The Lallantop

'मिर्ज़ापुर' में ऋतिक के कालीन भैया बनने पर डायरेक्टर ने क्या बता दिया

Mirzapur Web Series में ये किरदार Pankaj Tripathi ने निभाया था.

post-main-image
इस खबर के बाद लोग कह रहे हैं कि पंकज त्रिपाठी ही कालीन भैया के रोल के लिए बेस्ट हैं.

Sanjay Leela Bhansali की फिल्म में Siddhant Chaturvedi और Mrunal Thakur, Shahid Kapoor और Tripti Dimri के साथ फिल्म बनाएंगे Vishal Bhardwaj , Diljit Dosanjh के  India Tour ने तोड़े सारे रिकॉरर्ड्स. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

1. 'वेनम: द लास्ट डांस' का ट्रेलर रिलीज़

'वेनम: द लास्ट डांस' का ट्रेलर आ गया है. फिल्म में टॉम हार्डी लीड रोल में है. इसे केली मार्सल ने डायरेक्ट किया है. केली ने 'वेनम' के पहले दो पार्ट्स की स्क्रिप्ट लिखी थीं. 'वेनम: द लास्ट डांस' 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

2. रोमांटिक फिल्म 'लोनली प्लैनेट' का ट्रेलर आया

लॉरा डर्न और लिएम हैम्सवर्थ की फिल्म 'लोनली प्लैनेट' का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. ये एक रोमांटिक फिल्म है. फिल्म को सुज़ैना ग्रैंट ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म 11 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी.

3. भंसाली की फिल्म में सिद्धांत और मृणाल

संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और मृणाल ठाकुर लीड रोल में नज़र आएंगे. हिदुस्तान टाइम्स ने एक सोर्स के हवाले से बताया है कि फिल्म का टाइटल 'तुम ही हो' होगा और ये एक रोमांटिक फिल्म होगी. फिल्म को रवि उद्यावर डायरेक्ट करेंगे. सितंबर के आखिर में फिल्म का शूट शुरू होगा.

4. 'मिर्ज़ापुर' में कालीन भैया बनेंगे ऋतिक?

बीते दिनों खबर आई थी कि 'मिर्ज़ापुर' सीरीज पर अब एक फिल्म बनने वाली है. जिसमें कालीन भैया का किरदार ऋतिक रौशन निभा सकते हैं. सीरीज में ये किरदार पंकज त्रिपाठी ने निभाया था. अब इस पर सीरीज के डायरेक्टर ने बात की है. दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में गुरमीत सिंह ने कहा, "इस समय में आपको हां या ना में कंफर्म कुछ भी नहीं बता सकता हूं. ऋतिक के रोल को लेकर भी जब तक ऊपर बैठे लोग कुछ नहीं कहते, मैं कुछ नहीं बता सकता हूं." उन्होंने कहा, प्रोड्यूसर और स्टूडियो मिलकर इस तरह के डिसिजन्स लेते हैं. उनके ऑफिशियल स्टेटमेंट से ही चीज़ें साफ़ होंगी.

5. शोभिता धुलिपाला की 'लव, सितारा' का ट्रेलर आउट

शोभिता धुलिपाला की फिल्म 'लव, सितारा' का ट्रेलर आ गया है. ये एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है. शोभिता के साथ फिल्म में राजीव सिद्धार्थ, सोनाली कुलकर्णी और बी जयश्री जैसे कलाकार भी नज़र आएंगे. फिल्म 27 सितंबर से ज़ी 5 पर स्ट्रीम होगी. इसे वंदना कटारिया ने डायरेक्ट किया है.

6. प्राइम वीडियो पर आई विकी की 'बैड न्यूज़'

विकी कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की फिल्म 'बैड न्यूज़' आज से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है. ये एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है. जिसे आनंद तिवारी ने डायरेक्ट किया है. नेहा धूपिया, शीबा चड्ढा, नेहा सिंह और विजयलक्ष्मी सिंह जैसे कलाकार भी फिल्म में अहम रोल्स में हैं.

7. दिलजीत के इंडिया टूर ने तोड़े रिकॉर्डस

दिलजीत दोसांझ का इंडिया टूर 26 अक्टूबर से शुरू होने वाला है. इसका 2 महीने लंबा शेड्यूल है. इस दौरान दिलजीत 10 अलग-अलग शहरों में परफॉर्म करने वाले हैं. कोई मोई की एक रिपोर्ट के हिसाब से इस टूर की अब तक 2.5 लाख टिकेट्स बिक चुकी हैं. इसके साथ ही दिलजीत भारतीय लाइव शो के इतिहास में सबसे ज्यादा कमाने वाले आर्टिस्ट बन गए हैं.

 

वीडियो: Hrithik Roshan की Krrish में उनके बचपन का रोल करने वाले Dr Mickey आंखों के सर्जन कैसे बन गए?