The Lallantop

'पाताल लोक 2' के टीज़र से कहानी का हिंट मिल गया

तिलोत्तमा शोम और गुल पनाग भी इस सीरीज का हिस्सा हैं.

Advertisement
post-main-image
दूसरे सीज़न में पहले पार्ट से आगे की कहानी दिखाई जाएगी.

Badass Ravikumar की नई रिलीज़ डेट आई, Allu Arjun की Pushpa 2 ने हिंदी मार्केट में नया रिकॉर्ड बनाया, Game Changer के ट्रेलर में अलग-अलग लुक्स में रामचरण. Cinema से जुड़ी सभी ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
# Badass Ravikumar की नई रिलीज़ डेट आई

हिमेश रेशमिया की फिल्म Badass Ravikumar की नई रिलीज़ डेट आ गई है. इसे 7 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जाएगा. फिल्म का ट्रेलर 5 जनवरी को आने वाला है. हिमेश रेशमिया के साथ प्रभु देवा भी इस फिल्म का अहम हिस्सा है. वो फिल्म के विलेन बने हैं.

# इस दिन रिलीज़ होगी जावेद जाफरी की 'इन गलियों में'

जावेद जाफरी, अवंतिका दसानी और विवान शाह की फिल्म 'इन गलियों में' 28 फ़रवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. अविनाश दास ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है. भाग्यश्री की बेटी अवंतिका दसानी इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं.

Advertisement
# जल्द सिनेमाघरों में आएगी प्रतीक गांधी की 'फुले'

प्रतीक गांधी की फिल्म 'फुले' 11 अप्रैल, 2025 को थिएटर्स में रिलीज़ होने वाली है. ये सोशल एक्टिविस्ट और बिजनेसमैन महात्मा ज्योतिराव फुले की बायोपिक है. प्रतीक गांधी के साथ पत्रलेखा भी इस फिल्म में लीड रोल में नज़र आएंगी. वो इसमें सावित्रीबाई फुले का किरदार निभाएंगी.

# 'पुष्पा 2' ने हिंदी मार्केट में नया रिकॉर्ड बनाया

अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' के हिंदी वर्ज़न ने नेट 700 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक 'पुष्पा 2' ने 28 दिनों में सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 1184.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. जिसमें से हिंदी वर्जन ने 774.65 करोड़ रुपये कमा डाले हैं. इसी आंकड़ें के साथ ये फिल्म पहली इंडियन फिल्म बन गई है, जिसका हिंदी मार्केट में नेट कलेक्शन 700 करोड़ से ऊपर चला गया है. अगर ऐसा ही चलता रहा तो ये फिल्म 800 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी छू सकती है.

# गेम चेंजर' के ट्रेलर में अलग-अलग लुक्स में रामचरण

रामचरण और कियारा आडवाणी की फिल्म 'गेम चेंजर' का ट्रेलर आ गया है. 2 मिनट 40 सेकेंड ट्रेलर में रामचरण अलग-अलग लुक्स में नज़र आ रहे हैं. हैदराबाद में एक इवेंट में एस एस राजामौली ने फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया.  फिल्म को एस शंकर ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 10 जनवरी को सिनेमाघरों में आएगी.

Advertisement
# जयदीप अहलावत की 'पाताल लोक 2' का टीज़र रिलीज़

वेब सीरीज़ 'पाताल लोक' के दूसरे सीज़न का टीज़र आ गया है. सीरीज़ में जयदीप अहलावत एक बार फिर हाथीराम चौधरी के किरदार में लौटेंगे. दूसरे सीज़न में पहले पार्ट से आगे की कहानी दिखाई जाएगी. तिलोत्तमा शोम और गुल पनाग भी इस सीरीज का हिस्सा हैं. 'पाताल लोक 2' को 17 जनवरी से प्राइम वीडियो पर देखा जा सकेगा.

वीडियो: मैटिनी शो: 2020 की 15 मस्ट वॉच वेब सीरीज़, जिन्होंने सिनेमा हॉल्स बंद होने का ग़म भुला दिया

Advertisement