वो तो अपनी नानी और मां की तरह घुड़सवारी ही कर रही थी. इसमें मज़ा भी आ रहा था. लेकिन ज़्यादा से ज़्यादा लोगों से दिली और इमोशनल तौर पर जुड़ने की भूख शांत नहीं हो रही थी. कुछ दिन बाद मां ने 14 साल की Mikey का नाम एक्टिंग क्लास में लिखवा दिया. तब उसे समझ आया कि ऐसा साहसिक, गहरा और भावुक अनुभव उसे घोड़े की पीठ पर कभी नहीं हुआ. कुछ इस तरह हुई थी Mikey Madison के एक्टिंग करियर की शुरुआत. वही माइकी जिन्होंने Oscars 2025 में फिल्म Anora के लिए Best Actress का अवॉर्ड अपने नाम किया.
माइकी मैडिसन, जिन्हें आंखें निकालकर, ज़िंदा जला दिए जाने वाले रोल की वजह से 'अनोरा' मिली
जो महिला Mikey Madison को सेक्स वर्कर के रोल के लिए ट्रेनिंग दे रही थी, वो खुद उनकी एक्टिंग देखकर चौंक जाती थी.

# कत्थई आंखों की वजह से मिली हॉलीवुड की टॉप फिल्म
माइकी मैडिसन ने डेब्यू किया 2012 में आई शॉर्ट फिल्म रिटायरमेंट से. 2016 में माइकी को ‘बेटर थिंग्स’ नाम की वेब सीरीज़ में काम करने का मौका मिला. इस शो को माइकी अपना एक्टिंग स्कूल बताती हैं. फिर 2017 में उन्होंने अपनी पहली फीचर फिल्म 'लीज़ा लीज़ा, स्कायज़ आर ग्रे' शूट की. 2019 में आई फिल्म 'वंस अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड' उनके करियर की ब्रेक आउट फिल्म साबित हुई. इस फिल्म में उन्होंने रियल मैंशन परिवार की सदस्य सेडी का रोल किया था. डायरेक्टर क्वेंटिन टैरंटीनो ने फिल्म में हर सदस्य का लुक भी वैसा ही रखा, जैसा असल जीवन में मैंशन परिवार के लोगों का था. एक इंटरव्यू में टैरंटिनो ने बताया कि उन्होंने माइकी को उनके लंबे बाल और कत्थई आंखों की वजह से ‘वंस अपॉन…’ में कास्ट किया था.
# क्वेंटिन टैरंटीनो से मिलने के लिए ‘वंस अपॉन…’ में किया काम
जब ‘वंस अपॉन…’ के लिए ऑडिशंस चल रहे थे, तब माइकी 19 साल की थीं. एंटरटेनमेंट वीकली को दिए इंटरव्यू में माइकी बताती हैं कि फिल्म में काम करने से ज़्यादा उन्हें टैरंटीनो से मिलना था. इसलिए वो फिल्म के लिए पूरे मन से तैयारी कर रही थीं. सेडी के रोल के लिए माइकी ने पूरी मैंशन फैमिली पर रिसर्च की. तीन राउंड के ऑडिशन के बाद माइकी को ‘वंस अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड’ में रोल मिला. फिल्म के आखिर में माइकी के किरदार को फ्लेम थ्रोअर की मदद से ज़िंदा जला दिया जाता है. मगर इसी ज़िंदा जलाए जाने से प्रभावित होकर शॉन बेकर ने उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट करने का फैसला किया.
एंटरटेनमेंट वीकली को दिए इंटरव्यू में शॉन ने कहते हैं-
"वंस अपॉन.. में फूड कैन से माइकी के कैरेक्टर सेडी की आंखें निकाल दी जाती हैं. और उसे ज़िंदा जला दिया जाता है. मैं यह सीन देखकर हैरान हो गया था. मैं सोच में पड़ गया था कि है कौन ये एक्ट्रेस, जो ब्रैड पिट जैसे एक्टर की चमक को भी फीकी कर रही है."
# माइकी मैडिसन के लिए ही लिखी थी ‘अनोरा’ की स्क्रिप्ट
शॉन बेकर बताते हैं कि 'वंस अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड' के बाद उन्होंने ‘स्क्रीम 5’ (Scream V) नाम की फिल्म देखी. इस फिल्म में वो माइकी के काम से माइटी इम्प्रेस हुए. उन्होंने माइकी को फोन किया. और बताया कि वो उनके लिए एक स्क्रिप्ट लिख रहे हैं. जिसमें तीन महीने का समय लगेगा. माइकी को यकीन नहीं हुआ कि कोई फिल्ममेकर उनके लिए स्क्रिप्ट लिखेगा. क्योंकि उन्होंने अपने करियर में कभी लीड रोल नहीं किया था. इस बातचीत के बाद माइकी और शॉन कॉन्टैक्ट में बने रहे. तीन महीने कब एक साल हो गए पता ही नहीं चला. स्क्रिप्ट फाइनल होने के बाद माइकी को अनोरा उर्फ एनी के किरदार में ढलना था. ये किरदार एक सेक्स-वर्कर का था. इससे पहले माइकी ने ऐसा कोई रोल नहीं किया था. ऐसे में शॉन ने एक जुगाड़ निकाला. एक स्ट्रिप क्लब बनाया गया. जहां कुछ मेल एक्टर्स को भेजा गया. जहां उन्हें क्लाइंट की तरह पेश आना था, जिन्हें माइकी रिझाएंगी. यहां से माइकी की अनोरा बनने की ट्रेनिंग शुरू हुई. जिन लोगों ने माइकी को उस दौरान देखा, उन्हें यकीन नहीं हुआ कि ये वही लड़की हैं. क्योंकि माइकी पूरी तरह से कैरेक्टर में घुस जाती थीं. असल जीवन में माइकी इंट्रोवर्ट हैं. चुपचाप सी अपने में रहने वाली लड़की. मगर फिल्म की ट्रेनिंग के लिए वो बिल्कुल अनोरा बन जाती थीं. जो स्ट्रिपर माइकी को ट्रेन कर रही थीं, वो खुद उन्हें स्ट्रिप क्लब में पुरुषों के साथ मोल-भाव करते देखकर चौंक जाती थीं. क्योंकि उस वक्त माइकी की एनर्जी बिल्कुल ही अलग होती थीं. बाद में उसी लड़की ने फिल्म में अनोरा की बेस्ट फ्रेंड का रोल किया. उनका नाम था लूना सोफिया मिरांडा. ये सब एक साल तक चलता रहा. जब तक शॉन बेकर माइकी को अनोरा बनते देखकर श्योर नहीं हो गए.
# डेमी मूर समेत दिग्गजों को हराकर जीता ऑस्कर
ऑस्कर्स 2025 में माइकी मैडिसन को बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था. इस श्रेणी में उनका मुकाबला डेमी मूर (द सब्सटेंस), कार्ला सोफिया गैसकॉन (एमिलिया पेरेज़) फर्नांडा टोरेस (आय एम स्टिल हियर) और सिंथिया एरिवो (विकेड) जैसी दिग्गजों के साथ था. मगर उन सबको पछाड़कर माइकी मैडिसन ने ऑस्कर्स 2025 में बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर अवॉर्ड जीता. माइकी मात्र 25 साल की हैं. ‘अनोरा’ के बाद उनका एक शो भी आ चुका है. उसका नाम है ‘लेडी इन द लेक’. इस मिनी-सीरीज़ में माइकी के साथ नैटली पोर्टमैन भी अहम किरदार निभा रही हैं. जिसे एप्पल टीवी + पर स्ट्रीम किया जा सकता है. अगर बात करें ‘अनोरा’ की, तो फिल्म 17 मार्च को जियो हॉटस्टार पर रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है. इसके अलावा ‘अनोरा’ को ज़ी5 पर रेंट करके भी स्ट्रीम कर सकते हैं.
वीडियो: दी सिनेमा शो: ऑस्कर्स में माइकी मैडिसन को 'अनोरा' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला, डेमी मूर के फैन्स नाराज़ हो गए