97th Academy Awards (Oscar Awards 2025) खत्म हो चुके हैं. विनर्स ने अपना सेलिब्रेशन शुरू कर दिया है. ऑस्कर के स्टेज से बड़े स्पीच डिलीवर किए गए, Emilia Perez जैसे बड़े स्नब देखने को मिले. Adrien Brody की स्पीच के बीच में म्यूज़िक बजने लगा. Sean Baker की फिल्म Anora ने नया रिकॉर्ड बना दिया. इस साल ऑस्कर किन फिल्मों ने जीता और उन्हें आप कहां देख सकते हैं, जानने के लिए बस ये स्टोरी पढ़ते जाइए.
Oscars 2025 में जीतने वाली फिल्मों को इंडिया में कहां देखें?
Oscars 2025 में Emilia Perez, Anora, Conclave और The Brutalist ने क्या-कुछ जीता, जानने के लिए स्टोरी पढ़िए.

#1. अनोरा
डायरेक्टर: शॉन बेकर
कास्ट: माइकी मैडीसन, यूरी बोरिसोव
ऑस्कर: 5 (बेस्ट फिल्म एडिटिंग, बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट पिक्चर)
कहां देखें: लंबे समय से सेंसर बोर्ड ने फिल्म को रोक रखा था, इसलिए ये इंडिया के सिनेमाघरों में रिलीज़ नहीं हो सकी. हालांकि अब 17 मार्च को जियो हॉटस्टार पर रिलीज़ होने जा रही है.
शॉन बेकर की ‘अनोरा’ फिल्म फेस्टिवल्स की फेवरेट थी. फिल्म ने कान फिल्म फेस्टिवल का सर्वोच्च पुरस्कार पाम दॉर जीता था. ‘अनोरा’ एक सेक्स वर्कर की कहानी है लेकिन ये अपने सब्जेक्ट को कभी भी टिपिकल ढंग से दिखाने की कोशिश नहीं करती. शॉन फिल्म के राइटर, डायरेक्टर और एडिटर हैं. जब एडिटिंग के ऑस्कर के लिए शॉन को स्टेज पर बुलाया गया तब उन्होंने मज़ाक में कहा कि मैंने इस फिल्म को बचाया है. वरना उस डायरेक्टर ने तो पता नहीं क्या किया था. मज़ाक से इतर पॉइंट ये था कि शॉन ने राइटिंग और एडिटिंग की स्टेज पर जिस तरह से अपनी फिल्म देखा, स्क्रीन पर वो पूरी तरह से ट्रांसलेट हुआ है.
#2. द ब्रूटलिस्ट
डायरेक्टर: ब्रेडी कोर्बे
कास्ट: एड्रियन ब्रोडी, गाय पियर्स
ऑस्कर: 3 (बेस्ट सिनेमैटोग्राफी, बेस्ट एक्टर, बेस्ट ओरिजनल स्कोर)
कहां देखें: 28 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई है.
आज से 22 साल पहले एड्रियन ब्रोडी को अपना पहला ऑस्कर ‘द पियानिस्ट’ के लिए मिला था. वहां उन्होंने होलोकॉस्ट सर्वाइवर का रोल किया था. ‘द ब्रूटलिस्ट’ में भी उनका किरदार एक यहूदी आदमी का था जो विश्व युद्ध की लपटों में जलकर अमेरिका पहुंचता है. लाज़लो टॉथ नाम का ये शख्स एक आर्किटेक्ट है. कैसे वो अपनी प्रतिभा से अपने आसपास की दुनिया को बदलता है, कैसे अपने भीतर पैठ मारकर बैठे राक्षसों से लड़ता है, यही फिल्म की कहानी है.
#3. एमिलिया पेरेज़
डायरेक्टर: जैक ऑदियार
कास्ट: ज़ोई सेल्डानिया, कार्ला गेस्कोन, सेलेना गोमेज़
ऑस्कर: 2 (बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस, बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग)
कहां देखें: MUBI पर स्ट्रीम कर सकते हैं.
