The Lallantop

"शाहरुख-सलमान इज़्ज़त करते हैं, लेकिन इमरान हाशमी...", पाकिस्तानी एक्टर को इमरान पर गुस्सा क्यों आया?

Javed Sheikh ने बताया कि Jannat के सेट पर वो Emraan Hashmi की किस हरकत पर नाराज़ हो गए थे.

Advertisement
post-main-image
जावेद शेख ने 'जन्नत' में डॉन अबू इब्राहिम का रोल किया था.

साल 2008 में Emraan Hashmi की फिल्म Jannat रिलीज़ हुई थी. ये इमरान के करियर की कल्ट फिल्मों में शुमार हुई. फिल्म के गाने खूब पसंद किए गए. हाल ही में पाकिस्तानी एक्टर Javed Sheikh ने ‘जन्नत’ से जुड़ा एक किस्सा बताया है. उन्होंने बताया कि इमरान हाशमी के साथ उनकी पहली मुलाकात अच्छी नहीं गई. उन्हें इमरान पर गुस्सा आ रहा था. Ramadan Transmission with Omer Shahzad and Arsala नाम के शो पर जावेद से पूछा गया कि इमरान के साथ काम करने का अनुभव कैसा था. जावेद ने कहा,

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

जब फिल्म साइन हो गई, महेश भट्ट साहब इसके प्रोड्यूसर थे. उन्होंने फिल्म के लिए नया डायरेक्टर (कुणाल देशमुख) लिया था. उन्होंने मुझे बताया कि ये कहानी है. मेरी मुलाकात इमरान हाशमी से नहीं हुई. फिर हम पहुंच गए साउथ अफ्रीका. वहां केप टाउन के स्टेडियम में शूट होना था. मैं वहां पहुंचा तो डायरेक्टर ने बताया कि इमरान हाशमी भी आ गए हैं. इमरान वहां से गुजर रहे थे. तब डायरेक्टर ने उनसे कहा कि ये जावेद शेख हैं, पाकिस्तान से आए हैं. मैंने उनकी ओर हाथ बढ़ाया. तब वो बड़ी बददिली से मुंह चुराकर निकल गया. मुझे बड़ा गुस्सा आया. मैंने कहा कि यार ये अपने आप को क्या समझता है. अक्षय कुमार, शाहरुख खान, सलमान खान, ये सारे लोग 'जावेद जी, जावेद जी' करते रहते हैं. इसे आठ दिन हुए हैं और ये मेरे साथ ऐसा कर रहा है.

जावेद ने आगे बताया कि सेट पर उनकी और इमरान की रीहर्सल होनी थी. वो तैयार थे. लेकिन वो इमरान के पास नहीं गए. दोनों एक्टर रीहर्सल करते लेकिन जावेद बताते हैं कि वो इमरान से बात तक नहीं करते थे. जावेद ने ‘जन्नत’ में डॉन अबू इब्राहिम का रोल किया था. ये वही शख्स होता है जो इमरान के किरदार को अपना मेन फिक्सर बनाता है. बता दें कि जावेद ने सिर्फ ‘जन्नत’ में ही नहीं किया. वो ‘ओम शांति ओम’, ‘नमस्ते लंडन’ और ‘जानेमन’ जैसी पॉपुलर हिंदी फिल्मों का हिस्सा भी रहे. ‘ओम शांति ओम’ में उन्होंने शाहरुख के किरदार ओम कपूर के पिता का रोल किया था. जावेद ने एक पुराने इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने जितने भी बॉलीवुड एक्टर्स के साथ काम किया है, उसमें अक्षय कुमार सबसे शरारती हैं. जावेद ने फिल्म 'जानेमन' की शूट का एक वाकया बताया. जब एक घड़ी को लेकर अक्षय ने प्रैंक कर दिया था. जावेद की घड़ी को अक्षय कुमार अपनी घड़ी बताने लगे थे.

Advertisement

बाकी इमरान की बात करें तो वो शाह बानो केस पर बननेवाली फिल्म में नज़र आएंगे. फिल्म में इमरान हाशमी, शाह बानो के पति मोहम्मद अहमद खान के रोल में नज़र आएंगे.          
 

वीडियो: शाह बानो केस पर बन रही फिल्म से जुड़ेंगे इमरान हाशमी!

Advertisement
Advertisement