The Lallantop

NSD के डायरेक्टर बोले, "शाहरुख नाटकवाला पहले, सुपरस्टार बाद में है"

NSD डायरेक्टर Chittaranjan Tripathy ने बताया, Shahrukh Khan ने थिएटर से जो कुछ सीखा, वो उनके क्राफ्ट और स्टारडम में नज़र आता है.

post-main-image
शाहरुख खान ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत थिएटर से की थी.

 ममूटी की कौन सी फिल्म ऑनलाइन हुई लीक? किसने कहा शाहरुख नाटकवाला पहले, फिर सुपरस्टार है? जानिए कब रिलीज़ होगी सनी देओल की 'जाट'. सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही और खबरें पढ़ने के लिए नीचे स्क्रॉल करें. 

# ममूटी की 'डोमिनिक एंड द लेडीज पर्स' ऑनलाइन हुई लीक

मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार ममूटी की फिल्म 'डोमिनिक एंड द लेडीज पर्स' ऑनलाइन लीक हो गई है. गौतम वासुदेव मेनन के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 23 जनवरी को रिलीज़ हुई थी. लेकिन रिलीज़ के कुछ ही घंटों बाद फिल्म कई पोर्टल्स पर HD लीक हो गई. इससे पहले 'पुष्पा 2' और 'गेम चेंजर' भी पाइरेसी का शिकार बन चुकी हैं.  

# राम चरण की 'ऑरेंज' वेलेंटाइन डे पर फिर होगी रिलीज़

2010 में आई राम चरण की फिल्म 'ऑरेंज' को वैलेंटाइन्स डे के मौके पर दोबारा रिलीज़ किया जा सकता है. ये एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है. इसीलिए मेकर्स इसे 14 फरवरी को री-रिलीज़ करना चाहते हैं. इस फिल्म में राम चरण के साथ जेनेलिया डिसूज़ा लीड रोल में नज़र आई थीं. 'ऑरेंज' को भास्कर ने डायरेक्ट किया था.

# "शाहरुख खान नाटकवाला पहले, सुपरस्टार बाद में है"

नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के डायरेक्टर चित्तरंजन त्रिपाठी ने हाल ही में PTI को एक इंटरव्यू दिया. इसमें उन्होंने शाहरुख खान की तारीफ करते हुए कहा, "मैं उन्हें नाटकवाला पहले और सुपरस्टार बाद में मानता हूं." उन्होंने आगे बताया कि शाहरुख ने जो अनुभव थिएटर से हासिल किया, उसने उनके करियर और ऑन-स्क्रीन परसोना को निखारा.

# सनी देओल की 'जाट' की रिलीज़ डेट आई

सनी देओल जल्द ही 'जाट' नाम की एक्शन फिल्म में नज़र आने वाले हैं. ये फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है. इस फिल्म को गोपीचंद मलिनेनी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में सनी देओल के साथ रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार, रेजिना कैसांड्रा और सैयामी खेर जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं.

# 'पुष्पा 2' के डिस्ट्रिब्यूटर मनीष शाह बनाएंगे 'कांचणा 4'

साउथ इंडियन फिल्मों को डब करके हिंदी मार्केट में पॉपुलर करने वाले शख्स का नाम है मनीष शाह. मनीष ने अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा- द राइज़' को हिंदी बेल्ट में डिस्ट्रिब्यूट किया था. अब रिपोर्ट आ रही है कि मनीष प्रॉपर तरीके से एक फिल्म प्रोड्यूस करने जा रहे हैं. इस फिल्म का नाम है 'कांचणा 4'. इस फिल्म में राघव लॉरेंस, पूजा हेगड़े और नोरा फतेही लीड रोल्स में नज़र आएंगी.

# बोमन ईरानी की 'द मेहता बॉयज़' इस दिन होगी रिलीज़

बतौर राइटर-डायरेक्टर बोमन ईरानी की पहली फिल्म 'द मेहता बॉयस' सीधे OTT पर रिलीज़ होने जा रही है. इस फिल्म में बोमन के साथ अविनाश तिवारी भी नज़र आएंगे. ये फिल्म 7 फरवरी को एमेज़ॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होगी.  

वीडियो: दी सिनेमा शो: अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' के मेकर्स मैत्री मूवी मेकर्स और सुकुमार के घर और दफ्तर पर क्यों पड़े छापे?