‘एमिलिया पेरेज़’ को इस बार सबसे ज़्यादा 13 नॉमिनेशन मिले लेकिन ये सिर्फ दो ही ऑस्कर जीत पाई. ये इस साल के ऑस्कर्स के सबसे बड़े स्नब्स में से एक था. ‘एमिलिया पेरेज़’ में ज़ोई सेल्डानिया ने रीटा नाम की वकील का रोल किया. वो अपनी लॉ फर्म शुरू करना चाहती है. लेकिन अपने बॉस की छाया से बाहर नहीं निकल पा रही. तभी उसे एक गैंगस्टर की तरफ से एक ऑफर आता है. वो गैंगस्टर अपना सेक्स चेंज सर्जरी करवाना चाहते हैं और उस काम में रीटा की मदद चाहिए. यहां से रीटा की पूरी ज़िंदगी बदल जाती है. ‘एमिलिया पेरेज़’ एक म्यूज़िकल ड्रामा फिल्म थी. इसने ओरिजनल सॉन्ग की कैटेगरी में ऑस्कर जीता. उसके अलावा रीटा के रोल के लिए ज़ोई को भी अपना पहला ऑस्कर अवॉर्ड मिला. फिल्म से बेस्ट एक्ट्रेस के लिए कार्ला गेस्कोन को नॉमिनेशन मिला था लेकिन वो जीत नहीं सकीं. ऑस्कर के इतिहास में बेस्ट एक्ट्रेस की कैटेगरी में नॉमिनेशन पाने वाली वो पहली ट्रांसजेंडर महिला बनीं.
#4. विकेड
डायरेक्टर: जॉन चु
कास्ट: एरियाना ग्रैंड, सिंथिया एरिवो
ऑस्कर: 2 (बेस्ट कॉस्ट्यूम डिज़ाइन, बेस्ट प्रोडक्शन डिज़ाइन)
कहां देखें: ‘विकेड’ को ज़ी5 पर रेंट किया जा सकता है.
इस बार के ऑस्कर्स में कई म्यूज़िकल फिल्मों को नॉमिनेशन मिला. ‘एमिलिया पेरेज़’, ‘विकेड’ और ‘सिंग सिंग’ उनमें शामिल थीं. ‘विकेड’ को 10 ऑस्कर नॉमिनेशन मिले थे. उनमें से फिल्म ने दो ऑस्कर अपने नाम किए हैं.
#5. आई एम स्टिल हियर
डायरेक्टर: वॉल्टर सैलेज़
कास्ट: फर्नानडा टोरेस, सेल्टोन मेलो
ऑस्कर: 1 (बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म)
कहां देखें: इस फिल्म को आप ऐपल टीवी+ पर देख सकते हैं.
फिल्म का पहला शॉट. एक औरत का चेहरा पानी पर तैरता हुआ दिखता है. ये यूनिस है. लेकिन ये नोटिस में आने वाली सबसे पहली चीज़ नहीं. स्क्रीन पर कुछ दिखने से पहले ही हेलीकॉप्टर की तेज़ आवाज़ सुनाई पड़ती है. जैसे वो ज़मीन से ज़्यादा ऊपर नहीं उड़ रहे. एक तरफ सुंदर, नीला, अनंत पानी है और दूसरी तरफ हेलीकॉप्टर ब्लेड की आवाज़. यहीं से फिल्म अपनी थीम साफ कर देती है. फिर दिखाया जाता है कि ये 1970 के ब्राज़ील में सेट है. ऐसा समय जब मिलिट्री की तानाशाही चल रही थी. किसी भी विरोध करने वाली आवाज़ को कुचला जा रहा है. यूनिस के पति को आर्मी वाले ज़बरदस्ती पकड़कर ले जाते हैं. आगे वो यही जानने के लिए लड़ती है कि उसके पति के साथ क्या हुआ. लेकिन कहानी सिर्फ एक भ्रष्ट सिस्टम की नहीं, एक परिवार की भी है, उसके बच्चों की है. ये माहौल उन्हें कैसे बदल के धर देता है.
