Shahrukh Khan की King और Spanish Singer Enrique Iglisias के बीच क्या कनेक्शन है?Kartik Aaryan को लेकर Kabir Khan कौन सी फिल्म बनाने वाले हैं? Rishab Shetty की Kantara Chapter 1 OTT पर कब आएगी? सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
सलमान नहीं, कार्तिक आर्यन के साथ कबीर खान बनाएंगे मेगा बजट फिल्म
'चंदू चैंपियन' के बाद एक बार फिर साथ काम करेंगे कार्तिक आर्यन और कबीर खान.


# कार्तिक को लेकर एक और स्पोर्ट्स फिल्म बनाएंगे कबीर खान
'चंदू चैम्पियन' के बाद कबीर खान एक और स्पोर्ट्स फिल्म बनाने जा रहे हैं. ख़बर है कि इसमें भी कार्तिक आर्यन ही लीड होंगे. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक ये फिल्म एक्शन और ड्रामा से भरपूर होगी. ये बड़े स्केल पर बनने वाली फिल्म बताई जा रही है. चूंकि कार्तिक 1 नवंबर से 'नागजिला' की शूटिंग करेंगे, इसलिए कबीर अपनी फिल्म का ऑफिशियल अनाउंसमेंट अगले साल करेंगे.
# 'किंग' में शाहरुख करेंगे धांसू तलवारबाज़ी, कटाना चलाता लुक लीक
शाहरुख खान की 'किंग' से जुड़े दो अपडेट हैं. पहला, एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें शाहरुख छह सात लोगों के साथ तलवारबाज़ी करते नज़र आ रहे हैं. कुछ लोग इसे Ai और फैन मेड बता रहे हैं, मगर इंटरनेट पर ये आग की तरह फैल रही है. 'किंग' में शाहरुख की कई फाइट सीक्वेंसेज़ हैं, और ये उन्हीं में से एक के शूट की तस्वीर बताई जा रही है. पहले आई मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया था कि शाहरुख और सुहाना 'किंग' के लिए तलवारबाज़ी की ट्रेनिंग ले रहे हैं. और शाहरुख इस फिल्म में जापानी कटाना चलाते नज़र आएंगे. वहीं, दूसरा अपडेट 'किंग' के म्यूजिक से जुड़ा है. ख़बरें हैं कि स्पैनिश सिंगर एनरीके इग्लेशियस 'किंग' के लिए एक स्पेशल ट्रैक रिकॉर्ड करेंगे. दरअसल 29 और 30 अक्टूबर को मुंबई में एनरीके का कॉन्सर्ट है. खबरें हैं कि एनरीके शाहरुख से भी मिलेंगे. बस यहीं से ये कयास लगना शुरू हुए कि एनरीके 'किंग' के लिए एक सॉन्ग रिकॉर्ड करने वाले हैं. पुख्ता जानकारी मिलते ही हम आपको अपडेट करेंगे.
# इमरान-यामी की फिल्म 'हक़' का ट्रेलर आया
इमरान हाशमी और यामी यामी गौतम स्टारर फिल्म 'हक़' का ट्रेलर आया है. कहानी एक सुखी परिवार से शुरू होती दिखती है, और कुछ ही देर में पारिवारिक कलेश होता नज़र आता है. दरअसल ये फिल्म 1985 के शाह बानो वर्सेज अहमद खान केस से प्रेरित है. सुपर्ण एस वर्मा के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
# राजकुमार राव की फिल्म में तान्या मानिकतला की एंट्री
आदित्य निम्बालकर इंडियन एजुकेशन सिस्टम पर एक फिल्म बना रहे हैं. राजकुमार राव इसमें मेल लीड के तौर पर कास्ट किए गए हैं. IANS की रिपोर्ट के मुताबिक़ 'किल' फेम एक्टर तान्या मानिकतला, राजकुमार राव के ऑपोजि़ट कास्ट की गई हैं. इसकी शूटिंग मिड दिसंबर में शुरू होगी.
# 31 अक्टूबर को OTT पर आ जाएगी 'कांतारा चैप्टर 1'
बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई के बाद ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा चैप्टर 1' अब OTT पर आने वाली है. एमेज़ॉन प्राइम वीडियो ने इंस्टाग्राम पर ये अनाउंसमेंट कर दिया है. इसके मुताबिक 'कांतारा चैप्टर 1' 31 अक्टूबर को एमेज़ॉन प्राइम वीडियो पर प्रीमियर होगी. हालांकि कई फैन्स मेकर्स के इस फैसले से खुश नहीं हैं. लोग कह रहे हैं कि अभी तो फिल्म रिलीज़ हुए एक महीना भी नहीं हुआ है. थिएट्रिकल और ओटीटी रिलीज़ के बीच थोड़ा और गैप होना चाहिए.
# पोस्टपोन हो गई 'डकैत', अब 19 मार्च को रिलीज़ होगी
अदिवी शेष और मृणाल ठाकुर स्टारर फिल्म 'डकैत' की रिलीज़ डेट टल गई है. पहले ये 25 दिसंबर को रिलीज़ होने वाली थी. मगर अब ये फिल्म 19 मार्च को आएगी. ये एक एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसमें अनुराग कश्यप ने नेगेटिव रोल प्ले किया है. शनील देव इसके डायरेक्टर हैं.
वीडियो: कार्तिक पुराने दोस्तों के फोन नहीं उठाते? दोस्त ने क्या बता दिया?
















.webp)





