़- द रेड सन चैप्टर'. इस फ़िल्म में सैफ़ और सिद्धार्थ 17 साल के बाद साथ काम कर रहे हैं. जयदीप अहलावत भी इस फिल्म में अहम रोल में नज़र आने वाले हैं.

Advertisement

# 'पुष्पा 2' से अल्लू अर्जुन-रश्मिका का गाना कल होगा रिलीज़

'पुष्पा' की तरह ही 'पुष्पा 2' में भी अल्लू अर्जुन और रश्मिका मन्दन्ना का साथ में एक गाना होगा. मेकर्स ने इस गाने का पोस्टर रिलीज़ कर दिया है. ये गाना 29 मई को रिलीज़ होगा. इस गाने को श्रेया घोषाल ने 6 भाषाओं में गाया है. 'पुष्पा 2'15 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

# काजोल-प्रभुदेवा की फिल्म 'महारागिनी' का टीज़र आया

Advertisement

काजोल और प्रभुदेवा की फिल्म 'महारागिनी' का टीज़र आ गया है. ये एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है. फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, संयुक्ता मेनन, जिशु सेनगुप्ता और आदित्य सील जैसे कलाकार भी नज़र आने वाले हैं. 'महारागिनी' को तेज उप्पलपति ने डायरेक्ट किया है.

# NTR को भारत रत्न से सम्मानित करने की अपील

आज दिवंगत एक्टर और नेता नंदामुरी तारक राम राव यानी एनटीआर की 101वीं जयंती हैं. इस मौके पर हर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा हैं. मेगास्टार चिरंजीवी ने भी उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उनके साथ एक थ्रोबैक फोटो शेयर की हैं. उन्होंने केंद्र सरकार से एनटीआर को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की.

# स्मिता पाटिल की 'मंथन' सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी, बुकिंग शुरू

हाल ही में नसीरुद्दीन शाह और स्मिता पाटिल की फिल्म 'मंथन' को रीस्टोर कर के कान फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया था. अब ये फिल्म 1 जून और 2 जून को भारत के कुछ सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी. फिल्म के लिए टिकट्स की बुकिंग शुरू हो गई है.

# 'पंचायत 3' देखकर लोगों ने सीज़न 1 और 2 से तुलना शुरू कर दी

'पंचायत' का तीसरा सीज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रहा है. जैसे- जैसे लोग सीरीज़ निपटा रहे हैं, सोशल मीडिया पर कई तरह के रिएक्शन भी आ रहे हैं. दीपक शेखावत नाम के एक यूज़र ने लिखा, ये पहले और दूसरे सीजन ने ज्यादा बेहतर और इमोशनल है. सुदर्शन नायक ने लिखा, इतने बढ़िया सीज़न के लिए शुक्रिया. अब अगले सीज़न का इंतज़ार रहेगा. एक और x यूज़र ने लिखा, पावरफुल परफॉरमेंस और इमोशन, ड्रामा और ह्यूमर से भरपूर राइटिंग. शुभ नाम के एक यूज़र ने लिखा, इस बार तो गुंडई भी दिख गई. इसका एक अलग ही स्वैग है. राकेश नाम के एक यूज़र का कहना था कि थोड़ी बोरिंग है, सीज़न 1 और 2 जैसी मजेदार नहीं है.

वीडियो: 'पंचायत' के प्रहलाद चा और बिनोद का परीक्षा में नकल करने का तरीका जान हंसी छूट जाएगी

Advertisement