#6. फ्लो
डायरेक्टर: गिंत्स ज़िलबलोदिस
राइटर्स: गिंत्स ज़िलबलोदिस, रॉन डिएंस, मेटिस कज़ा
ऑस्कर: 1 (बेस्ट एनिमेटिड फिल्म)
कहां देखें: ‘फ्लो’ 28 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई है.
कहानी एक बिल्ली से शुरू होती है लेकिन सिर्फ उसकी बनकर नहीं रह जाती. जंगल में अचानक से बाढ़ आती है. उस बिल्ली को किसी भी तरह बचना है. उसी कोशिश में उसे कई और जानवर मिलते हैं, जो हमें जानवरों के बारे में कम और इंसानों के बारे में ज़्यादा सिखा जाते हैं. फिल्म देखते हुए आपके दिमाग में बहुत तर्क आते हैं, कि फिल्म के मायने क्या थे, क्या ये क्लाइमेट चेंज पर कमेंट कर रही थी. मगर डायरेक्टर गिंत्स ज़िलबलोदिस का इंटरव्यू पढ़ने पर पता लगता है कि ये बस एक बिल्ली के अपने डर के पार जाने की कहानी थी. बिल्लियों को पानी से बहुत डर लगता है. बस इसी वजह से उन्होंने पानी को चुना.
#7. अ रियल पेन
डायरेक्टर: जेसी आइज़ेनबर्ग
कास्ट: जेसी आइज़ेनबर्ग, कीरन कल्किन
ऑस्कर: 1 (बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर)
कहां देखें: ये फिल्म अभी इंडिया में उपलब्ध नहीं है.
कहानी दो कज़िन भाइयों की है जिन्हें किसी वजह से पोलैंड के अपने पैतृक शहर जाना पड़ता है. दोनों साथ में सफर करते हैं. इस दौरान पुरानी परते कैसे खुलने लगती है, ये फिल्म उसी सफर को दर्शाती है.
#8. ड्यून पार्ट 2
डायरेक्टर: डेनी विल्नॉव
कास्ट: टिमथी शैलामे, ज़ेंडाया
ऑस्कर: 2 (बेस्ट विज़ुअल इफेक्ट, बेस्ट साउंड)
कहां देखें: जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम कर सकते हैं.
‘ड्यून पार्ट 2’ साल 2024 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक थी. डेनी विल्नॉव ऐसे डायरेक्टर हैं जो इस फिल्म के जरिए आर्ट और कॉमर्स के बीच का सही बैलेंस साध पाए. ‘ड्यून’ के पहले पार्ट को ऑस्कर्स में 10 नॉमिनेशन मिले थे. उसमें से फिल्म ने छह अवॉर्ड अपने नाम किया. इस बार के ऑस्कर अवॉर्ड्स में ‘ड्यून पार्ट 2’ ने दो कैटेगरीज़ में अवॉर्ड जीते हैं – बेस्ट विज़ुअल इफेक्ट और बेस्ट साउंड.
#9. कॉन्क्लेव
डायरेक्टर: एडवर्ड बर्जर
कास्ट: रे फाइन्स, इज़ाबेला रोज़ेलिनी
ऑस्कर: 1 (बेस्ट अडैप्टेड स्क्रीनप्ले)
कहां देखें: फिल्म को ऐपल टीवी+ पर देख सकते हैं.
फिल्म का पहला सीन. पोप का निधन हो गया है. अब नए पोप हो चुना जाना है. उसकी प्रक्रिया शुरू होती है. ज़िम्मेदार लोगों को कम्पाउंड में बंद किया जाता है. सतह पर सब कुछ ठीक लगता है. लेकिन अंदर तूफान उबल रहा है. एक इंसान अपने faith, अपनी आस्था से जूझ रहा है. एक इंसान सिर्फ सत्ता की भावना से पोप बनना चाहता है. ऐसे लोग मिलकर किसे चुनेंगे, ये थ्रिलर फिल्म सिर्फ इसी सवाल का जवाब नहीं देती.
