The Lallantop

मनीषा कोईराला ने बताया, 'दिल से' के बाद शाहरुख खान के साथ कभी काम क्यों नहीं किया

Dil Se में Shah Rukh Khan और Manisha Koirala ने साथ में काम किया. इसके बाद दोनों साथ नहीं दिखे. मनीषा ने इसके पीछे की वजह बताई है.

Advertisement
post-main-image
'दिल से' मणि रत्नम की पहली हिंदी फिल्म थी.

Mani Ratnam की फिल्म Dil Se को रिलीज़ हुए 26 साल पूरे हो चुके हैं. टिकट खिड़की पर कुछ खास नहीं चली. मगर इसे कल्ट क्लासिक फिल्मों में गिना जाता है. ‘दिल’ से में Shah Rukh Khan, Manisha Koirala और Preity Zinta ने लीड रोल्स किए थे. उससे पहले शाहरुख और मनीषा ‘गुड्डू’ नाम की फिल्म में काम कर चुके थे. मगर ‘दिल से’ के बाद शाहरुख और मनीषा की जोड़ी किसी फिल्म में देखने को नहीं मिली. हालिया इंटरव्यू में मनीषा से इस बारे में सवाल पूछा गया. उन्होंने कहा कि ये सवाल, तो शाहरुख खान से पूछा जाना चाहिए. क्योंकि फिल्मों की हीरोइन, हीरो लोग तय करते हैं. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

मनीषा ने टाइम्स नाव से बातचीत की. इसमें उनसे शाहरुख खान के साथ दोबारा काम न करने पर सवाल पूछा गया. जवाब में मनीषा ने कहा, 

"ये तो उन्हीं से पूछना चाहिए. हमने 'दिल से' से  पहले 'गुड्डू' नाम की फिल्म में साथ काम किया था. लेकिन इसके बारे में कोई नहीं जानता. इस इंडस्ट्री में हीरोइन नहीं, बल्कि हीरो तय करते हैं कि उन्हें किसके साथ काम करना है. ‘दिल से’ मेरी फिल्मोग्रफी की सबसे कमाल फिल्म है. मैं इसे मणि की ‘बॉम्बे’, संजय लीला भंसाली की ‘खामोशी’ और ‘हीरामंडी’ के साथ अपने बेस्ट कामों में गिनती हूं."

Advertisement

एक इंटरव्यू में मणि रत्नम ने ‘दिल से’ की बॉक्स ऑफिस पर असलफता के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था, 

“ ‘दिल से’ के दौरान मेरी हिंदी अच्छी नहीं थी. फिल्म के सीने के लिए मैं अपने एक्टर्स पर निर्भर था. अगर मैं हिंदी भाषा के ज़रिए ज़्यादा दर्शकों तक पहुंच सकता हूं, फिर हिंदी फिल्में न बनाने का कोई कारण मुझे नज़र नहीं आता. फिल्म बनाने का उद्देश्य है कि ज़्यादा से ज़्यादा दर्शकों तक सिनेमा का एक्सपीरियंस पहुंचाया जाए. हिंदी फिल्ममेकर बनना कोई महत्वकांक्षा नहीं है. आप किसी भाषा का न होकर एक फिल्ममेकर भी हो सकते हैं. 

मेरी हर फिल्म में मुझे मेरे जीवन का एक हिस्सा लगती है. लोगों का फिल्म से कनेक्ट करना ज़रूरी है. मेरे लिए फिल्ममेकिंग का प्रोसेस सिर्फ पब्लिसिटी तक सीमित नहीं है. मगर फिल्म की मार्केटिंग और प्रोजेक्शन भी अच्छे से होना बहुत जरूरी है. ख़ासकर तब, जब किसी प्रोडक्ट को बेचना उतना ही महत्वपूर्ण होता है, जितना उसे बनाना है. लेकिन मैं ये भी जानता हूं कि मैं कब गलती कर रहा हूं. जब मैं अपनी पहली हिंदी फिल्म ‘दिल से’ बना रहा था, तो मुझे यकीन था कि मैं सही कर रहा हूं. लेकिन ये नहीं चली. इसका मतलब मुझसे कोई गलती ज़रूरी हुई होगी. दिलचस्प बात तो ये है कि लोग 'दिल से' को मेरे अच्छे कामों में गिनते हैं."

'दिल से' में शाहरुख खान-मनीषा कोईराला के साथ प्रीति ज़िंटा, रघुबीर यादव, पियूष मिश्रा और मीता वशिष्ट जैसे एक्टर्स ने काम किया था. भले ही ये फिल्म उस समय फ्लॉप रही हो. मगर अब लोग इसे शाहरुख और मणि रत्नम दोनों के ही करियर की सबसे अच्छी फिल्मों में गिनते हैं. फिल्म को उसके गानों के लिए खास तौर पर याद रखा जाता है. ‘छैंय्या छैंय्या’ इसी फिल्म का गाना था. 

Advertisement

वीडियो: शिल्पा शिरोडकर को मलाइका अरोड़ा से पहले 'दिल से' के गाने 'छैया-छैया' के लिए अप्रोच किया गया था

Advertisement