The Lallantop

"उसने मेरा मुंह जकड़ा और..."- मौनी रॉय ने बताया कास्टिंग के दौरान हुआ दर्दनाक हादसा

मौनी रॉय ने बताया कि वो सीन उन्हें स्विमिंग पूल से निकालकर माउथ टु माउथ रेस्पिरेशन देने वाला था.

Advertisement
post-main-image
मौनी रॉय 'नागिन' सीरियल से काफ़ी पॉपुलर हो गई थीं.

Naagin फेम Mouni Roy ने टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग जगह बनाई है. मगर यहां तक पहुंचने के लिए उन्हें बहुत कुछ झेलना पड़ा. हालिया इंटरव्यू में मौनी ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में अपने साथ हुए एक घटना बताई. उन्होंने बताया कि एक फिल्म के नैरेशन के दौरान उनके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की गई थी.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

हाल ही में मौनी रॉय, इंफ्लूएंसर अपूर्वा मखीजा के शो पर आईं. यहां उनसे फिल्म इंडस्ट्री में उनके स्ट्रगल और बुरे अनुभवों के बारे में पूछा गया. तब उन्होंने 21 साल की उम्र में अपने साथ हुए इस हादसे के बारे में बात की. मौनी ने कहा,

"कास्टिंग काउच तो नहीं हुआ लेकिन बद्तमीजी हुई है. मैं 21-22 साल की थी, जब मैं किसी के ऑफिस गई थी. ऑफिस के अंदर, जहां नरेशन दिया जा रहा था, वहां लोग मौजूद थे. अचानक, एक सीन आया जहां लड़की स्विमिंग पूल में गिरती है और बेहोश हो जाती है. ऐसे में हीरो उसे बाहर निकालता है और माउथ-टू-माउथ रेस्पिरेशन देकर होश में लाता है."

Advertisement

मौनी बताती हैं कि नरेशन देने वाले शख्स ने इस सीन के बहाने उन्हें पकड़ लिया. मौनी बताती हैं,

"उस आदमी ने मेरा मुंह जकड़ा और मुझे माउथ-टू-माउथ रेस्पिरेशन देने लगा. उस एक सेकेंड में मुझे समझ ही नहीं आया कि मेरे साथ हुआ क्या है. मैं कांपने लगी और नीचे भाग गई. इस घटना ने मुझे लंबे समय के लिए आहत कर दिया."

बता दें कि मौनी ने अपने करियर की शुरुआत एकता कपूर के सीरियल 'क्योंकि...सास भी कभी बहु थी' से की थी. इसके बाद वो कई सारे सीरियल्स और डांस रियलिटी शोज़ में नज़र आईं. 'देवों के देव महादेव' में सती का किरदार निभाने पर उन्हें खासी चर्चा मिली. 'नागिन' उनके लिए गेम चेंजर सीरियल रहा. इस शो ने उन्हें घर-घर में पहुंचा दिया. इसके बाद उन्हें फिल्मों के भी ऑफर्स आने लगे. बॉलीवुड में उनकी पहली मेजर फिल्म 2018 में आई 'गोल्ड' थी. इसमें उन्होंने अक्षय कुमार के साथ काम किया था. साथ ही 'ब्रह्मास्त्र' में भी विलन के अपने रोल से उन्होंने काफ़ी सुर्खियां हासिल की. 

Advertisement

वीडियो: आयुष्मान ने खुद बताया, उन्होंने कैसे कास्टिंग काउच का सामना किया

Advertisement