#10. द सब्स्टेंस
डायरेक्टर: कोरली फ़ारजा
कास्ट: डेमी मूर, माग्रेट क्वॉली
ऑस्कर: 1 (बेस्ट मेकअप एंड हेयरस्टाइलिंग)
कहां देखें: ‘द सब्स्टेंस’ को MUBI पर देखा जा सकता है.
एक फेमिनिस्ट बॉडी हॉरर फिल्म. बेसिकली बॉडी हॉरर ऐसा किस्म का जॉनरा है जहां शरीर के साथ मार-काट, चीरफाड़ जैसी घिनौनी हरकतें होती हैं और वहां से हॉरर इफेक्ट पैदा किया जाता है. ‘द सब्स्टेंस’ एक बीते ज़माने की एक्ट्रेस की कहानी जिसके करियर के सबसे यादगार पल भूत में हैं. यहां उसे मिलता है सब्स्टेंस नाम का ड्रग जो आपको अपने बेहतर वर्ज़न से मिलाने का वादा करता है. एक्ट्रेस का रोल कर रही डेमी मूर भी ये ड्रग लेती है. पहली नज़र में ये हॉलीवुड, शोहरत और खूबसूरती की लालसा रखने वाली दुनिया की कहानी लगे. लेकिन इस कहानी का असली दानव लालच है.
#11. नो अदर लैंड
डायरेक्टर्स: युवाल अब्राहम, बसेल आद्रा, रेचल ज़ोर, हमदान बलाल
ऑस्कर: बेस्ट डाक्यूमेंट्री फिल्म
कहां देखें: ये फिल्म अभी इंडिया में उपलब्ध नहीं है.
एक तरफ जहां इज़रायल और फिलिस्तीन के बीच युद्ध चल रहा है, दूसरी तरफ इन देशों से आने वाले लोगों ने मिलकर ये डाक्यूमेंट्री बनाई है. ‘नो अदर लैंड’ ने जब ऑस्कर जीता तो मेकर्स स्टेज पर पहुंचे. ऑस्कर्स सिर्फ सिनेमा के लिए ही नहीं जाना जाता. उस मंच का इस्तेमाल कर पहले भी बुलंद स्टेटमेंट दिए गए हैं. डाक्यूमेंट्री फिल्म के मेकर्स ने भी इस परंपरा को जारी रखा. उन्होंने इज़रायल और फिलिस्तीन पर बात की, अमेरिका की नीतियों को ताना मारा कि कैसे वो शांति में बाधा बन रही हैं.
#12. आई एम नॉट अ रोबोट
डायरेक्टर: विक्टोरिया वॉर्मरडैम
कास्ट: एलेन पेरेन, हेनरी लून
ऑस्कर: बेस्ट शॉर्ट फिल्म (लाइव एक्शन)
कहां देखें: ये शॉर्ट फिल्म अभी इंडिया में उपलब्ध नहीं है.
#13. द ओनली गर्ल इन द ऑर्केस्ट्रा
डायरेक्टर: मॉली ओ’ब्रायन
ऑस्कर: बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट
कहां देखें: इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
#14. इन द शैडो ऑफ द साइप्रेस
डायरेक्टर्स: होसेन मोलायेमी, शीरीन सोहानी
ऑस्कर: बेस्ट एनिमेटिड शॉर्ट फिल्म
कहां देखें: ये फिल्म अभी इंडिया में उपलब्ध नहीं है.
वीडियो: द सब्स्टेंस और द ब्रूटलिस्ट... ऑस्कर 2025 के लिए नॉमिनेट हुई फिल्मों को इस प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं