Akshay Kumar की OMG 2 (Oh My God 2) भयंकर क्लैश के बावजूद टिकट खिड़की पर अपने पांव जमाए हुए है. रिलीज़ के पांचवें दिन यानी 15 अगस्त को फिल्म ने देशभर से 17.10 करोड़ रुपए कलेक्ट किए. इससे फिल्म की टोटल कमाई पहुंचती है 72.27 करोड़ रुपए. Gadar 2 के साथ टक्कर के बावजूद OMG 2 जिस तरह से आगे बढ़ रही है, उससे ये अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि फिल्म जल्द ही 100 करोड़ का आंकड़ा टच कर लेगी. जो कि पैंडेमिक के बाद और इस क्लैश के बावजूद एक सम्मानजनक नंबर माना जाएगा. साथ ही ये Sooryavanshi के बाद अक्षय की पहली क्लीन हिट होगी.
'गदर 2' के सामने अक्षय की OMG 2 ने पांचवें दिन भी अच्छे पैसे कमाए
जल्द ही OMG 2, 100 करोड़ के आंकड़े को छूने जा रही है. इसे 'सूर्यवंशी' के बाद अक्षय की पहली क्लीन हिट माना जा रहा है.
.webp?width=360)
OMG 2 की प्रति दिन कमाई आप क्रमवार तरीके से नीचे पढ़ सकते हैं-
शुक्रवार- 10.26 करोड़ रुपए
शनिवार- 15.30 करोड़ रुपए
रविवार- 17.55 करोड़ रुपए
सोमवार- 12.06 करोड़ रुपए
मंगलवार- 17.10 करोड़ रुपए
टोटल- 72.27 करोड़ रुपए
(सभी आंकड़े ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक)
'गदर 2' और OMG 2 के बीच बॉक्स ऑफिस क्लैश को बड़ा अटपटा माना गया. 'गदर 2' जहां एक प्रॉपर मसाला फिल्म थी. वहीं OMG 2 एक ज़रूरी मसले पर बात करने वाली सेंसिबल फिल्म थी. इन दोनों फिल्मों का टिकट खिड़की पर कोई मेल नहीं था. 'गदर 2' के साथ इसे रिलीज़ करने को लेकर अक्षय फैन्स भी काफी ख़फा हैं. उनका मानना है OMG 2 सोलो रिलीज़ होती, तो इससे बेहतर परफॉर्म कर सकती थी. मगर ऐसा होता, ये ज़रूरी नहीं था. क्योंकि OMG 2 को 'गदर 2' की वजह से भी ज़्यादा देखा गया. जिन लोगों को OMG 2 के बारे में नहीं भी पता था, इस क्लैश की वजह से फिल्म उन तक पहुंची. प्लस सेंसर बोर्ड वाले पचड़े की वजह से भी फिल्म को ठीक-ठाक माइलेज मिली. वो बात अलग है कि सेंसर बोर्ड के A सर्टिफिकेट देने के फैसले से फिल्म के मेकर्स नाखुश हैं.
हालांकि OMG 2 ने ये साबित कर दिया कि अगर आपका कॉन्टेंट अच्छा है, तो आपको किसी क्लैश से डरने या घबराने की ज़रूरत नहीं है. ये पब्लिक है, सब जानती है. वरना 'गदर 2' के सामने पड़ने वाली कोई और फिल्म वॉश आउट हो जाती है. रणबीर कपूर की 'एनिमल' के मेकर्स इस बात से खुश होंगे कि उन्होंने अपनी पिक्चर आगे खिसका ली. खामखा ईगो के चक्कर में नहीं पड़े. हो सकता है 'एनिमल', 'गदर 2' की कमाई में सेंध मारती. मगर इस क्लैश से 'गदर 2' से ज़्यादा 'एनिमल' का नुकसान होता.
अब देखना है कि नॉर्मल दिनों पर OMG 2 कैसा परफॉर्म करती है. क्योंकि बुधवार को छुट्टियों के बाद पब्लिक वापस दफ्तर, स्कूल और कॉलेज लौट चुकी है. इंडस्ट्री ट्रैकर sacnilk.com के मुताबिक OMG 2 बुधवार को 7-10 करोड़ रुपए के बीच कमाई कर सकती है. अगर फिल्म दहाई के आंकड़े को छू लेती है, तो आगे का रास्ता बहुत मुश्किल नहीं होगा. क्योंकि दो दिनों के बाद फिर से वीकेंड शुरू हो रहा है.
OMG 2 में अक्षय के साथ पंकज त्रिपाठी, यामी गौतम और अरुण गोविल जैसे एक्टर्स ने काम किया है. इस फिल्म को लिखा और डायरेक्ट किया है अमित राय ने.
वीडियो: OMG 2, गदर 2, जेलर ने इतने पैसे कमाए, जितने कभी किसी ने नहीं कमाए