The Lallantop

'पहले जितने बड़े घर में रहता था, आज उतना बड़ा मेरा बाथरूम है'- नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने मुंबई के यारी रोड इलाके में एक बंग्ला बनवाया है. उनके इस बंगले का नाम है नवाज, जो कि उनके पिता के नाम के ऊपर रखा गया है. इस घर का फील और स्टाइल उनके बुधाना वाले घर से प्रेरित है. इस बंग्ले को खुद नवाज़ ने ही डिज़ाइन भी किया है. हालांकि वो मुंबई में घर बनाने को लेकर बहुत एक्साइटेड नहीं थे.

Advertisement
post-main-image
'हीरोपंती 2' के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा के शो पर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी. दूसरी तरफ अपने बंग्ले से बाहर निकलते नवाज़.

‘हीरोपंती 2’ की टीम अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए द कपिल शर्मा शो के सेट पर पहुंची थी. इस एपिसोड का एक टीज़र सोनी टीवी के चैनल पर जारी किया गया है. इस क्लिप में कपिल नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी से उनके घर के बारे में बात करते सुने जा सकते हैं. कपिल ने नवाज से बात करते हुए कहा-

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

”नवाज़ भाई ने हाल ही में कमाल का बंग्लो बनाया है. पूरा वाइट कलर का. हमने देखा भाई. वाइट हाउस. कभी जब अंदर बैठे होते हो घर के तो फीलिंग नहीं आती कि अपुन ही प्रेज़िडेंट है.”

नवाज़ कपिल की ये बात सुनकर हंसने लगे. मगर हाल ही बने अपने घर को लेकर बड़े उत्साहित रहते हैं. उन्होंने पिछले दिनों बॉम्बे टाइम्स के साथ इंटरव्यू में कहा था, कि आज जितना बड़ा उनका बाथरूम है, पहले उतना सा उनका घर हुआ करता थे. नवाज ने बताया कि जब वो मुंबई आए थे, तब एक छोटे से घर में चार अन्य स्ट्रग्लिंग एक्टर्स के साथ रहते थे. बकौल नवाज, वो कमरा इतना छोटा था कि दरवाज़ा खोले, तो किसी के पैर में लग जाता था.

Advertisement

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने मुंबई के यारी रोड इलाके में एक बंग्ला बनवाया है. उनके इस बंगले का नाम है नवाज, जो कि उनके पिता के नाम के ऊपर रखा गया है. इस घर का फील और स्टाइल उनके बुधाना वाले घर से प्रेरित है. इस बंग्ले को खुद नवाज़ ने ही डिज़ाइन भी किया है. हालांकि वो मुंबई में घर बनाने को लेकर बहुत एक्साइटेड नहीं थे. अपने बंग्ले के बारे में हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए नवाज़ ने कहा था-

”आपको सच बताऊं मैंने कॉन्शसली प्लान नहीं किया था कि मुझे नया घर चाहिए. घर होना चाहिए, इस कॉन्सेप्ट में मेरा यकीन ही नहीं था. किसी ने मुझे प्लॉट दिखाया, तो मुझे लगा कि इसके खरीद लेने में कोई नुकसान नहीं है. चीज़ें अपने आप होती चली गईं. जब मैं वो प्लॉट खरीदा, तब मुझे रियलाइज़ हुा कि मैंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से आर्किटेक्चर और एस्थेटिक्स की पढ़ाई की है. मैंने अपने पहले साल में सीनिक डिज़ाइन का भी कोर्स किया था. तब मैंने सोचा कि इस घर को किस तरह से डिज़ाइन किया जा सकता है. मेरे फाइनल कॉन्सेप्ट ये था कि मामला जितना मिनिमल रहेगा, उतना ज़्यादा प्रभावशाली होगा.”

अपने नए-नवेले बंग्ले नवाब के सामने नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी.

Advertisement

अपने नए-नवेले बंग्ले नवाब के सामने नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी.

आमतौर पर लोगों की धारणा ये रहती है कि स्टार लोग दो-चार ऐड फिल्म करेंगे, कुछ एक कॉमर्शियल फिल्मों में काम करेंगे और अपना घर खरीद लेंगे. नवाज का सोचना इससे अलग है. उन्होंने बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में कहा-

”ये तो मैंने चार-पांच फिल्में की होंगी. जो मेरा बंग्ला है, उससे भी बहुत महंगा है. चार-पांच फिल्मों में नहीं बनता वो. कुछ फिल्में हैं, जिनमें पैसा नहीं है, लेकिन मुझे अच्छी लग रही हैं, जैसे मंटो, तो मैंने फ्री में भी काम किया है. और आगे भी करूंगा.’

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी का घर अंदर से ऐसा दिखता है.

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी का घर अंदर से ऐसा दिखता है.

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ‘हीरोपंती 2’ में नेगेटिव रोल कर रहे हैं. उनके इस किरदार का नाम है- लैला. ये फिल्म ईद के मौके पर 29 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है. आने वाले दिनों में वो कंगना रनौत के प्रोडक्शन में बन रही- ‘टिकू वेड्स शेरू’, ‘अद्भुत’, ‘नूरानी चेहरा’ और ‘जोगिरा सारा रा रा’ जैसी फिल्मों में दिखाई देने वाले हैं.

वीडियो देखें: 

Advertisement