The Lallantop

6 साल पहले अनाउंस हुई फिल्म के बारे में बोले नीरज पांडे, 'अक्षय कुमार के साथ ही बनाऊंगा, वरना नहीं'

2016 में अक्षय और नीरज ने 'क्रैक' अनाउंस की थी. मगर फिर नीरज ने इस फिल्म के बारे में बात करना बंद कर दिया.

post-main-image
ये स्पेशल फोर्सेज पर बेस्ड एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म बताई जा रही थी.

अजय देवगन की फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ की रिलीज़ डेट आ गई है, रजनीकांत के साथ फिल्म बनाएंगे साजिद नाडियाडवाला और ऋचा चड्ढा और अली फज़ल अपने प्रोडक्शन हाउस के तले कौन सी एडल्ट एनिमेशन फिल्म बनाने वाले हैं. एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या चल रहा है ये जानना है तो आप एकदम सही जगह पहुंचे हैं. 

# अजय की 'औरों में कहां दम था' की रिलीज़ डेट आई  

अजय देवगन और तबू की फिल्म 'औरों में कहां दम था' की नई रिलीज़ डेट आई है. पहले ये फिल्म 26 अप्रैल, 2024 को रिलीज़ होने वाली थी. मगर अब इसे जून के महीने में रिलीज़ किया जाएगा. फिल्म को 'स्पेशल 26' और 'बेबी' जैसी फिल्में बना चुके नीरज पांडे ने डायरेक्ट किया है.

# लखनऊ में अक्षय और टाइगर ने किए लाइव स्टंट

अपनी आने वाली फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' के प्रमोशन के लिए अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ लखनऊ पहुंचे. यहां उन्होंने लाइव स्टंट करते हुए फैन्स के बीच एंट्री ली. फिल्म 9 अप्रैल को सिनेमाघरों में लगेगी. इसमें अक्षय और टाइगर ज़बरदस्त एक्शन करते नज़र आएंगे. इस फिल्म को अली अब्बास ज़फर ने डायरेक्ट किया है.

# 'बड़े मियां छोटे मियां' के प्रमोशन के दौरान चली लाठियां

'बड़े मियां छोटे मियां' के प्रमोशन के लिए अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ लखनऊ पहुंचे तो फैन्स बेकाबू हो गए. सोशल मीडिया पर कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं, जिसमें भीड़ में मौजूद लोग स्टेज पर जूते-चप्पल फेंकते नजर आ रहे हैं. भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को लाठियां चलानी पड़ी.

# ऋचा और अली बनाएंगे एडल्ट एनिमेशन फिल्म

ऋचा चड्ढा और अली फज़ल अपने प्रोडक्शन हाउस के तले एक एडल्ट एनिमेशन फिल्म बनाने जा रहे हैं. फिल्म का नाम होगा 'डॉगी स्टाइल्ज़'. फिल्म को आशुतोष पाठक डायरेक्ट करेंगे. 'डॉगी स्टाइल्ज़' के अलावा पुशिंग बटन्स स्टूडियोज ने 5 और फिल्मों का अनाउंसमेंट किया है.

# रजनीकांत के साथ फिल्म बनाएंगे साजिद नाडियाडवाला

साजिद नाडियाडवाला और रजनीकांत पहली बार साथ में काम करने वाले हैं. साजिद ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर के इस बात की जानकारी दी. साजिद ने लिखा, 'रजनीकांत सर के साथ काम करना हमारे लिए सम्मान की बात है. जैसे-जैसे ये प्रोजेक्टआगे बढ़ रहा है, एक्साइटमेंट बढ़ती जा रही है.'

# 'क्रैक' अक्षय कुमार के साथ ही बनायेंगे नीरज पांडे

पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में जब नीरज पांडे से पूछा गया कि क्या वो 'क्रैक' पर दोबारा काम शुरू करेंगे? तो नीरज ने कहा, 'अगर 'क्रैक' बनेगी तो वो अक्षय के साथ ही बनेगी किसी और के साथ नहीं.' 2016 में अक्षय और नीरज ने 'क्रैक' अनाउंस की थी. इसे स्पेशल फोर्सेज पर बेस्ड एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर बताया जा रहा था. मगर फिर नीरज ने इस फिल्म के बारे में बात करना बंद कर दिया.