The Lallantop

मेघना गुलज़ार की अगली फिल्म में करीना कपूर और आयुष्मान खुराना

Meghna Gulzar की फिल्म की कहानी पढ़कर Kareena Kapoor Khan और Ayushmann Khurrana दंग रह गए थे.

Advertisement
post-main-image
मेघना की अगली फिल्म 2025 में रिलीज़ होगी.

Meghna Gulzar लीक से हटकर फिल्में बनाती हैं. Talvar और Raazi उनकी फिल्मोग्राफी के सबसे मज़बूत नामों में से हैं. उनकी पिछली रिलीज़ दिसम्बर 2023 में आई Sam Bahadur थी. इंडियन आर्मी के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की इस बायोपिक में Vicky Kaushal ने उनका रोल किया था. अब मेघना के अगले प्रोजेक्ट को लेकर अपडेट आया है. पिंकविला में छपी रिपोर्ट के मुताबिक मेघना ने इस फिल्म के लिए Kareena Kapoor Khan और Ayushmann Khurrana को अप्रोच किया है. दोनों ने हामी भी भर दी है. बस ऑफिशियल पेपरवर्क होना बाकी है.        

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

रिपोर्ट में आगे बताया गया,

ये एक हार्ड हिटिंग फिल्म है जहां करीना कपूर और आयुष्मान खुराना जैसी क्षमता वाले एक्टर्स की ज़रूरत थी. दोनों ने फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ी और केस की डिटेल्स पढ़कर दंग रह गए थे. ‘तलवार’ के बाद ये भी ऐसी फिल्म हो सकती है जो पूरे देश को हिलाकर रख दे, और उस केस के इर्द-गिर्द बातचीत शुरू हो. 

Advertisement

मेघना 2024 के अंत तक इस फिल्म को फ्लोर पर ले जाना चाहती हैं. 2025 में फिल्म की शूटिंग पूरी कर के उसे उसी साल रिलीज़ करने का प्लान है. मेघना और उनकी टीम समझती है कि ये कितना सेंसीटिव सब्जेक्ट है. यही वजह है कि फिल्म के पूरे प्रोसेस में वो सावधानी बरतना चाहते हैं. आगे बताया गया, 

मेघना ने बीते कुछ सालों में उस केस पर पूरी रिसर्च की और अब अपने स्क्रीनप्ले के लिए उनके पास मज़बूत मटेरियल है. उस घटना ने उन्हें झिंझोड़ के रख दिया था. करीना और आयुष्मान उन इमोशन के साथ जुड़ाव महसूस कर पाए और जल्द ही इस प्रोजेक्ट को शुरू करना चाहते हैं.     

ये पहला मौका होगा जब करीना और आयुष्मान एक साथ किसी फिल्म में स्क्रीन शेयर करेंगे. बाकी करीना से पहले मेघना दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट के साथ भी काम कर चुकी हैं. बाकी करीना और आयुष्मान के आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो करीना ‘सिंघम अगेन’ और ‘द बकिंघम मर्डर्स’ में नज़र आएंगी. इन फिल्मों को रोहित शेट्टी और हंसल मेहता ने डायरेक्ट किया है. दूसरी ओर आयुष्मान, सारा अली खान के साथ एक एक्शन कॉमेडी फिल्म पर काम कर रहे हैं. आकाश कौशिक फिल्म के राइटर और डायरेक्टर हैं. करण जौहर और गुनीत मोंगा के बैनर धर्मा और सिख्या मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है. उसके अलावा आयुष्मान का नाम ‘बॉर्डर 2’ से भी जुड़ रहा है. हालांकि आयुष्मान या ‘बॉर्डर 2’ के मेकर्स ने अभी कोई पुष्टि नहीं की है.     
 

Advertisement

वीडियो: मेघना गुलज़ार ने इंटरव्यू में बताया कैसे बनाई एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी पर 'छपाक'?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement