The Lallantop

मनोज मुंतशिर ने राहुल गांधी पर भद्दी बात कही, लोग उनके राहुल की तारीफ़ वाले पुराने ट्वीट्स खोद लाए

मनोज मुंतशिर ने कभी राहुल गांधी की तारीफ करते हुए लिखा था कि वो उनसे उतना ही प्यार करते हैं, जितना राजीव गांधी से करते थे. अब उन्हें विदेशी माता का पूत कह रहे हैं.

Advertisement
post-main-image
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राजस्थान में राहुल गांधी. दूसरी तरफ भोपाल में स्टेज से राहुल गांधी पर टिप्पणी करते मनोज मुंतशिर.

Manoj Muntashir Shukla चर्चा में हैं. आज कल यही उनका पता है. इधर ही ज़्यादा रहते हैं. खैर, सोमवार की रात वो भोपाल के एक इवेंट में पहुंचे थे. इसका नाम था- 'मैं भारत हूं'. यहां बात करते हुए मनोज मुंतशिर ने राहुल गांधी के बारे में कहा-

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

''भारत दुनिया में ऐसा अकेला देश है, जहां देशभक्ति सिखानी नहीं पड़ती. हम इसे अपने DNA में लेकर पैदा होते हैं. अभी हमने चीन को भगाया. हमें दुख होता है, जब एक निहायत गैर-ज़िम्मेदार राजनेता कहता है कि हमारे देश के सैनिक चाइनीज सैनिकों से पिट गए. इतनी शर्मनाक भाषा का प्रयोग कैसे करता है कोई? लेकिन मैं उसे क्या दोष दूं. मैंने चाणक्य को पढ़ा है. मैं आचार्य विष्णुगुप्त चाणक्य के स्टेटमेंट को कोट कर रहा हूं- 'विदेशी माता से पैदा हुआ बेटा कभी राष्ट्रभक्त नहीं हो सकता'''.

मनोज आगे कहते हैं-

Advertisement

''मैं उस भारत से आता हूं, जिसके होंठों पे गंगा और हाथों में तिरंगा है. भारत का अर्थ इंडिया बिल्कुल नहीं है. भारत दो धातुओं को मिलाकर बनता है. 'भा' और 'रत'. भा का मतलब संस्कृत में प्रकाश के लिए होता है. 'रत' का मतलब जुटा हुआ या लगा हुआ. यानी जो प्रकाश की खोज में निरंतर जुटा हुआ है, वही भारत है.''

undefined

राहुल गांधी ने 9 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश के तवांग में हुए भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बारे में बात की थी. उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राजस्थान में केंद्र सरकार को सलाह देते हुए कहा था कि चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है. जबकि मोदी सरकार सोई हुई है. साथ ही उन्होंने कहा था कि चीनी सैनिक हमारे जवानों को अरुणाचल प्रदेश में पीट रहे हैं. मनोज इसी के जवाब में राहुल गांधी को खरी-खोटी सुना रहे थे. मगर अब उनका ये कदम उन्हीं को भारी पड़ गया है.

खुदाई हुई. ट्वीट्स निकाले गए. किसके ट्वीट्स? मनोज मुंतशिर के. सोशल मीडिया पर मनोज का 2015 में किया एक ट्वीट वायरल हो रहा है. 12 जून, 2015 को राहुल गांधी ने मनोज मुंतशिर की तारीफ करते हुए लिखा था-

Advertisement

''अमेठी का टैलेंट बॉलीवुड में. बधाई हो मनोज मुंतशिर. आपका बेस्ट लिरिक्स के लिए IIFA अवॉर्ड जीतना हम सब के लिए गौरव की बात है.''

इसी ट्वीट पर जवाब देते हुए मनोज ने लिखा था-

'' मेरी मातृभूमि अमेठी के वफादार बेटे होने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया राहुल गांधी. हम आपसे उतना ही प्रेम करते हैं, जितना राजीव से करते थे.''

rahul gandhi, manoj muntashir,
2015 में राहुल गांधी और मनोज मुंतशिर के बीच ट्विटर पर हुई बातचीत का सबूत.

एक ट्वीट पर मामला ठहर जाए, तो कुछ बात बने. एक हाल का ट्वीट भी सामने आया है. ये 26 अप्रैल, 2019 का ट्वीट है. जो मनोज मुंतशिर ने खुद किया था. इसमें उन्होंने राहुल गांधी का एक वीडियो नत्थी करते हुए लिखा था-

''जब मैं 'तेरी मिट्टी' लिख रहा था, तब मैंने कभी नहीं सोचा था कि इसका गांधी कनेक्शन भी हो सकता है. ये वीडियो देखकर मेरी आंखों में आंसू आ गए. गांधी परिवार ने पीढ़ियों से इस देश के लिए कुर्बानियां दी हैं. उन्हें भुलाया नहीं जा सकता.

PS- ये कोई पॉलिटिकल ट्वीट नहीं है.''

इन्हीं ट्वीट्स के आधार पर ये कहा जा रहा है कि दो सालों में ऐसा क्या बदला कि जिन राहुल गांधी की तारीफ में मनोज कसीदे पढ़ते थे, आज उन्हीं की आलोचना कर रहे हैं? दो साल में राहुल गांधी या गांधी परिवार का योगदान कम हो गया? या मनोज मुंतशिर का राजनीतिक झुकाव बदल गया? या मनोज मुंतशिर सिर्फ देश के माहौल का फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं. अभी देश में बीजेपी की सरकार है. हिंदुत्व की लहर चल रही है. मनोज मुंतशिर उस लहर के साथ चल रहे हैं. उसका इस्तेमाल अपने निजी फायदे के लिए कर रहे हैं. सही जवाब क्या है, वो तो सिर्फ मनोज मुंतशिर ही बता सकते हैं. 

वीडियो: मनोज मुंतशिर ने 'मुझे कॉल करना' कविता का अनुवाद छापने के आरोप पर क्या जवाब दिया?

Advertisement