Manoj Bajpayee के करियर की 100वीं फिल्म आ रही है. नाम है Bhaiyya Ji. इन दिनों वो इस फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं. ऐसे ही एक प्रमोशनल इंटरव्यू के दौरान मनोज ने अपने पुराने साथी और फिल्ममेकर Hansal Mehta के बारे में बात की. दोनों लोगों ने साथ में Dil Pe Mat Le Yaar और Aligarh जैसी फिल्मों में काम किया है. मनोज ने बताया कि उन दोनों के संबंध बड़े उतार-चढ़ाव भरे रहे हैं. ऐसा इसलिए होता था क्योंकि वो अपने गुस्से को कंट्रोल नहीं कर पाते थे. इसकी वजह से अकसर उनकी अपने दोस्तों के साथ अनबन होती रहती थी. इसी बातचीत के दौरान उन्होंने ‘दिल पे मत ले यार’ की शूटिंग के दौरान का किस्सा भी बाताया, जब वो हंसल की वजह से बाथरूम में छुपकर रोए थे.
"जब हंसल के चेहरे पर स्याही पोत दी गई, मैं बाथरूम में छुपकर रोया"
Manoj Bajpayee ने बताया गुस्से के कारण उनकी Hansal Mehta, Anurag Kashyap और Ram Gopal Varma से बहुत अनबन हुई. हालांकि वो खुद को एक बेहतर इन्सान मानते हैं.

सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में मनोज बाजपेयी ने कहा,
"वो समय हम सभी के लिए बहुत कठिन था. मेरा करियर डूब रहा था. वो करियर जो मुझे बहुत मेहनत के बाद मिला था. इस प्रोजेक्ट में कुछ ऐसे लोग आ गए थे, जिन्हें हम नहीं चाहते थे. इनमें से कुछ मेरी वजह से, तो कुछ हंसल की वजह से आए थे. हालात ठीक नहीं थे. मुझे बुरा लगता था. लेकिन मैं उस तरह का आदमी नहीं था, जिसे बहसबाज़ी से असर पड़ता हो. फिल्म की शूटिंग के दौरान लोगों ने उनके मुंह पर स्याही भी फेंकी थी. मुझे बुरा ये लगा कि हंसल को पूरे प्रोटेस्ट से गुज़रना पड़ा."
मनोज ने बातचीत में आगे कहा,
"हंसल को तो ये नहीं पता. लेकिन जब ये सब हुआ तो मैं अपने बाथरूम में गया और खूब रोया. मैं ये सोच रहा था कि उनके जैसे इंसान के साथ ऐसा कैसे हो सकता है. मैं हंसल के माता-पिता के बहुत करीब था. जब मैं मिलता उनकी मां मुझे खाना खिलाती थीं. क्योंकि उन्हें लगता था कि मैंने खाना नहीं खाया होगा. केवल एक मां ही ऐसा सोच सकती है."
हुआ ये था कि ‘दिल पे मत ले यार’, मुंबई के कोलीवाडा लोकैलिटी के बैकड्रॉप में सेट थी. ये ईलाका खार डंडा में पड़ता है. फिल्म में इस इलाके और यहां के लोगों को लेकर एक डायलॉग रखा गया था. जो कि वहां रहने वाले लोगों को आपत्तिजनक लगा. फिल्म की रिलीज़ के दो हफ्ते बाद कुछ लोग हंसल मेहता के दफ्तर पहुंचे और अपनी आपत्ति दर्ज करवाई. साथ ही ये भी कहा कि उन्हें उनके मोहल्ले में आकर सभी लोगों से माफी मांगनी चाहिए. जब हंसल एक दोस्त को लेकर उस मोहल्ले में माफी मांगने पहुंचे, तो वहां के लोगों ने उनके साथ बदसलूकी करनी शुरू कर दी. उनके चेहरे पर स्याही पोत दी गई. उनके कपड़े फाड़ दिए गए. मनोज इसी घटना के बारे में बता रहे हैं. मगर ये घटना फिल्म की शूटिंग के दौरान नहीं, बल्कि फिल्म की रिलीज़ के दो हफ्ते बाद हुई थी.
मनोज ने इसी बातचीत में अपने दूसरे दोस्तों के साथ हुए अनबन पर भी बात की. उन्होंने कहा,
"अगर मैं गुस्से को कंट्रोल कर लेता, तो चीजों को अलग तरीके से संभाल सकता था. मैं पहले की तुलना में अब ज़्यादा बेहतर इंसान हूं. भले ही मैं अब हंसल, अनुराग कश्यप और रामगोपाल वर्मा से नहीं मिलता हूं. लेकिन मेरे मन में तीनों के लिए खूब प्यार और सम्मान है."
मनोज बाजपेयी ने राम गोपाल वर्मा के साथ ‘शूल’ और ‘सत्या’ जैसी फिल्मों में काम किया. वहीं अनुराग कश्यप ने उन्हें ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में डायरेक्ट किया. जहां तक बात रही ‘दिल पे मत ले यार’ की, तो ये फिल्म बुरी तरह पिटी. क्रिटिक्स ने भी फिल्म को पसंद नहीं किया. मगर दिक्कत ये थी कि इस फिल्म को बनाने में हंसल मेहता ने अपने पैसे लगाए थे. हंसल अपने एक इंटरव्यू में बताते हैं कि ये उनके लिए बेहद मुश्किल वक्त था. क्योंकि फिल्म पिटने की वजह से उन्हें बहुत सारा आर्थिक नुकसान हुआ. वो बैंकरप्ट हो गए. इसी समय उनकी पत्नी से अलगाव की प्रक्रिया चल रही थी. इसी समय उन्हें शराब की बुरी लत लग गई थी.
हालांकि वो समय जैसे-तैसे गुज़र गया. आज हंसल और मनोज, दोनों ही बेहतर स्पेस में हैं. हंसल मेहता ने ‘शाहिद’ और ‘अलीगढ़’ जैसी फिल्में बनाईं. इसके बाद उनकी बहुचर्चित सीरीज़ ‘स्कैम 1992- द हर्षद मेहता स्टोरी’ रिलीज़ हुई. अब इस सीरीज़ का दूसरा सीज़न भी रिलीज़ हो चुका है.
वहीं मनोज बाजपेयी इन दिनों अपने करियर की 100वीं फिल्म ‘भैया जी’ की रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे हैं. इस फिल्म को ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ वाले अपूर्व सिहं कार्की डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में मनोज के साथ सुविंदर विकी (कोहरा), जतिन गोस्वामी (द ग्रेट इंडियन मर्डर), विपिन शर्मा (गैंग्स ऑफ वासेपुर) और ज़ोया हुसैन (मुक्काबाज़) जैसे एक्टर्स नज़र आने वाले हैं. ये फिल्म 24 मई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है.
वीडियो: 'फैमिली मैन' के श्रीकांत तिवारी और 'पाताल लोक' के हाथी राम के बीच क्रॉसओवर चाहते हैं मनोज बाजपेयी