The Lallantop

"सलमान ने हमारी फिल्म देखकर कॉलर मुंह में लेकर तारीफ की, लेकिन जब रीमेक किया तो उसकी वाट लगा दी"

मराठी फिल्म 'मुलशी पैटर्न' के डायरेक्टर प्रवीण तरडे और एक्टर उपेन्द्र लिमये ने खुलकर इसके रीमेक 'अंतिम' की आलोचना की है.

Advertisement
post-main-image
'अंतिम' मराठी फिल्म 'मुलशी पैटर्न' का रीमेक थी.

साल 2021 में Salman Khan की फिल्म आई. नाम था Antim: The Final Truth. कायदे से इसे सलमान खान की फिल्म नहीं कहलाना चाहिए था. फिर भी कहलाई. वजह थी फिल्म में सलमान के कैरेक्टर को दिया गया ट्रीटमेंट. ‘अंतिम’ मराठी फिल्म ‘मुलशी पैटर्न’ का हिंदी रीमेक था. ओरिजनल फिल्म के हिसाब से यहां सलमान का सपोर्टिंग रोल होना चाहिए था. आयुष शर्मा का कैरेक्टर राहुल्या ही प्रमुख था. ‘मुलशी पैटर्न’ में ये रोल ओम भुतकर ने किया था.‘अंतिम’ के साथ मसला ये है कि इसने दोनों को बराबर फुटेज दी गई. इसे एक तरह से टू हीरो फिल्म में तब्दील कर दिया. फिल्म के इसी ट्रीटमेंट पर ओरिजनल वाली के डायरेक्टर प्रवीण तरडे और एक्टर उपेन्द्र लिमये खुश नहीं हैं. ‘अंतिम’ में सलमान ने उपेन्द्र वाला रोल ही किया था. 

Advertisement

‘बोल भिडू’ नाम से एक मराठी यूट्यूब चैनल पर, . वहां उन्होंने ‘अंतिम’ को लेकर अपनी निराशा का बिना किसी रोक-टोक के इज़हार किया. उपेन्द्र कहते हैं,

‘मुलशी पैटर्न’ देखने के बाद सलमान खान ने अपना कॉलर मुंह में दबाया और कहने लगे, “क्या फिल्म है, क्या फिल्म है, क्या फिल्म है”. फिर जब खुद उन्होंने उसका रीमेक किया तो उसकी वाट लगा दी. 

Advertisement

उनकी बात में प्रवीण तरडे ने जोड़ा,

महेश सर (महेश मांजरेकर) ने वो फिल्म बनाई. मेरा उससे कोई लेना-देना नहीं था. लेकिन मैं आज सब के सामने ये बताना चाहता हूं कि मैंने ‘अंतिम’ नाम की फिल्म नहीं देखी है. मैं ऐसी कोई हिम्मत नहीं करने वाला क्योंकि मेरे दिल और दिमाग में सिर्फ ‘मुलशी पैटर्न’ है. और मुझे लोगों से पता चला कि ‘मुलशी पैटर्न’ बेहतर फिल्म है. 

उपेन्द्र दोनों फिल्मों का हिस्सा थे. ‘मुलशी पैटर्न’ में वो इंस्पेक्टर विट्ठल बने हैं. वही ‘अंतिम’ में उनका रोल उस लोकल गुंडे का था, जिसे मारकर राहुल्या उसकी जगह लेता है. उपेन्द्र ने प्रवीण की बात का जवाब देते हुए कहा,

Advertisement

कोई सवाल ही नहीं है. मैंने दोनों फिल्मों में काम किया है. मैं आपको बता सकता हूं कि जो ईमानदारी इन्होंने (प्रवीण तरडे) दिखाई, जो फिल्म की मिट्टी थी उसे रीफाइन करने के नाम पर खत्म कर दिया गया. मुझे लगता है कि अगर वो रीमेक को ओरिजनल से जस-की-तस भी बना देते, तो भी उसकी अपील ज़्यादा होती. 

रिलीज़ के बाद ‘अंतिम’ को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था. ‘मुलशी पैटर्न’ से होने वाली तुलना ने नुकसान पहुंचाया. ऊपर से मेकर्स ने फिल्म का पूरा कोर ही हिला डाला था. ‘मुलशी पैटर्न’ में विट्ठल गुंडों को आपस में लड़ने देता है. खुद अपने हाथ गंदे नहीं करता. उसके हीरो माफिक उसूल भी नहीं. लेकिन ‘अंतिम’ ये बात नहीं समझ पाई. यहां सलमान खान को विट्ठल की तरह दर्शक जैसा भी दिखाना था. लेकिन दूरी ओर उनकी स्टारपावर को भुनाने के लिए गैर ज़रूरी एक्शन सीन भी भरने थे. इससे फिल्म को कोई फायदा नहीं हुआ. रही बात बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की, तो बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक फिल्म सिर्फ 39.06 करोड़ रुपए ही कमा सकी थी.        
 

वीडियो: सलमान खान की विष्णु वर्धन डायरेक्टेड फिल्म की शूटिंग नवंबर से चालू, करण जौहर प्रोड्यूस करेंगे

Advertisement