The Lallantop

कुब्रा सैत ने बताया, नवाज़ को छेड़ने के लिए कहती थीं- 'चल ना सेक्स सीन करते हैं'

'सेक्रेड गेम्स' में गणेश गायतोंड और कुक्कू की लव स्टोरी सबसे प्यारी चीज़ थी. कुब्रा ने बताया कि एक इंटीमेट सीन शूट करने के बाद बुरी तरह रोई थीं.

Advertisement
post-main-image
'सेक्रेड गेम्स' के दो सीन में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और कुब्रा सैत.

Sacred Games में Kubbra Sait ने 'कुक्कू' का किरदार निभाया था. ये उनकी ब्रेक आउट परफॉर्मेंस थी. गोलियों और गालियों से भरी इस सीरीज़ में गायतोंडे और कुक्कू की केमिस्ट्री सबसे प्यारी चीज़ थी. हालिया इंटरव्यू में कुब्रा ने इस सीरीज़ की शूटिंग के बारे में बात की है. उन्होंने बताया कि Nawazuddin Siddiqui के साथ उनके इंटीमेट सीन्स की शूटिंग कैसे हुई थी. कुब्रा ने ये भी बताया कि वो नवाज़ को सेट पर छेड़ने के लिए सेक्स सीन शूट करने की बात कहती रहती थीं. जिससे नवाज़ लजा जाते थे.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

कुब्रा सैत ने बॉलीवुड हंगामा के साथ बातचीत की. यहां उन्होंने नेटफ्लिक्स सीरीज़ 'सेक्रेड गेम्स' की मेकिंग पर बात की. इस सीरीज़ में कुब्रा ने कुक्कू नाम की ट्रांसवुमन का रोल किया था. जिसकी तारीफ हुई थी. मगर एक सीन था, जिस पर खूब पर तब भी खूब बात हुई थी. और आज भी होती है. गणेश गायतोंडे और कुक्कू के बीच फिल्माया गया सेक्स सीन. इस सीन के बारे में कुब्रा ने बताया-

''वो सीन पहले दिन शूट किया गया था. पहले दिन का आखिरी शॉट. मुझे बस जाकर वो सीन पूरा करना था. मुझे याद है उस सीन को करने में हमें सात टेक लगे थे. और बहुत टाइम लगा था. फाइनली जब वो सीन पूरा हुआ, तो मैं वहीं ज़मीन पर बैठ गई. मुझसे उठा ही नहीं जा रहा था. मैं थकी हुई थी और बुरी तरह रो रही थी. नवाज़ और AK (अनुराग कश्यप) ने रोते हुए मुझे उठाया और गले लगा लिया. तभी मुझे हल्की सी कट की आवाज़ आई.''

Advertisement
kubbra sait, nawazuddin siddiqui, sacred games,
‘सेक्रेड गेम्स’ के एक सीन में नवाज़ और कुब्रा.

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के साथ काम करने के अनुभव पर बात करते हुए कुब्रा ने कहा-

''मुझे बहुत प्यार है उनसे. वो खूबसूरत इंसान और कमाल के को-एक्टर हैं. मगर वो बहुत शर्मिले हैं. और एक साथ हमारे जो सीन्स थे, वो बहुत क्रेज़ी थे. तो उनसे पकड़-पकड़ के सीन करवाना पड़ता था. मैं जाकर उनके गाल पर किस करती औऱ कहती- 'चल ना सेक्स सीन करते हैं'. वो मेरा काम था, जिसके लिए मुझे वैसा माहौल बनाने की ज़रूरत थी.''  

कुब्रा सैत ने अपने करियर की शुरुआत सलमान खान की फिल्म 'रेडी' से शुरू की थी. आगे उन्होंने 'सुल्तान', 'गली बॉय' और 'जवानी जानेमन' और 'डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे' जैसी फिल्मों में काम किया. मगर कुब्रा को पॉपुलैरिटी वेब शोज़ ने दी. 'सेक्रेड गेम्स' के बाद कुब्रा ने 'TVF ट्रिप्लिंग', 'इल्लीगल' और 'फर्ज़ी' जैसे शोज़ में काम किया. आने वाले दिनों में वो एमेज़ॉन प्राइम सीरीज़ 'शहर लखोट' (Shehar Lakhot) और डिज़्नी+हॉटस्टार की 'द गुड वाइफ' जैसे शोज़ में दिखाई देने वाली हैं 

Advertisement

वीडियो: सलमान खान के साथ काम करने पर बोलीं कुब्रा सैत, पूरी टीम को साथ लेकर चलते हैं, खाते भी सबके साथ हैं

Advertisement