The Lallantop

MOTN सर्वे: शाहरुख, अक्षय, सलमान को पछाड़ अमिताभ बच्चन बने इंडिया के सबसे पॉपुलर एक्टर

सबसे पॉपुलर हीरोइनों की लिस्ट को दीपिका पादुकोण ने टॉप किया. पंकज त्रिपाठी बने सबसे चर्चित ओटीटी एक्टर.

post-main-image
तीन अलग-अलग मौकों पर शाहरुख, अमिताभ और दीपिका पादुकोण.

सी-वोटर और इंडिया टुडे का मूड ऑफ दी नेशन (MOTN) सर्वे का डेटा सामने आ चुका है. ये सर्वे 15 जुलाई 2023 से 14 अगस्त 2023 के बीच किया गया था. सर्वे से जुटाए गए डेटा के मुताबिक इस साल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से Amitabh Bachchan नंबर 1 हीरो रहे. वहीं हीरोइनों के मामले में पहला पायदान हासिल हुआ Deepika Padukone को. टॉप ओटीटी मेल स्टार रहे Pankaj Tripathi और टॉप फीमेल स्टार रहीं Sushmita Sen. मेल और फीमेल कॉमेडियंस की लिस्ट में Kapil Sharma और Bharti Singh ने पहली रैंक पाई है. पब्लिक ने बेस्ट मेल सिंगर Arijit Singh को माना है. Shreya Ghoshal बेस्ट फीमेल सिंगर चुनी गईं.

MOTN सर्वे के मुताबिक कौन सा स्टार किस नंबर पर रहा और क्यों, वो आप नीचे जानेंगे.

# देश के टॉप 5 हीरोज़

1) अमिताभ बच्चन- 27 परसेंट वोट्स के साथ इंडिया के टॉप हीरो रहे अमिताभ बच्चन. बच्चन इस साल किसी फिल्म में नज़र नहीं आए. मगर उनका क्विज़ शो 'कौन बनेगा करोड़पति' टीवी पर छाया हुआ है.

2) शाहरुख खान- 22 फीसदी वोट्स के साथ दूसरे नंबर पर रहे शाहरुख खान. शाहरुख ने चार साल के ब्रेक के बाद 'पठान' से फिल्मों में वापसी की. वो अपनी अगली फिल्म 'जवान' की वजह से लगातार खबरों में बने रहे.

3) अक्षय कुमार- इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर रहे अक्षय कुमार. उन्हें 9 परसेंट वोट्स मिले. उनकी फिल्म OMG 2 तमाम विवादों के बीच 'गदर 2' के साथ सिनेमाघरों में उतरी. अच्छी कमाई की. इसके अलावा वो कनैडियन नागरिकता छोड़, भारतीय नागरिक बनने की वजह से भी चर्चा में रहे.

4) सलमान खान- 8 फीसदी वोट्स के साथ सलमान इस लिस्ट में चौथे पायदान पर हैं. इस साल उनकी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' रिलीज़ हुई. 'बिग बॉस ओटीटी 2' देश का सबसे ज़्यादा देखा जाने वाला शो बना, जिसे सलमान होस्ट करते हैं.

5) अल्लू अर्जुन- इस लिस्ट में नई एंट्री हैं अल्लू अर्जुन. उन्होंने 6 % वोट्स के साथ पांचवीं रैंक पाई है. 'पुष्पा- द राइज़' के बाद से उन्हें पैन-इंडिया सुपरस्टार के तौर पर देखा जाने लगा है. जिसकी वजह से उनकी पॉपुलैरिटी में भारी उछाल आया.

# देश की टॉप 5 हीरोइन

1) दीपिका पादुकोण- 25 परसेंट वोट्स के साथ दीपिका देश की टॉप हीरोइन हैं. दीपिका इस साल शाहरुख के साथ 'पठान' में काम कर चुकी हैं. फिल्म में पहने उनके कपड़े के रंग को लेकर बहुत विवाद हुए. उन्होंने ऑस्कर 2023  में भी बतौर प्रेज़ेंट हिस्सा लिया था.

2) कटरीना कैफ- कटरीना को 10 परसेंट वोट्स के साथ लिस्ट में दूसरी रैंक मिली है. कटरीना की इस साल कोई फिल्म रिलीज़ नहीं हुई है. आने वाले दिनों में उनकी 'टाइगर 3' और 'मेरी क्रिसमस' जैसी फिल्में आनी हैं.

3) आलिया भट्ट- 9 परसेंट वोट्स के साथ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर रहीं आलिया भट्ट. आलिया बीते दिनों 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' नाम की फिल्म में दिखी थीं. उन्होंने इसी साल 'हार्ट ऑफ स्टोन' नाम की नेटफ्लिक्स फिल्म से अपना हॉलीवुड डेब्यू किया है.

4) प्रियंका चोपड़ा जोनस- प्रियंका चोपड़ा को 7 परसेंट वोट्स के साथ जनता ने चौथे नंबर पर रखा है. प्रियंका हिंदी फिल्मों से दूर चल रही हैं. मगर इस साल उन्होंने एमेज़ॉन प्राइम सीरीज़ 'सिटाडेल' में काम किया. इसके बाद उनकी हॉलीवुड फिल्म 'लव अगेन' आई थी.

5) ऐश्वर्या राय बच्चन- 7 परसेंट वोट्स के साथ ऐश्वर्या इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर रही हैं. इसी साल वो मणिरत्नम की फिल्म PS- 2 में नज़र आई थीं.    

# देश के टॉप 5 ओटीटी एक्टर्स (मेल)

1) पंकज त्रिपाठी (16 %) 
2) मनोज बाजपेयी (14 %) 
3) अभिषेक बच्चन (13 %) 
4) नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी (10 %) 
5) सैफ अली खान (7 %)

# देश की टॉप 5 ओटीटी एक्टर्स (फीमेल)

1) सुष्मिता सेन (14 %) 
2) काजोल (12 %) 
3) राधिका आप्टे (12 %) 
4) रवीना टंडन (10 %) 
5) पूजा भट्ट (9 %)

# देश के टॉप 5 मेल स्टैंड-अप कॉमिक्स

1) कपिल शर्मा (37 %) 
2) सुनील ग्रोवर (10 %) 
3) ज़ाकिर खान (9 %) 
4) अमित टंडन (8 %) 
5) अनुभव सिंह बस्सी (7 %)

# देश की टॉप 5 फीमेल स्टैंड-अप कॉमिक्स

1) भारती सिंह (37 %) 
2) सुगंधा मिश्रा (9 %) 
3) मल्लिका दुआ (8 %) 
4) जिया सेठी (7 %) 
5) श्रीजा चतुर्वेदी (6 %)

# देश के टॉप 5 मेल सिंगर्स

1) अरिजीत सिंह (36 %) 
2) सोनू निगम (12 %) 
3) उदित नारायण (10 %) 
4) जुबिन नौटियाल (6 %) 
5) शंकर महादेवन (6 %)

# देश की टॉप 5 फीमेल सिंगर्स

1) श्रेया घोषाल (36 %) 
2) अल्का याज्ञनिक (14 %) 
3) नेहा कक्कड़ (13 %) 
4) सुनिधि चौहान (8 %) 
5) रेखा भारद्वाज (6 %)

MOTN की पूरी जानकारी के लिए पढ़ें इंडिया टुडे हिंदी या लॉगिन करें https://www.indiatodayhindi.com  पर.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: बजट 2023 से पहले इकोनॉमिक सर्वे में मोदी सरकार ने महंगाई पर क्या आंकड़ा बताया?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स