पिछले कुछ दिनों से Mamta Kulkarni खूब चर्चा में हैं. बीते दिनों प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में उन्हें किन्नर अखाड़े का महामंडलेश्वर बनाया गया था. जिसके बाद उनकी कई तस्वीरें सामने आई थीं. फिर खबर आई कि उन्हें महामंडलेश्वर वाले पद से हटा दिया गया है. इसी बीच ममता कुलकर्णी ने कुछ इंटरव्यूज़ भी दिए. जिसमें उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों और अपने खिलाफ हो रही बातों का जवाब दिया. उन्होंने अपनी टॉपलेस फोटोशूट कॉन्ट्रोवर्सी और महामंडलेश्वर बनने के लिए पैसे खिलाने वाली बातों पर भी चर्चा की.
महामंडलेश्वर बनने के लिए ममता कुलकर्णी ने 10 करोड़ रुपये दिए?
Mamta Kulkarni ने टॉपलेस फोटोशूट पर बात की, Shahrukh Khan, Salman Khan की Karan Arjun का किस्सा सुनाया.

ममता कुलकर्णी अपनी फिल्मों से ज़्यादा अपने विवादों की वजह से चर्चा में रहीं. पहले एक मैगज़ीन के लिए उन्होंने टॉपलेस फोटोशूट करवाया. जिसके लिए उन्हें खूब ट्रोलिंग सहनी पड़ी.बाद में जुर्माना भी भरना पड़ा. फिर उनका नाम ड्रग माफिया से भी जोड़ा गया. अब हाल ही में ममता इंडिया टीवी के शो 'आप की अदालत' पर पहुंची थीं. जहां उन्होंने अपनी ज़िंदगी से जुड़ी बातें कीं. उन्होंने ये भी कहा कि अब वो फिल्मों में कभी वापस नहीं आना चाहतीं.
ममता से उनके टॉप-लेस फोटो शूट पर बात की तो उन्होंने कहा,
''उस वक्त मैं नौवीं कक्षा में पढ़ती थी.''
ममता ने इसी इंटरव्यू में बताया कि स्टारडस मैगज़ीन वालों ने उन्हें उस वक्त एक्ट्रेस Demi Moor की तस्वीर दिखाई थी. जिसमें उन्हें कोई आपत्ति नहीं लगी. ममता ने ये भी कहा कि उनकी बहुत सी बातों पर लोगों को विश्वास नहीं होता था.
ममता कुलकर्णी पर ये भी आरोप लगे कि वो 10 करोड़ रुपये देकर किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर बनी थीं. जब उनसे ये सवाल किया गया तो ममता बोलीं,
'' मेरे पास 10 करोड़ क्या एक करोड़ भी नहीं हैं. मेरे सारे बैंक अकाउंट सरकार ने सीज़ किए हुए हैं. आपको मालूम भी नहीं मैं कैसे जी रही हूं. मैंने बहुत त्याग किया है. मेरे पास पैसे नहीं हैं. मैंने तो 2 लाख रुपये भी उधार लेकर गुरु दान किया था.''
ममता कुलकर्णी ने कहा कि उन्होंने संकल्प लिया था कि जब तक उन पर केस खत्म नहीं होगा तब तक वो इंडिया वापिस नहीं आएंगी.ममता ने इसी इंटरव्यू में ये भी कहा कि उन्होंने तीन-तीन महीने तक खाना नहीं खाया वो सिर्फ तपस्या करती रही थीं. इसके अलावा भी ममता कुलकर्णी ने शाहरुख-सलमान के साथ की गई फिल्म 'करण अर्जुन' का किस्सा सुनाया. रेखा और श्रीदेवी पर दिए गए बयानों को लेकर भी बात की.
वीडियो: किन्नर अखाड़ा ने ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर पद से हटाया, लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी पर भी एक्शन