Captain America: Brave New World की एडवांस बुकिंग शुरू, Sanam Teri Kasam ने री-रिलीज़ पर रिकॉर्ड बना दिया, Chhava में सेंसर बोर्ड ने करवाए कई बदलाव. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
रणबीर के बॉडी डबल के साथ 'रामायण' का शूट कर रहे हैं नितेश तिवारी
रणबीर कपूर ने नितेश तिवारी की 'रामायण' के लिए बड़े हिस्से का शूट कर लिया है.
.webp?width=360)
मार्वल स्टूडियो की फिल्म 'कैप्टन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड' की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. ये फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. ये 'कैप्टन अमेरिका' सीरीज़ की चौथी फिल्म है. चीन में प्री-सेल से फिल्म ने अब तक 3 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है.
2. ब्रैड पिट की फिल्म F1 का ट्रेलर आयाब्रैड पिट की फिल्म F1 का ट्रेलर आ गया है. ये एक फ़ॉर्मूला वन रेसिंग मूवी है. ब्रैड पिट फिल्म में एक रिटायर्ड फार्मूला वन ड्राइवर की भूमिका में हैं. जिसका भयानक एक्सीडेंट हुआ होता है. फिल्म को जोसफ कोजिंस्की ने डायरेक्ट किया है.
इस साल के प्रोड्यूसर्स गिल्ड अवॉर्ड्स का अनाउंसमेंट हो गया है. 'अनोरा' को बेस्ट फीचर फिल्म के अवॉर्ड से नवाज़ा गया. 'बेबी रेनडियर' को बेस्ट एंथोलॉजी सीरीज़ और 'शोगन' को बेस्ट एपिसोडिक ड्रामा का अवॉर्ड मिला है.
4. 'सनम तेरी कसम' ने री-रिलीज़ पर रिकॉर्ड बना दियाहर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की फिल्म 'सनम तेरी कसम' को 07 फरवरी को फिर से सिनेमाघरों में रिलीज़ किया गया. ये री-रिलीज़ होने वाली फिल्मों में सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली फिल्म बन गई है. फिल्म ने पहले दो दिनों में 11.36 करोड़ रुपये कमा लिए है. पहले दिन फिल्म ने 5.14 करोड़ और दूसरे दिन 6. 22 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. री-रिलीज़ के सिर्फ दो दिनों में इसने ओरिजनल रिलीज़ के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया. 2016 में रिलीज़ के वक्त फिल्म ने 9.11 करोड़ रुपये कमाए थे.
5. बॉडी डबल के साथ 'रामायण' की शूटिंग शुरूमिड डे की रिपोर्ट में सोर्स के हवाले से बताया गया है कि रणबीर कपूर ने नितेश तिवारी की 'रामायण' के लिए बड़े हिस्से का शूट कर लिया है. अब फिल्म के पैचवर्क का शूट चल रहा है. जिसे रणबीर के बॉडी डबल के साथ शूट किया जा रहा है. क्योंकि रणबीर इस समय 'लव एंड वॉर' की शूटिंग में व्यस्त हैं.
विकी कौशल की 'छावा' को सेंसर बोर्ड ने U/A 16+ सर्टिफिकेट दिया है. बोर्ड ने फिल्म में कई छोटे-छोटे बदलाव करने को कहा है. फिल्म के दो डायलॉग बदलवाए गए हैं. इसके अलावा ह से शुरू होकर दा पर ख़त्म होने वाला 5 अक्षरों का एक शब्द म्यूट करवाया है. बोर्ड ने फिल्म का एक सीन भी हटवाया है, जिसमें मराठा योद्धाओं को साड़ी पहने दिखाया गया था. इसके अलवा फिल्म में एक ऑडियो-टेक्स्ट डिस्क्लेमर लगाने को भी कहा है.
वीडियो: यश ये जरूरी काम निपटाकर शूरू करेंगे रणबीर कपूर वाली रामायण की शूटिंग