The Lallantop

आर्यन खान की पहली वेब सीरीज़ में होंगे 'किल' वाले लक्ष्य-राघव

Kill में Lakshya और Raghav Juyal ने जो किया Stardom में उसके बिल्कुल अपोज़िट किरदार निभाया है.

Advertisement
post-main-image
किल मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर ज़्यादा कमाई तो नहीं की. मगर इसके क्रिटिकली खूब पसंद किया गया.

Lakshya और Raghav Juyal. बीते दिनों इन दोनों एक्टर्स का नाम भयंकर चर्चा में रहा. वजह थी उनकी फिल्म Kill. इतनी हिंसक कि देखकर लोगों ने इसे इंडिया की मोस्ट वॉइलेंट फिल्म का दर्जा दे दिया. इसके एक-एक सीन और एक्शन पर लोगों ने घंटों बात की. ताज़ा अपडेट ये है कि राघव और लक्ष्य एक बार फिर से साथ दिखने वाले हैं. वो भी Shahrukh Khan के बेटे Aryan Khan की पहली सीरीज़ Stardom  में.

Advertisement

पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक लक्ष्य और राघव ने एक दूसरे प्रोजेक्ट को साथ में साइन किया है. ये आर्यन खान के डायरेक्शन में बन रही उनकी पहली वेब सीरीज़ 'स्टारडम' है. कमाल की बात तो ये है कि 'स्टारडम' में दोनों 'किल' की तरह दुश्मन नहीं बल्कि दोस्त बनेंगे.

'स्टारडम' में शाहरुख खान और रणवीर सिंह का कैमियो भी होगा. हम उम्मीद कर सकते हैं कि लक्ष्य और राघव, शाहरुख के साथ स्क्रीन शेयर करते नज़र आएंगे. वैसे अभी तो दोनों के किरदारों को लेकर बहुत ज़्यादा डीटेल्स बाहर नहीं आई है. मगर 'किल' के बाद ये तो तय है कि लक्ष्य एक प्रॉमिसिंग एक्शन हीरो की तरह उभरते नज़र आ रहे हैं. उधर राघव जुयाल ने डांसर और एंकर की अपनी इमेज को तोड़ते हुए एक नए एक्टर के तौर पर खुद को साबित किया है.

Advertisement

अब थोड़ी सी 'स्टारडम' सीरीज़ की बात करें तो इसे इंडस्ट्री के बैकड्रॉप को दिखाया जाएगा. माने फिल्मी पर्दे के पीछे की जो दुनिया होती है उसमें क्या कुछ घटता है, इसी को दिखाया जाएगा. सीरीज़ को कई बार री-शूट किया गया है. खबर है कि लास्ट महीने ही इसकी शूटिंग खत्म हुई है. अब इसके पोस्ट-प्रोडक्शन पर काम शुरू हुआ है. 'स्टारडम' कुछ लोगों की कहानी है जो इंडस्ट्री में नाम बनाने और पहचान बनाने के लिए स्ट्रगल कर रहे हैं.

आर्यन ना सिर्फ इस सीरीज़ को डायरेक्ट कर रहे हैं बल्कि उन्होंने बिलाल सिद्दिकी के साथ मिलकर इस शो की राइटिंग भी की है. बिलाल इससे पहले इमरान हाशमी की 'बार्ड ऑफ ब्लड' को लिख चुके हैं. स्टारडम को गौरी खान प्रोड्यूस कर रही हैं. शो रेड चिलीज़ के बैनल तले बनाया जा रहा है. इसकी रिलीज़ को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है.

वीडियो: एक्शन से भरपूर फिल्म 'किल' का रिव्यू जान लीजिए

Advertisement

Advertisement