The Lallantop

सलमान खान की बर्थडे पार्टी पर सोहेल बच्चों के साथ पहुंचे, लोग ने कहा 'भंड' हैं

लोगों का कहना है कि सोहेल के बड़े बेटे निर्वाण इतने शर्मिंदा हुए कि बिना बताए चले गए.

Advertisement
post-main-image
पार्टी में जाने से पहले अपने बच्चों निर्वाण और योहान के साथ सोहैल. दूसरी तस्वीर में अरबाज़ और सोहैल.

Salman Khan की बर्थडे पार्टी 26 दिसंबर की शाम को हुई थी. परिवार से लेकर कलीग दोस्त, साथी सब शामिल हुए. आम तौर पर सलमान की बर्थडे पार्टीज़ में नज़र नहीं आने वाले Shahrukh Khan भी पहुंचे हुए थे. पहले इस इवेंट से Sangeeta Bijlani और सलमान का वीडियो आया. इसमें सलमान, संगीता का माथा चूमते नज़र आ रहे थे. अब इसी पार्टी का एक दूसरा वीडियो आया है. इसमें Sohail Khan और Arbaaz Khan साथ खड़े होकर फोटो खिंचा रहे हैं. कुछ लोगों को इस वीडियो में सोहेल भंड लग रहे हैं.

Advertisement

पहले आप वो वीडियो देखिए-

Advertisement

सलमान की बड्डे पार्टी आयुष और अर्पिता के अपार्टमेंट फ्लाइंग कार्पेट में हुई थी. क्योंकि उनकी बिटिया आयत का जन्मदिन भी उसी दिन होता है. सोहेल खान अपने बच्चों निर्वाण और योहान के साथ पहुंचे थे. पहले तो तीनों लोगों ने साथ फोटो कराई. फिर निर्वाण अंदर चले गए. इस पर लोगों का कहना है कि निर्वाण अपने पिता को देखकर इतने शर्मिंदा हुए कि उन्हें बिना बताए ही अंदर चले गए. हालांकि आप अगर फुल वीडियो में देखेंगे, तो सोहेल फोटोग्राफर्स को इशारा करते हैं कि निर्वाण अंदर चले गए. उसी समय अरबाज़ भी पहुंच जाते हैं. फिर दोनों भाइयों का फोटो सेशन होता है. ये फुल वीडियो है. इसमें सोहेल की एंट्री और फोटो सेशन वाला हिस्सा 07:50 मिनट से देखा जा सकता है-

मतलब सोहेल को देखकर तो ऐसा नहीं लग रहा कि उन्होंने शराब पी हुई है. मगर ये सोहेल के अलावा पक्के तौर पर कोई नहीं बता सकता. थोड़ा लेड बैक ऐटिट्यूड है. पिछले दिनों एयरपोर्ट से उनकी एक फोटो वायरल हुई थी, जिसमें वो लोअर पहनकर एक दम आहिस्ता-आहिस्ता अंदर जा रहे हैं.

पिछले दिनों ऐसा ही एक वीडियो सोहेल की पूर्व पत्नी सीमा सजदेह का भी वायरल हुआ था. इस वीडियो में सीमा हिलते-डुलते करण जौहर की पार्टी से निकल रही थीं. लोगों ने कहा कि इन्होंने शराब पी हुई है. बाद में 'मूविंग इन विद मलाइका' में सीमा ने बताया कि वो बहुत दिनों से बीमार चल रही थीं. काफी टाइम बाद घर से निकली थीं. इसलिए एंजॉय करना चाहती थीं. इसमें कोई बुराई नहीं है.

Advertisement

सोहेल फिल्ममेकिंग करते हैं. अपने भाइयों की फिल्मों में छोटे-मोटे रोल्स करते रहते हैं. बतौर प्रोड्यूसर उनकी पिछली फिल्म थी 'राधे'. एक्टर के तौर पर वो 'लवयात्री' और 'दबंग 3' में दिखाई दिए थे. गेस्ट रोल्स में. उनके डायरेक्शन में बनी आखिरी फिल्म थी 'फ्रीकी अली'. इस फिल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने लीड रोल किया था. 

वीडियो: सलमान खान के जन्मदिन पर उनसे मिलने आए फैंस पर चली लाठियां, फैंस की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी किसकी?

Advertisement