Mukesh Rishi. जाने-माने एक्टर और प्रोड्यूसर हैं. फिल्मों में नेगेटिव रोल करने के लिए जाने जाते हैं. उनके कैरेक्टर 'बुल्ला' को कौन ही भूल सकता है. अपने करियर में उन्होंने Salman, Aamir, Amitabh ज़्यादातर सभी सुपरस्टार्स के साथ काम किया है. रिसेंटली मुकेश ने सलमान खान के साथ काम करने का एक्सपीरिएंस बताया. मुकेश ने बताया कि सलमान कभी अपने कमरे में नहीं टिकते थे.
शाहरुख के साथ फिल्म शुरू की थी लेकिन...मुकेश ऋषि ने क्या बताया
Mukesh Rishi ने Salman Khan पर भी बात की. कहा, वो अपने रूम में ही नहीं टिकते.

मुकेश ने सलमान के साथ 'जुड़वा', 'गर्व' और 'तुमको ना भूल पाएंगे' जैसी फिल्मों में काम किया है. उनके साथ काम पर बात करते हुए मुकेश ने रेडियो नशा को बताया,
''सलमान खान के साथ जितनी भी फिल्मों में काम किया, बहुत मज़ेदार रहा. वो पहले ऐसे एक्टर थे जिनके साथ मैं सेट से बाहर भी समय बिताता था. शाम को हम एक साथ एक्सरसाइज़ करते थे. शाम को घूमते-फिरते थे. कहीं बाहर जाते थे. सलमान सिर्फ अपने रूम में ही नहीं बैठे रहते थे. आज भी उनका नेचर वैसा ही है. उनके साथ काम भी किया और इसी बीच उन्हें समझने का भी मौका मिला. हम एक-दूसरे का बहुत सम्मान करते हैं.''
मुकेश ने आमिर खान की फिल्म 'सरफरोश' पर भी बात की. उन्होंने बताया कि इस फिल्म में पॉज़िटिव रोल करने के बाद उन्हें साउथ से ऑफर आना शुरू हो गया था. हालांकि साउथ इंडस्ट्री से उन्हें विलन का रोल ही ऑफर हुआ था. मगर ये रोल 'सरफरोश' के बाद ही उन्हें साउथ फिल्में ऑफर हुई थीं. मुकेश ने बताया,
''जब 'सरफरोश' रिलीज़ हो रही थी. तो मैं जम्मू चला गया. फिर मुझे पता चला कि मेरे पीछे से मेरे घर में आमिर खान ने फोन किया था. फिर मैंने जम्मू से उन्हें कॉल किया तो आमिर बोले आपको तो इस वक्त इधर होना चाहिए था. मुझे उस वक्त वो बात समझ नहीं आई. मगर बाद में मुझे पता चला कि मेरे रोल को जनता ने बहुत पसंद किया था. आमिर साहब ने फिल्म की सक्सेस पर पार्टी रखी थी. मगर मैं वहां मौजूद ही नहीं था. लेकिन जो होता है अच्छे के लिए होता है. हालांकि मैंने अपना काम ईमानदारी से किया. 'सरफरोश' से मुझे सबसे ज़्यादा फायदा ये हुआ कि मुझे साउथ इंडस्ट्री से ऑफर आने लगे. मेरी दुकान साउथ में शुरू हुई. मुझे वहां विलन का रोल मिलने लगा.''
मुकेश ने शाहरुख खान के साथ कोई फिल्म नहीं की. इस पर भी बात की. कहा,
''एक फिल्म की थी शाहरुख के साथ. उसकी शूटिंग भी मैंने की थी. करीब तीन-चार दिन की शूटिंग हुई थी. वो फिल्म महेश भट्ट के भाई रॉबिन बना रहे थे. मैं विलन था. मगर वो फिल्म किसी कारण से बन ही नहीं पाई. सेट पर शाहरुख आए थे. उनसे मुलाकात भी हुई थी. मगर सेट पर जो काम हुआ था वो मेरा अकेले का ही था. मैं तो उनके साथ काम करना चाहता हूं, कभी भी मौका मिलेगा तो मैं उनके साथ काम करना चाहूंगा.''
मुकेश ने इसके अलावा भी धर्मेंद्र, 'लाल बादशाह', अमिताभ बच्चन, 'सूर्यवंशम', अमिताभ बच्चन इन सभी पर बात की. इसके अलावा साउथ इंडस्ट्री के बड़े सितारों महेश बाबू, अल्लू अर्जुन के साथ काम करने का एक्सपीरिएंस भी शेयर किया.
वीडियो: दी सिनेमा शो: लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में शाहरुख खान को मिलेगा लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड, देवदास की स्क्रीनिंग होगी