अब उनकी नयी फिल्म है बाज़ार में. नाम है 'दी आयरिशमैन'. कहानी बहुत पुरानी और एक्टर भी पुराने से पुराने.
टैक्सी ड्राईवर के खुद को गोली मारने की कोशिश करने वाला डी नीरो है, जो आगे चलकर रेजिंग बुल का बॉक्सर बना. साथ में गॉडफादर का अल पचीनो, जिसने अपनी आंखों से बताया कि डॉन कोर्लिओन के बाद सत्ता उसके पास ही रहनी है, और साथ हैं जो पेसी. तिन्नो को मिला हुआ है ऑस्कर पुरस्कार.
फिल्म की कहानी अमरीकी उलटबांसियों को लेकर चलती है. फिल्म दूसरा विश्वयुद्ध लड़ चुके एक सैनिक की है, जो युद्ध जीतने के बाद के खालीपन में भाड़े का हत्यारा बन जाता है. इस भाड़े के हत्यारे को सिनेभाषा में हिटमैन कहते हैं. सैनिक का नाम है फ्रैंक शिरीन. इस किरदार को फिल्म में डी नीरो निभा रहे हैं.

फ्रैंक शिरीन के किरदार में डी नीरो
शिरीन के ही हवाले से बताते रहें तो शिरीन ने आगे चलकर अमरीका के सबसे कुख्यात अपहरण को अंजाम दिया था. अपहरण किसका? जिमी हॉफा का. अमरीका के सबसे बड़े मजदूर नेताओं में से एक. जिसके आंदोलनों को कुचलने के लिए कई प्रयास हुए. कई तरह की बातें हुईं, और आखिर में गायब हो गया. तीन साल बाद पता चला कि जिमि हॉफा की मौत हो चुकी थी. जिमी का किरदार फिल्म में अल पचीनो ने निबाहा है.
अब इस फिल्म का ट्रेलर हमारे बीच है. और ट्रेलर देखकर ही लग रहा है कि अपने जीवन में सातवें-आठवें दशक में चल रहे इन कलाकारों की आयु कम करने की जुगत मार्टिन बाबू ने भिड़ाई है. जुगत ये कि ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया है. और बनारसी में कहें तो "बुढ़वन जवान दिखत हैन".

मजदूर नेता जिमी हॉफा के किरदार में अल पचीनो
फिल्म को मार्टिन बाबू ने डायरेक्ट तो किया ही है, साथ ही प्रोड्यूस किया है "नेटफ्लिक्स" ने. वही नेटफ्लिक्स, जिसके पासवर्ड मांगते रहने का बहुत क्रेज़ चहक रहा है. कहा जा रहा है कि पहली बार इस साल के न्यूयॉर्क फिल्म फेस्टिवल में दिखाया जाएगा.
इसके पहले भी नेटफ्लिक्स पर अल्फोंसो कुआरों की फिल्म रोमा आई थी, और क्या कमाल आई थी. "दी आयरिशमैन" के बारे में भी कहा जा रहा है कि फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज़ करने के बाद नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया जाएगा.
होगा क्या? क्या पता. लेकिन फिल्म का ट्रेलर तो देखा जाए :
लल्लनटॉप वीडियो : बेग़म अख्तर की ग़ज़लों को समझने के लिए अनुभव सिन्हा ने उर्दू सीखना शुरू कर दिया